how to please partner in foreplay
how to please partner in foreplay Credit: Istock

Summary: सेक्स से पहले फोरप्ले में करें ये बातें, पार्टनर खुद कहेंगे ‘और पास आओ

अक्सर कपल्स सेक्स की शुरुआत में फोरप्ले को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जबकि असली रोमांच और संतुष्टि इसी से शुरू होती है। यह वह पल है जब छुअन, नजर और एहसास सब एक साथ मिलकर रिश्ते को और गहराई देते हैं।

How to Please Partner in Foreplay: जब भी पार्टनर्स के बीच यौन संबंध की बात आती है तो अधिकतर जोड़े का ध्यान इंटरकोर्स पर केंद्रित होता है। वह फोरप्ले जैसे महत्वपूर्ण चरण को अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से उनका मजा अधूरा रह जाता है। फोरप्ले कपल्स के लिए न सिर्फ शारीरिक उत्तेजना बढ़ाने के लिए जरूरी है बल्कि यह जोड़े को एक साथ ऑर्गेज्म तक पहुंचने में भी मददगार है, खासतौर से महिलाओं के लिए।

फोरप्ले से जोड़ों को न सिर्फ शारीरिक सुख प्राप्त होता है, बल्कि वह मानसिक रूप से भी सुखी और संतुष्ट महसूस कर पाते हैं तथा अपने साथी के शरीर और भावनाओं को और अधिक समझ पाते हैं। आइए इस लेख में जानते हैं, फोरप्ले के दौरान आप अपने साथी के किन अंगों को टच करें, ताकि आपके पार्टनर को ज्यादा संतुष्टि और रोमांच महसूस हो।

सेक्स के दौरान केवल शरीर का ही नहीं बल्कि मन का भी उत्तेजित होना जरूरी है और फोरप्ले यही कार्य करता है। फोरप्ले के दौरान पार्टनर्स एक दूसरे के प्रति अधिक भावनात्मक निकटता महसूस करते हैं, जिस कारण उनके अंदर सेक्स के दौरान आनंद का अनुभव और अधिक गहरा होता है।

फोरप्ले के दौरान महिलाओं की योनि प्राकृतिक लुब्रिकेशन का स्त्राव करती है, जिससे पेनिट्रेशन दर्द मुक्त तथा सुखद होता है। सेक्स से पहले फोरप्ले जरूरी है खासतौर से महिलाओं के लिए। यह महिलाओं के अंदर उत्तेजना को बढ़ाता है, जिससे महिलाओं के लिए ऑर्गेज्म तक पहुंचना आसान बनता है।

गर्दन: आप अपने पार्टनर के गर्दन को हल्के से चूम सकते हैं या सहला सकते हैं। गर्दन पर धीरे-धीरे चूमना या सहलाना उत्तेजना को बढ़ता है।

Anal Sex-how to please partner in foreplay
Which body parts should you touch during foreplay?

कान: कान के पीछे या नीचे हल्के से चूमना चाटना या फूंक मारना पार्टनर को उत्तेजित करता है। कान एक संवेदनशील अंग है, इसका स्पर्श शरीर में हल्की गुदगुदाहट और कंपन का एहसास दिलाता है।

होंठ: फोरप्ले के सबसे जरूरी क्रिया में शामिल है अपने साथी के होठों को चूमना। पार्टनर के होठों को चूमना उनके अंदर कामुकता को बढ़ाता है। होठों को चूमने के दौरान होठों को हल्के से काटना भी कामुकता को बढ़ता है।

कमर के निचले हिस्से: कमर के निचले हिस्से पर अपने साथी को हल्का मसाज देना और चूमना उन्हें आरामदायक तथा उत्तेजित महसूस करवाता है।

जांघ: जननांगों के आसपास इनर थाई पर हाथों को फेरना तथा चूमना आपके पार्टनर के उत्तेजना को बढ़ाता है।

स्तन और निपल्स: महिलाओं के अंदर उनके स्तन और निपल्स बहुत ही संवेदनशील अंग है इनका स्पर्श या दबाना महिलाओं को उत्तेजित करता है। महिलाओं के निपल्स को होठों और जीभ से स्पर्श करना फोरप्ले का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

फोरप्ले का अर्थ केवल शारीरिक टच नहीं है, बल्कि इसमें वह बातें भी शामिल है जो आपके साथी को उत्तेजित करती हैं। फोरप्ले के दौरान आप अपने साथी से कामुक बातें करें। प्यार भरे शब्दों का प्रयोग करें। अपने पिछले अनुभव एक दूसरे से साझा करें। कुछ नए प्रयोग करें। यह सभी बातें आपके सेक्स को मजेदार तथा संतुष्टिभरा बनती है।

आपके साथी को तथा आपको फोरप्ले में मजा आए इसके लिए जरूरी है कि आप अपने शारीरिक साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।

निशा निक ने एमए हिंदी किया है और वह हिंदी क्रिएटिव राइटिंग व कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। वह कहानियों, कविताओं और लेखों के माध्यम से विचारों और भावनाओं को अभिव्यक्त करती हैं। साथ ही,पेरेंटिंग, प्रेगनेंसी और महिलाओं से जुड़े मुद्दों...