A couple in ethnic dress, girl in beige colour kurti dupatta, man in brown kurta and black jacket; girl in pink sharara
ara Arjun BREAKS Silence On 20-Year Age With Ranveer Singh In Dhurandhar

Summary: सोशल मीडिया से दूरी ने प्रभावित नहीं किया सारा अर्जुन को

फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ उम्र के अंतर को लेकर हुई बहस पर सारा अर्जुन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से दूर रहने के कारण ट्रोलिंग का उन पर कोई असर नहीं पड़ा।

Sara Arjun Break Silence: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई थी। फिल्म का पहला लुक टीजर सामने आते ही रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच लगभग 20 साल के उम्र के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई थी। अब इस पूरे मामले पर सारा अर्जुन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक बातचीत में सारा अर्जुन ने बताया कि फिल्म की रिलीज से पहले वह सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर थीं, इसलिए उम्र के अंतर को लेकर चल रही चर्चा और ट्रोलिंग उन तक पहुंच ही नहीं पाईं।

हाल ही में NDTV से बातचीत के दौरान सारा अर्जुन ने बताया कि फिल्म के रिलीज होने से पहले वह सोशल मीडिया से लगभग पूरी तरह दूरी बनाए हुए थीं। ऐसे में रणवीर सिंह के साथ उनके उम्र के अंतर को लेकर जो चर्चा या निगेटिव कमेंट्स हो रहे थे, वे उनसे दूर थीं। सारा का कहना है कि सोशल मीडिया पर हर व्यक्ति की अपनी सोच और नजरिया होता है, जिसे जरूरत से ज्यादा तवज्जो देना सही नहीं है। उनका मानना है कि हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है और वह खुद “जियो और जीने दो” के सिद्धांत पर भरोसा करती हैं। 

सारा ने यह भी शेयर किया कि स्क्रिप्ट और अपने रोल को लेकर उनके मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं था। उन्हें शुरू से पता था कि फिल्म में जो कुछ भी दिखाया गया है, वह कहानी की मांग के अनुसार है। इसी वजह से उन्होंने बाहर चल रही बातों या चर्चा को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उनके लिए सबसे अहम यह था कि वह अपने काम को पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ पर्दे पर उतारें।

सोशल मीडिया को लेकर सारा अर्जुन का नजरिया बाकी लोगों से थोड़ा अलग है। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई एक बोर्डिंग स्कूल में हुई, जहां मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत सीमित था। इसी कारण उन्हें शुरू से ही सोशल मीडिया की लत नहीं लगी। स्कूल खत्म होने के बाद भी उनका समय इतना व्यस्त रहा कि ये प्लेटफॉर्म कभी उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा नहीं बन पाए।

फिल्म ‘धुरंधर’ में सारा अर्जुन यालिना जमाली के किरदार में हैं। यालिना एक पाकिस्तानी नेता जमील जमाली (राकेश बेदी) की बेटी है। फिल्म की कहानी के अनुसार रणवीर सिंह का किरदार एक सोची-समझी योजना के तहत यालिना को अपने प्यार में फंसाता है, और आगे चलकर दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच जाता है। यह किरदार निभाना सारा के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार को मजबूती के साथ पर्दे पर उतारा।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...