Weekend Marriage Trend
Weekend marriage trend

Summary: वर्किंग कपल्स में क्यों बढ़ रहा है वीकेंड मैरिज का ट्रेंड? जानें फायदे और नुकसान

बिजी लाइफस्टाइल और पर्सनल स्पेस की चाह में कपल्स वीकेंड मैरिज का ट्रेंड अपना रहे हैं। हालांकि ये ट्रेंड रिश्तों में ताजगी लाता है, लेकिन इमोशनल दूरी और अकेलेपन जैसे जोखिम भी साथ लाता है।

Weekend Marriage Trend: आजकल के ज्यादातर कपल्स वर्किंग हो गए हैं, वे अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त हो गए हैं कि इसकी वजह से उन्हें एक-दूसरे के लिए समय ही नहीं मिलता है। इसी वजह से उनके बीच वीकेंड मैरिज का ट्रेंड काफी जोरों पर है। यह मेट्रो शहरों में काफी ज्यादा चलन में है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये वीकेंड मैरिज क्या है? और क्यों कपल इसे अपना रहे हैं। आइए आपको वीकेंड मैरिज के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Weekend Marriage Trend
What is weekend marriage

वीकेंड मैरिज ऐसा मैरिज होता है जिसमें कपल को ऐसा महसूस होता है कि वो शादीशुदा होते हुए भी अपनी ‘सिंगल’ लाइफ जी पा रहे हैं। वे बिना किसी रोक-टोक के अपने दोस्तों से मिल सकते हैं, अपने सभी शौक को पूरा कर सकते हैं और अपने पार्टनर की मौजूदगी के बिना भी खुश रह सकते हैं। इस रिश्ते में वीकडेज में कपल अपनी मर्जी की सभी चीजें कर सकते हैं, यहाँ तक कि पार्टनर को घर पर अकेले छोड़ कर खुद भी घूमने जा सकते हैं, लेकिन उन्हें वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताना होता है।

Career reasons
Career reasons

आज के समय में महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने करियर पर ध्यान देना पसंद करते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि शादी उनके करियर में रुकावट बने या इसकी वजह से वे अपने करियर में पीछे रह जाएँ। इसी वजह से जब उन्हें एक ही शहर में नौकरी नहीं मिलती है तो वे अलग-अलग शहरों में भी नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते हैं और वीकेंड पर एकदूसरे से मिलते हैं। 

personal space
For personal space

आजकल लोगों को लगता है कि शादी के बाद उनकी पर्सनल स्पेस खत्म हो जाती है, इसलिए भी वे अपने पार्टनर से दूर रहना पसंद करते हैं और वीकेंड पर साथ  घूमने-फिरने में ही समय बिता कर अपने-अपने काम में लग जाते हैं।

कपल्स को ऐसा लगता है कि जब वे साथ में ज्यादा समय बिताते हैं तो उनके बीच ज्यादा लड़ाई झगड़े होते हैं। इसी वजह से वे वीकेंड मैरिज का ट्रेंड अपना रहे हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि जब वे केवल वीकेंड पर मिलेंगे तो उनके बीच ज्यादा प्यार होगा और उन्हें एकदूसरे के साथ स्पेशल फील होगा। 

disadvantages of weekend marriage
What are the disadvantages of weekend marriage?

भले ही कपल्स को लग रहा हो कि वीकेंड मैरिज उनके लिए अच्छा है, लेकिन वीकेंड मैरिज के कारण शादीशुदा रिश्ते कमजोर पड़ रहे हैं, उन्हें अपने पार्टनर की अहमियत नहीं पता चल रही है। वीकेंड मैरिज के ये कुछ नुकसान है, जिसपर हर कपल को जरूर ध्यान देना चाहिए।

  • वीकेंड मैरिज में रहने के कारण कपल्स के बीच इमोशनल डिस्टेंस बढ़ सकता है।
  • वीकेंड मैरिज में बच्चे की प्लानिंग करने में दिक्कत आती है और बच्चा हो जाने के बाद बच्चे की परवरिश भी मुश्किल हो जाती है।
  • वीकेंड मैरिज में कुछ समय के बाद अकेलापन महसूस होने लगता है।
  • एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खतरा बढ़ जाता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...