Rasha Thadani Singing Debut
Rasha Thadani Singing Debut

Overview: पहले ही प्रोजेक्ट में आवाज़ का जादू, सोशल मीडिया पर राशा को मिल रही जमकर तारीफ

फिल्म ‘लाइकी लाइका’ के गाने ‘छाप तिलक’ से राशा थडानी ने अपने सिंगिंग डेब्यू से शानदार छाप छोड़ी है। उनकी आवाज़, भावनात्मक पकड़ और लोगों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि यह सिर्फ शुरुआत है। सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफें एक बात साफ कहती हैं—राशा थडानी ने आते ही माहौल गर्म कर दिया है।

Rasha Thadani Singing Debut: बॉलीवुड में जब भी किसी स्टार किड का डेब्यू होता है, लोगों की उम्मीदें अपने आप बढ़ जाती हैं। लेकिन इस बार चर्चा किसी फिल्मी रोल की नहीं, बल्कि आवाज़ की है। अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘लाइकी लाइका’ के गाने ‘छाप तिलक’ से अपना सिंगिंग डेब्यू किया है। गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, उसने सबको हैरान कर दिया। कई लोगों ने तो साफ शब्दों में कह दिया—“ये लड़की फायर है!”

‘लाइकी लाइका’ से म्यूज़िक की दुनिया में एंट्री

फिल्म ‘लाइकी लाइका’ के जरिए राशा थडानी ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपने कदम रखे हैं। यह डेब्यू सिर्फ औपचारिक नहीं लगता, बल्कि इसमें तैयारी और आत्मविश्वास साफ झलकता है। गाने में राशा की आवाज़ कहानी के मूड के साथ पूरी तरह मेल खाती है, जिससे यह एहसास होता है कि उन्होंने इस मौके को हल्के में नहीं लिया।

‘छाप तिलक’ में दिखी आवाज़ की गहराई और सुकून

क्लासिक और सूफियाना टच वाले गाने ‘छाप तिलक’ को गाना आसान नहीं होता, क्योंकि इसमें भावनाओं और सुरों का सही संतुलन जरूरी होता है। राशा ने इस चुनौती को बखूबी निभाया है। उनकी आवाज़ में ठहराव, नज़ाकत और सच्चाई महसूस होती है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है। यही वजह है कि श्रोता इस गाने से तुरंत जुड़ते चले गए।

सोशल मीडिया रिएक्शन

गाना सामने आते ही इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कोई लिख रहा है—“इतनी यंग उम्र में इतनी सोलफुल आवाज़”, तो कोई कह रहा है—“ये फायर है”। यूज़र्स को न सिर्फ राशा की आवाज़ पसंद आ रही है, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस और सादगी भी खूब सराही जा रही है।

स्टार किड टैग से आगे निकलता टैलेंट

अक्सर स्टार किड्स को लेकर यह सवाल उठता है कि क्या वे टैलेंट के दम पर आगे बढ़ेंगे या सिर्फ नाम के सहारे। राशा थडानी के सिंगिंग डेब्यू ने इस बहस को काफी हद तक शांत कर दिया है। फैन्स मानते हैं कि अगर किसी की पहली कोशिश ही इतनी प्रभावशाली हो, तो उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

रवीना टंडन का सपोर्ट और आगे की उम्मीदें

रवीना टंडन हमेशा से अपनी बेटी के हर कदम पर साथ खड़ी रही हैं। राशा का यह म्यूज़िकल डेब्यू भी उसी मजबूत सपोर्ट सिस्टम का नतीजा माना जा रहा है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर राशा इसी तरह अलग-अलग स्टाइल्स में काम करती रहीं, तो म्यूज़िक की दुनिया में उनका भविष्य काफ़ी उज्ज्वल हो सकता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...