पार्टनर के शक को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके: Doubts In a Relationship
Doubts In a Relationship

इन तरीकों से पार्टनर के शक को दूर करना है आसान

यह बहुत जरूरी है कि समय से पार्टनर के शक को दूर किया जाए, ताकि रिश्तों की मिठास कम ना होI

Doubts In a Relationship : अगर कपल्स एकदूसरे को समय ना दें और उनके बीच अच्छे से बातचीत ना हो, तो वे छोटी-छोटी बातों को लेकर एकदूसरे पर शक करने लगते हैंI शक के कारण उनके बीच सिर्फ लड़ाईयां ही नहीं होती हैं, बल्कि वे एकदूसरे के साथ अपमानजनक व्यवहार भी करने लगते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि समय से पार्टनर के शक को दूर किया जाए, ताकि रिश्तों की मिठास कम ना होI

Also read: प्यार होने के बाद अक्सर इन वजहों से टूट जाता है रिश्ता: Reason of Breakup

Doubts In a Relationship
Do not repeat the same mistake

अगर आपकी किसी बात या फिर गलती के कारण पार्टनर को आप पर शक होता है, तो आप अपनी तरफ से यह कोशिश जरूर करें कि उस गलती को आप दोबारा ना दोहराएँI अगर आप बार-बार एक ही गलती करेंगी तो कभी भी आपके पार्टनर का शक दूर नहीं होगा और आपका रिश्ता अच्छा होने के बजाए दिन प्रति दिन ख़राब ही होता जाएगाI

hiding things
Stop hiding things from your partner

जब आपके पार्टनर को किसी बात को लेकर आप पर शक होने लगे और वह अपना शक जाहिर भी करने लगे, तो आप पार्टनर से बातें छुपाना बंद कर देंI अगर आप कोई बात पार्टनर से छुपायेंगी और उन्हें वह बात किसी और से पता चलेगा तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा और उनका शक यकीन में बदलने लगेगा, जो आपके रिश्ते को खोखला कर देगाI इसलिए बेहतर होगा कि आप अच्छी बात हो या बुरी बात पार्टनर के साथ शेयर करें और उन्हें आप पर विश्वास दिलाएं कि आप उनसे कुछ नहीं छुपाती हैंI

Talk openly
Talk openly with your partner

जब आपका पार्टनर आप पर शक करने लगे तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें और कारण जानने की कोशिश करें कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों लग रहा हैI वे जो भी कारण बताएं, उस पर रियेक्ट करने के बजाए उसे दूर करने की कोशिश करेंI

कपल्स के बीच शक तब पैदा होता है, जब वे एकदूसरे से बातें शेयर नहीं करते हैं और एकदूसरे को समय नहीं देते हैंI आप अपने रिश्ते में से शक के कीड़े को दूर करने के लिए अपने पार्टनर के साथ अपनी बातें शेयर करें और उनकी राय भी मांगे ताकि पार्टनर को भी लगे कि आप उनके निर्णय को महत्व देती हैंI

showing anger
Do not encourage doubt by showing anger

जब आपको पता चलता है कि आपके पार्टनर को आप पर किसी बात को लेकर शक हो रहा है तो आप उनके साथ लड़ाई ना करें और ना ही इस बात को लेकर गुस्सा दिखाए, क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं तो आपका ऐसा रिएक्शन आग में घी डालने का काम करता है, यानी बात को बिना वजह बढ़ाने का काम करता हैI इस समय आप शांत रहें और पार्टनर के शक को दूर करने की तरफ ध्यान दें, ना कि आप भी उनसे लड़ने लगेंI अगर दोनों ही आपस में लड़ेंगे तो बात बनने के बजाए बिगड़ती ही जाएगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...