Happy in a Relationship: पति-पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। साथ ही कई उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ता है। कितना अजीब होता है न ये रिश्ता, जब दो अलग-अलग तरह के रहन-सहन और परवरिश पाने वाले लोग एक साथ-एक छत के नीचे रहते है। शादी के बाद पति-पत्नी बने ये लोग जब साथ होते हैं तो इसमें लव और बॉन्डिंग भी देखते ही बनती है लेकिन, हां इस रिलेशन में कभी-कभी लड़ाई भी होती है। अगर आप भी ऐसे कपल जो बेशक एक-दूसरे के साथ कभी-कभी लड़ते भी हैं लेकिन फिल्मों वाला रोमांस चाहते हैं तो आपको इन पांच बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि आज झगड़ा होने के बाद कल पैचअप हो तो आपको लड़ाई के दौरान जुबान से निकली हुई बातों की वजह से शर्मिंदा न होना पड़े।
परिवार के सदस्यों को बीच में न लाएं

जब भी आप दोनों के बीच में झगड़ा हो रहा है तो इस बात का ध्यान दें कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के मां-बाप या बहन भाई के बारे में न बालें। यह बहुत ही सेंसेटिव इशू होता है। किसी भी मुद्दे पर शुरू हुई लड़ाई में पारिवारिक सदस्यों को लाने पर स्थिति और खराब हो सकती है। ऐसे में एक दूसरे के साथ बात करिए लेकिन बात करने में किसी दूसरे की गुंजाईश न हो।
पुरानी बातों को न घसीटें

बहुत बार ऐसा होता है कि हमें कोई बात बुरी लगती है और कोई बात अच्छी। ऐसे में जब कभी झगड़ा होता है तो हम नए मुद्दे के साथ-साथ पुरानी बातों का भी गुस्सा निकालने लगते हैं और बात और ज्यादा बिगड़ जाती है। इसलिए नयी मुद्दे पर लड़ाई के वक्त कभी पुराने झगड़ों और बातों को न घसीटें। इससे झगड़े का टॉपिक एक अजीब सी सिचुएशन में हो जाता है। छोटी सी बात भी एक बड़ी लड़ाई का रूप ले लेती है। पुरानी बातें जब शामिल होती हैं तो बहस किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंच पाती।
गलत साबित करने की कोशिश न करें

अकसर पति-पत्नी के बीच अपने-अपने पॉइंट को सही ठहराने को लेकर झगड़ा होता है। लेकिन ऐसा न हो कि आप झगड़ने में इतने मसरुफ हो जाएं कि अपने आप खुद को सही साबित करने की जगह दूसरे को गलत साबित करने लगे। याद रखें कि रिश्ते में प्यार का बने रहना जरूरी है जिद का नहीं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आप दोनों को लग रहा है कि बात कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है तो दोनों में से कोई एक पीछे हट जाए।
तुलना करने से बचें

आपको इस बात को समझना होगा कि हर किसी के हालात और स्थिति दूसरे से अलग होती है। हो सकता है कि आपके सहेली के पति जॉली नेचर के हों और आपके पति रिजर्व, इस तरह के कम्पैरिजन को लेकर झगड़ना छोड़ दें। वहीं कई बार ऐसा होता है कि पति भी दूसरी महिलाओं के फैशन सेंस या उनकी फिटनेस की तारीफ करते हैं। यह बातें कहीं न कहीं झगड़े की वजह बनती हैं। बिना किसी दूसरे की तुलना के आप दोनों एक-दूसरे को मोटिवेट करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दूसरे को यह नहीं लगना चाहिए कि उसे किसी तरह से ह्यूमिलिएट किया जा रहा है।
वीक पॉइंट्स को न छेड़ें

बहुत बार कपल एक दूसरे पर विश्वास करके अपने वीक पॉइंट्स बता देते हैं। आप दोनों इस बात की गांठ बांध लें कि आपको बहुत विश्वास करके यह बातें बताई गई थीं। इस तरह से लड़ाई में इन बातों का जिक्र कतई न करें। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना बहुत आम बात है। आप यह बात जान लें कि लगभग हर कपल लड़ते हैं लेकिन बातचीत को बंद न करें। अपने झगड़े को बहुत लंबा न खीचें। अगर आप यह सभी चीजें करेंगे तो आप दोनों की शादी को भले ही कितने भी साल क्यों न हो जाएं आपका प्यार और फिल्मों वाला रोमांस बना रहेगा।
