इन तरीकों से पार्टनर के शक को दूर करना है आसान
यह बहुत जरूरी है कि समय से पार्टनर के शक को दूर किया जाए, ताकि रिश्तों की मिठास कम ना होI
Doubts In a Relationship : अगर कपल्स एकदूसरे को समय ना दें और उनके बीच अच्छे से बातचीत ना हो, तो वे छोटी-छोटी बातों को लेकर एकदूसरे पर शक करने लगते हैंI शक के कारण उनके बीच सिर्फ लड़ाईयां ही नहीं होती हैं, बल्कि वे एकदूसरे के साथ अपमानजनक व्यवहार भी करने लगते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि समय से पार्टनर के शक को दूर किया जाए, ताकि रिश्तों की मिठास कम ना होI
Also read: प्यार होने के बाद अक्सर इन वजहों से टूट जाता है रिश्ता: Reason of Breakup
एक ही गलती को बार-बार ना दोहराएँ

अगर आपकी किसी बात या फिर गलती के कारण पार्टनर को आप पर शक होता है, तो आप अपनी तरफ से यह कोशिश जरूर करें कि उस गलती को आप दोबारा ना दोहराएँI अगर आप बार-बार एक ही गलती करेंगी तो कभी भी आपके पार्टनर का शक दूर नहीं होगा और आपका रिश्ता अच्छा होने के बजाए दिन प्रति दिन ख़राब ही होता जाएगाI
पार्टनर से बातें छुपाना बंद कर दें

जब आपके पार्टनर को किसी बात को लेकर आप पर शक होने लगे और वह अपना शक जाहिर भी करने लगे, तो आप पार्टनर से बातें छुपाना बंद कर देंI अगर आप कोई बात पार्टनर से छुपायेंगी और उन्हें वह बात किसी और से पता चलेगा तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा और उनका शक यकीन में बदलने लगेगा, जो आपके रिश्ते को खोखला कर देगाI इसलिए बेहतर होगा कि आप अच्छी बात हो या बुरी बात पार्टनर के साथ शेयर करें और उन्हें आप पर विश्वास दिलाएं कि आप उनसे कुछ नहीं छुपाती हैंI
पार्टनर से खुलकर बात करें

जब आपका पार्टनर आप पर शक करने लगे तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें और कारण जानने की कोशिश करें कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों लग रहा हैI वे जो भी कारण बताएं, उस पर रियेक्ट करने के बजाए उसे दूर करने की कोशिश करेंI
पार्टनर के साथ बातें शेयर करें
कपल्स के बीच शक तब पैदा होता है, जब वे एकदूसरे से बातें शेयर नहीं करते हैं और एकदूसरे को समय नहीं देते हैंI आप अपने रिश्ते में से शक के कीड़े को दूर करने के लिए अपने पार्टनर के साथ अपनी बातें शेयर करें और उनकी राय भी मांगे ताकि पार्टनर को भी लगे कि आप उनके निर्णय को महत्व देती हैंI
गुस्सा दिखा कर शक को बढ़ावा ना दें

जब आपको पता चलता है कि आपके पार्टनर को आप पर किसी बात को लेकर शक हो रहा है तो आप उनके साथ लड़ाई ना करें और ना ही इस बात को लेकर गुस्सा दिखाए, क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं तो आपका ऐसा रिएक्शन आग में घी डालने का काम करता है, यानी बात को बिना वजह बढ़ाने का काम करता हैI इस समय आप शांत रहें और पार्टनर के शक को दूर करने की तरफ ध्यान दें, ना कि आप भी उनसे लड़ने लगेंI अगर दोनों ही आपस में लड़ेंगे तो बात बनने के बजाए बिगड़ती ही जाएगीI
