इन 5 तरीकों से मनाएं अपने रूठे पार्टनर को
आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोमांटिक टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने रूठे पार्टनर को आसानी से मना सकते हैं।
Relationship Advice: पति-पत्नी के बीच रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है, लेकिन कभी-कभी पार्टनर की नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि पार्टनर को मनाना काफी मुश्किल हो जाता है। साथ ही साथ अगर नाराजगी ज्यादा दिन तक रहती है तो रिश्ते के लिए यह बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है, समय के साथ इस नाराजगी को कम करने में काफी परेशानी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोमांटिक टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने रूठे पार्टनर को आसानी से मना सकते हैं।
Also read: तकरार बढ़ाती है प्यार की मिठास
Relationship Advice-पार्टनर से प्यार से बात करें

जब आप दोनों के बीच लड़ाई हो जाए और आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाए तो आप उसे मनाने के लिए सबसे पहले तो प्यार से बात करें और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश करें। अगर आप इस समय भी अपने पार्टनर से लड़ाई ही करने की कोशिश करेंगे तो उनकी नाराजगी कभी भी दूर नहीं होगी।
पार्टनर को आई लव यू कहें

जब किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच लड़ाई हो जाए और आपका पार्टनर आपसे नाराज होकर मुंह फुला कर बैठ जाए तो आप उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उनके करीब जाकर उन्हें आई लव यू जरूर कहें और उनसे अपनी गलती के लिए माफ़ी जरूर मांगे, ताकि आपके बीच का प्यार कम होने के बजाए और ज्यादा गहरा हो।
पार्टनर के लिए गिफ्ट लेकर आएं

किसी कारण से आपने अगर अपने पार्टनर को नाराज कर दिया है तो आप उन्हें मनाने के लिए उनके लिए प्यारा सा गिफ्ट लेकर आएं और बड़े प्यार से उन्हें दें। आपकी इस प्यारी सी कोशिश से पार्टनर की नाराजगी तुरंत दूर हो जाएगी और उनका गुस्सा भी शांत हो जाएगा। इसके लिए आप उन्हें फ्लावर व चॉकलेट के अलावा भी उनकी पसंद की चीजें दे सकते हैं।
पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जाएँ

जब आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाए तो उसे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे शॉपिंग पर लेकर जाएँ और उसे कहें कि वह अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकती है। ऐसा करने आपके पार्टनर की नाराजगी दूर तो होगी ही, साथ ही आप दोनों भी एकदूसरे के साथ प्यार भरा रोमांटिक समय बिता पाएंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि जब पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जाएँ, तो उन्हें जल्दी शॉपिंग करने के लिए ना कहें और ना ही शॉपिंग के दौरान उन्हें अपनी बातों से नाराज करने की कोशिश करें। अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी और आपको फिर से और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
सोते समय पार्टनर से रोमांटिक बातें करें

अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है और आप उसे मनाना चाहते हैं तो रात का समय सबसे अच्छा होता है। इस समय आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करें और उनके करीब जाने की कोशिश करें। ऐसा करने से पार्टनर की सारी नाराजगी दूर हो जाएगी और आप दोनों फिर से एकदूसरे के साथ प्यार से रहेंगे।
