अपने पार्टनर को हर्ट कर दिया? अब ये 7 काम ज़रूर करें: Relationship with Partner
Relationship with Partner

पार्टनर का दिल दुखाया है तो अब ऐसे मनाएं

कभी कभी हम पार्टनर से लड़ते लड़ते या गुस्से में कुछ ऐसी बात कह देते हैं जो उन्हे बुरा लग जाता हैI वो इतना ‘हर्ट’ हो जाते हैं कि अलग मुंह फुला के बैठ जाते हैंI

Relationship with Partner: रूठना मनाना, लड़ाई-झगड़े तो रिश्तों में चलते ही रहते हैं I लड़ाई-झगड़े हर रिश्ते में होते है। अपने पार्टनर के साथ तो ये आम बात होती हैI कहते हैं कि हम उन्हीं से लड़ते हैं, जिन्हे हम अपना समझते हैंI हम उन्हीं से रूठते हैं, जिन पर हमारा अधिकार होता है। कभी-कभी हम पार्टनर से लड़ते-लड़ते या गुस्से में कुछ ऐसी बात कह देते हैं, जो उन्हें बुरा लग जाता हैI वो इतना ‘हर्ट’ हो जाते हैं कि मुंह फुला के बैठ जाते हैंI हमारा पार्टनर जब हर्ट हो जाता है, तो हमारा भी दिल बैठ जाता हैI किसी काम में मन नहीं लगता हैI समझ में ही नहीं आता कि कैसे उनका मूड ठीक हो I

अगर आपने भी अपने पार्टनर को किसी बात पर हर्ट कर दिया है, तो आज ही उन्हें मनाने के लिए ये 7 तरीके ज़रूर अपनाएं, जिससे आपके रिश्तों में गलतफहमियां ना आएं।

यह भी देखे-फिल्मों वाला रोमांस चाहिए तो पति-पत्नी झगड़े के दौरान इन 5 बातों का रखें ध्यान: Happy in a Relationship

बात करने में हिचकिचाए नहीं

Relationship with Partner
Talk to your partner

हो सकता है आपका इरादा उनका दिल दुखाने का ना हो, फिर भी जाने अनजाने में आपकी बात से ठेस पहुंची हो, तो उनसे बात करें। हिचकिचाए नहीं और उन्हें समझाएं कि आपने उनका दिल दुखाने का इरादा नहीं थ।

अपने बात करने का लहजा बदलें

Relationship with Partner Tips
Change Tone

हो सकता है आपकी बात उन्हें बुरी नहीं लगी हो I बल्कि, आपके बात कहने का तरीका बुरा लगा हो, तो अपने बात करने का लहजा बदले।

कुछ इस तरह मनाएं

Relationship tips
Convince your Partner

अगर आपने उनको हर्ट किया है, तो मनाने में बिल्कुल भी देरी ना करेI वो आप ही के पार्टनर है, तो आप भी मुंह फुला के एक तरफ ना बैठ जाए बल्कि उन्हें मनाने की कोशिश करेंI

प्यार दिखाएं

Relationship advice
Show your Love

अपने पार्टनर को प्यार दिखाएं I ये भी जताएं कि आप उनकी कितनी परवाह करती हैI रोमांटिक बातें करें, उन्हें गुदगुदी करें उन्हें हँसाने की कोशिश करें I

उनकी पसंद की चीजें करें

Partner Relationship
Do his favorite thing

कभी-कभी हम अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते है कि अपने पार्टनर की पसंद नापसंद भी भूल जाते हैं I तो, आज आप इस मौके का फायदा उठाईए और उनकी पसंद की चीजें कीजिएI उनके पसंद के गिफ्ट दीजिए, उनकी पसंद की ड्रेस पहनिए। जी हां, उनके पसंद का खाना बनाकर डिनर या लंच अरेन्ज कर उन्हें इम्प्रेस कीजिए।

फूल दें, गाना गाकर सुनाएं

Love with partner
Express your love with flowers

फूल देकर प्यार का इजहार करना आपके पार्टनर को इम्प्रेस कर सकता हैI जरूरी नहीं कि लड़के ही लड़कियों को फूल देकर इज़हार करें। रूठे को मनाने का ये ट्रेडिशनल तरीका है लेकिन काफी असरदार। आप भी अपने पार्टनर को फूल देकर उनके लिए कुछ गानों के बोल गाकर उन्हें स्पेशल फ़ील करा सकती है I इससे आपके रिश्ते में ताजगी और नयापन आएगा।

सॉरी बोल के बात बिगड़ने से बचाए

Relationship advice
Say sorry

बात चाहे कैसी भी हो अपने रिश्तों में अहम ना आने दे। हग करें और सॉरी बोल के बात को खत्म करने की कोशिश करें I यकीन मानिए अगर आपका पार्टनर आपको भी उतना ही प्यार करता है जितना आप करती हैं तो वो भी आपकी गलती को माफ कर देगा और जल्दी से मान भी जाएगा I

ये थे कुछ आसान से टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने रूठे पार्टनर को मना सकती हैं I