Actress Pooja Hegde posing in an orange dress during an indoor photoshoot.
Actor Pooja Hegde shared that she experienced inappropriate behaviour from a male co-star during the early days of her film career.

Summary: पूजा हेगड़े का साहसिक खुलासा: गलत हरकत पर थप्पड़, फिर दोबारा नहीं किया साथ काम

पूजा हेगड़े ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में एक पैन-इंडिया फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मेल को-स्टार ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था।

Pooja Hegde Slap Male Star: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में एक मेल को-स्टार की ओर से अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पूजा ने याद किया कि जब उन्हें करियर की शुरुआत में एक बिग-बजट पैन-इंडिया फिल्म मिली थी, तो वह बेहद खुश थीं। किसी बड़े स्टार हीरो के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि जैसा था।

पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के दौरान हुआ था यह चौंकाने वाला वाकया

उन्होंने कहा, “जब मुझे वह फिल्म मिली थी, तो मैं बहुत उत्साहित थी। यह मेरे लिए बड़ा मौका था और इससे मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा था।” लेकिन शूटिंग के दौरान हुई एक अप्रत्याशित घटना ने उनकी यह खुशी जल्दी ही बेचैनी में बदल दी। पूजा के मुताबिक, फिल्म के मेल लीड ने बिना इजाजत उनके कैरावैन में प्रवेश किया और उनके साथ गलत तरीके से पेश आने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले, एक बड़े पैन-इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के दौरान, एक स्टार हीरो बिना अनुमति मेरे कैरावैन में आया और उसने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।”

pooja Hegde posing in a golden outfit, looking over her shoulder under warm lighting.
Pooja stated that the male co-star came into her caravan without permission and acted in an inappropriate manner.

पूजा ने स्वीकार किया कि यह घटना उन्हें भीतर तक झकझोर गई थी और वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थीं। उन्होंने कहा, “मैं बेहद असहज महसूस कर रही थी। उस समय मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं।” उन्होंने यह भी बताया कि यह सब उस दौर में हुआ, जब वह इंडस्ट्री में नई थीं और ऐसे हालातों से निपटना नहीं जानती थीं।

अभिनेता का नाम उजागर नहीं किया

हालांकि आरोप की गंभीरता के बावजूद पूजा ने उस अभिनेता की पहचान उजागर नहीं की। इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अनाम स्टार कौन हो सकता है। वहीं, कई लोग पूजा की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने इस अनुभव के बारे में खुलकर बात की।

गलत व्यवहार पर दिया कड़ा जवाब

पूजा ने आगे बताया कि उन्होंने उस गलत व्यवहार का तुरंत कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैंने उसी वक्त उसे थप्पड़ मार दिया। उस घटना के बाद उसने फिर कभी मेरे साथ काम नहीं किया।”
उनके मुताबिक, टकराव के बाद वह अभिनेता तुरंत कैरावैन से बाहर चला गया।

Actor Pooja Hegde posing in a stylish ethnic outfit at a public event.
Pooja Hegde recalls slapping a star actor for crossing boundaries, saying he entered her caravan without consent and behaved inappropriately.

इसके बाद पूजा ने फिल्म के मेकर्स को साफ तौर पर बता दिया कि वह उस को-स्टार के साथ आगे स्क्रीन शेयर नहीं करेंगी। नतीजतन, फिल्म में उनके बचे हुए हिस्सों की शूटिंग बॉडी डबल की मदद से पूरी की गई। पूजा ने कहा, “मैंने तय कर लिया था कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगी।”

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं पूजा हेगड़े

वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े इस समय फिल्म जना नायकन से जुड़ी हुई हैं, जिसमें उनके साथ थलापति विजय नजर आएंगे। इस फिल्म को विजय की आखिरी फिल्म के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है, क्योंकि इसके बाद वे एक्टिंग से दूरी बनाने वाले हैं। फिल्म पहले संक्रांति पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है और नई तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...