second potato relationship
second potato relationship

इन 5 तरीकों से मनाएं अपने रूठे पार्टनर को

आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोमांटिक टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने रूठे पार्टनर को आसानी से मना सकते हैं।

Relationship Advice: पति-पत्नी के बीच रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है, लेकिन कभी-कभी पार्टनर की नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि पार्टनर को मनाना काफी मुश्किल हो जाता है। साथ ही साथ अगर नाराजगी ज्यादा दिन तक रहती है तो रिश्ते के लिए यह बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है, समय के साथ इस नाराजगी को कम करने में काफी परेशानी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोमांटिक टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने रूठे पार्टनर को आसानी से मना सकते हैं।

Also read: तकरार बढ़ाती है प्यार की मिठास

Relationship Advice
Talk to your partner lovingly

जब आप दोनों के बीच लड़ाई हो जाए और आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाए तो आप उसे मनाने के लिए सबसे पहले तो प्यार से बात करें और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश करें। अगर आप इस समय भी अपने पार्टनर से लड़ाई ही करने की कोशिश करेंगे तो उनकी नाराजगी कभी भी दूर नहीं होगी।  

Say I Miss you
Say I Miss you

जब किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच लड़ाई हो जाए और आपका पार्टनर आपसे नाराज होकर मुंह फुला कर बैठ जाए तो आप उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उनके करीब जाकर उन्हें आई लव यू जरूर कहें और उनसे अपनी गलती के लिए माफ़ी जरूर मांगे, ताकि आपके बीच का प्यार कम होने के बजाए और ज्यादा गहरा हो।

Gift Idea
Bring a gift for your partner

किसी कारण से आपने अगर अपने पार्टनर को नाराज कर दिया है तो आप उन्हें मनाने के लिए उनके लिए प्यारा सा गिफ्ट लेकर आएं और बड़े प्यार से उन्हें दें। आपकी इस प्यारी सी कोशिश से पार्टनर की नाराजगी तुरंत दूर हो जाएगी और उनका गुस्सा भी शांत हो जाएगा। इसके लिए आप उन्हें फ्लावर व चॉकलेट के अलावा भी उनकी पसंद की चीजें दे सकते हैं।

Shopping
Compliment partner’s looks

जब आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाए तो उसे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे शॉपिंग पर लेकर जाएँ और उसे कहें कि वह अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकती है। ऐसा करने आपके पार्टनर की नाराजगी दूर तो होगी ही, साथ ही आप दोनों भी एकदूसरे के साथ प्यार भरा रोमांटिक समय बिता पाएंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि जब पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जाएँ, तो उन्हें जल्दी शॉपिंग करने के लिए ना कहें और ना ही शॉपिंग के दौरान उन्हें अपनी बातों से नाराज करने की कोशिश करें। अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो आपकी सारी मेहनत  बेकार चली जाएगी और आपको फिर से और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

Romantic Talk
Talk romantically to your partner while sleeping

अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है और आप उसे मनाना चाहते हैं तो रात का समय सबसे अच्छा होता है। इस समय आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करें और उनके करीब जाने की कोशिश करें। ऐसा करने से पार्टनर की सारी नाराजगी दूर हो जाएगी और आप दोनों फिर से एकदूसरे के साथ प्यार से रहेंगे।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...