Step By Step Highlighted Inner Corner Eye Makeup
Step By Step Highlighted Inner Corner Eye Makeup

Overview: बहुत आसान, डिटेल्ड स्टेप-बाय-स्टेप गाइड – बिल्कुल नए लोगों के लिए

यह हाइलाइटेड इनर कॉर्नर आई मेकअप लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो रोज़ाना या हल्का-सा पार्टी मेकअप करना चाहते हैं। कम प्रोडक्ट्स, आसान स्टेप्स और सॉफ्ट टेक्निक — यही इसकी खूबी है। थोड़ा अभ्यास करें और खुद पर भरोसा रखें, बहुत जल्दी आप खुद को आई मेकअप करते हुए कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी।

Step By Step Highlighter Inner Corner Eye Makeup: आई मेकअप सीखना शुरू में थोड़ा मुश्किल लग सकता है, खासकर तब जब ब्रश, शैडो और टेक्निक समझ में न आए। लेकिन भरोसा रखिए, सही तरीके से और आराम-आराम से किया जाए तो यह बेहद आसान और मज़ेदार हो जाता है। यह हाइलाइटेड इनर कॉर्नर आई मेकअप ट्यूटोरियल खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो एकदम शुरुआती हैं। इसमें हर स्टेप को धीरे-धीरे, साफ शब्दों में समझाया गया है ताकि आप बिना किसी डर के खुद से यह लुक बना सकें। इस लुक से आंखें तुरंत ब्राइट, फ्रेश और खूबसूरत दिखती हैं — चाहे आपकी आंखें छोटी हों या बड़ी।

स्टेप 1:साफ और नेचुरल पलकों से शुरुआत

Bare Eyelids
Bare Eyelids

तकनीक :

आई मेकअप शुरू करने से पहले पलकों का साफ होना बहुत जरूरी है। अगर पलकों पर तेल, क्रीम या धूल होगी तो मेकअप फिसल सकता है और टिकेगा नहीं। हल्के फेस वॉश से चेहरा धोकर आंखों को अच्छे से सुखा लें। ध्यान रखें कि पलकों पर कोई भी मॉइस्चर या ग्रीस बाकी न रहे।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

माइल्ड फेस वॉश

साफ, सॉफ्ट तौलिया

जरूरत हो तो कॉटन पैड

स्टेप 2 : स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग बेस

Eye Primer
Eye Primer

तकनीक :

आई प्राइमर मेकअप की नींव होता है। इससे पलकों का कलर एक-सा दिखता है और आईशैडो स्मूद लगता है। मटर के दाने जितना प्राइमर लें और आंख की पूरी पलक पर हल्के-हल्के थपथपाएं। रगड़ें नहीं, बस धीरे से फैलाएं।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

आई प्राइमर

अनामिका उंगली (रिंग फिंगर) या छोटा सपाट ब्रश

स्टेप 3 : नेचुरल बैकग्राउंड

Base Eyeshadow
Base Eyeshadow

तकनीक :

अब पूरी पलक पर हल्का न्यूड, पीच या लाइट ब्राउन शेड लगाएं। यह बेस शैडो बाकी रंगों को अच्छे से ब्लेंड करने में मदद करता है।ब्रश को हल्का सा शैडो में डिप करें, एक्स्ट्रा पाउडर झाड़ दें और पूरी पलक पर सॉफ्ट हाथ से लगाएं।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

मैट न्यूड / पीच आईशैडो

फुला-फुला आईशैडो ब्रश

स्टेप 4 : आंखों की ब्राइटनेस

Inner Corner Highlight
Inner Corner Highlight

तकनीक :

यह इस पूरे लुक का सबसे खास स्टेप है। आंख के अंदरूनी कोने पर हल्का शिमरी शेड लगाने से आंखें खुली-खुली और फ्रेश लगती हैं। बहुत ज्यादा प्रोडक्ट न लें, बस हल्की-सी चमक काफी होती है।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

शैम्पेन / मोती रंग / हल्का सुनहरा शिमरी आईशैडो

छोटा पेंसिल ब्रश या उंगली की नोक

स्टेप 5: सॉफ्ट और नेचुरल फिनिश

Soft Blending
Soft Blending

तकनीक :

अब इनर कॉर्नर शैडो और बेस शैडो को आपस में हल्के हाथ से ब्लेंड करें। ब्रश को गोल-गोल घुमाते हुए चलाएं ताकि कोई हार्श लाइन न दिखे और लुक एकदम स्मूद लगे।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

साफ ब्लेंडिंग ब्रश

कोई नया प्रोडक्ट नहीं

स्टेप 6 : आंखों को शेप देना

Eyeliner
Eyeliner

तकनीक :

अब ऊपरी लैश लाइन के पास पतली-सी लाइन बनाएं। शुरुआत में बहुत मोटी लाइन न बनाएं ।अगर हाथ कांपता है तो पहले छोटे-छोटे डॉट बनाएं और फिर उन्हें जोड़ लें।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

काला या भूरा आईलाइनर

स्टेप 7 : आंखों को ओपन लुक दें

Mascara
Mascara

तकनीक :

मस्कारा लगाने से आंखों में जान आ जाती है। लैशेज़ की जड़ों से ऊपर की तरफ हल्के हाथ से मस्कारा लगाएं। चाहें तो दूसरा कोट भी लगा सकती हैं, लेकिन सूखने के बाद।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

लंबाई बढ़ाने वाला मस्कारा

मस्कारा ब्रश

स्टेप 8 : ब्राइट और फ्रेश आंखें

Final Look
Final Look

तकनीक :

अब शीशे में देखकर चेक करें। अगर कहीं ज्यादा शैडो लग गया हो तो हल्का ब्लेंड करें।
इनर कॉर्नर की चमक साफ दिखनी चाहिए, लेकिन ओवर नहीं लगनी चाहिए।

प्रोडक्ट्स और टूल्स:

कोई नया प्रोडक्ट नहीं

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...