Foreplay Tips
What is foreplay and what are its benefits

Summary: फोरप्ले क्या है और इसके फायदे: जानिए पार्टनर को दीवाना बनाने के 5 तरीके

फोरप्ले सेक्स से पहले का सबसे ज़रूरी स्टेप है, जो पार्टनर्स के बीच नज़दीकियां बढ़ाता है और ऑर्गेज़्म तक पहुंचना आसान बनाता है। सही फोरप्ले टिप्स अपनाकर आप अपनी सेक्स लाइफ को और रोमांचक और आनंददायक बना सकते हैं।

Foreplay Tips and its Benefits: जब भी सेक्स करने की बात आती है, तो लोगों के दिमाग में सिर्फ पेनिट्रेशन का ही ध्यान आता है। लोगों को ऐसा लगता है कि सेक्स यानी पेनिट्रेशन, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, सेक्स से पहले फोरप्ले सबसे ज्यादा जरूरी है। फोरप्ले से ही सेक्स के दौरान महिलाओं के लिए ऑर्गेज्म तक पहुंचना आसान होता है। इसलिए कपल्स को फोरप्ले पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं फोरप्ले क्या होता है और क्या है इसके फायदे और किन 5 तरीकों से आप पार्टनर को दीवाना बना सकते हैं।

Foreplay Tips
What is foreplay and what are its benefits?

सेक्स से पहले फोरप्ले एक एपिटाइज़र की तरह होता है, जो सेक्स को आरामदायक और आनंददायक बनाता है। ये दोनों ही पार्टनर्स को उत्तेजित करने का काम करता है। सेक्स से पहले फोरप्ले के कई फायदे होते हैं। फोरप्ले से महिलाओं को खुद को लुब्रिकेट करने में आसानी होती है, साथ ही सेक्स भी लॉन्ग लास्टिंग होता है।

आजकल सेक्स टॉयज की तरह ही सेक्स गेम्स भी आने लगी हैं। इन सेक्स गेम्स से सेक्स से पहले पार्टनर का मूड बनाना आसान हो जाता है। गेम्स के बीच में आपको अपने पार्टनर की पसंद के बारे में भी पता चलता है कि उन्हें क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं।

 mood with dirty talk
Set the mood with dirty talk

डर्टी टॉक हमेशा सेक्स के आनंद को बढ़ा देती है। इसलिए आप दिल खोलकर अपने पार्टनर के साथ डर्टी टॉक्स करें, ताकि पार्टनर को भी ऐसा एहसास हो कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं। दरअसल डर्टी टॉक्स के द्वारा फोरप्ले से ऑर्गेज़्म तक की यात्रा काफी आसान हो जाती है।

Try to get closer
Try to get closer

पेनिट्रेशन से पहले आप अपने पार्टनर के करीब जाने की कोशिश करें। इसके लिए अपने पार्टनर को अलग-अलग जगहों पर छुएँ और पार्टनर को अलग-अलग तरीके से पकड़ने की कोशिश करें। ऐसा करने से पार्टनर को अच्छा तो महसूस होता ही है, साथ ही इससे सेक्स सेशन और इंटेंस बनता है। साथ ही ऐसा करने से आप एकदूसरे को छूने के दौरान एकदूसरे से बातें करते हैं, एकदूसरे के साथ खुलकर हँसते हैं, जिससे दोनों पार्टनर को खुशी महसूस होती है।

perfumed products
Use perfumed products

आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी, लेकिन सुगन्धित उत्पाद भी एक-दूसरे के करीब आने में मदद करते हैं। इसलिए आप अपने पार्टनर के साथ फोरप्ले का मजा लेने के लिए अपनी बॉडी पर परफ्यूम व डियो जरूर लगाएं, ताकि इसकी महक से आपके पार्टनर खुद को आपसे ज्यादा देर दूर ना रख पाएं।

अगर आप चाहती हैं कि आप भी अपने पार्टनर के साथ फॉरप्ले का आनंद लें तो आप सेक्सी कपड़े पहन कर अपने पार्टनर के करीब जाने की कोशिश करें। जब आपके पार्टनर आपको ऐसे हॉट अवतार में देखेंगे तो चाह पर भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और कैसे भी करके आपके करीब आने का मौका खोजेंगे।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...