क्या आपके पार्टनर को भी है शक करने की बीमारी? इस समस्या को दूर करने का सबसे आसान उपाय: Doubting in a Relationship
How to stop doubting in a relationship

How to stop doubting in a relationship: किसी भी रिश्ते में प्यार और विश्वास होना बहुत जरूरी है। लेकिन अक्सर लोग प्यार को शक के साथ भी जोड़ लेते हैं। कई लोग तो इस बात की वकालत भी करते हैं कि अगर वह इंसान आपसे प्यार करता है तो शक भी जरूर करेगा। अगर शक नहीं करता यानी कि प्यार नहीं करता। लेकिन यह बातें कहने में ही अच्छी लगती हैं। अगर किसी रिश्ते में शक में अपनी जगह बना ली है तो वह रिश्ता कभी भी अच्छे से नहीं चल सकता। कई बार पार्टनर्स रिश्ते में काफी प्रोटेक्टिव और पजेसिव हो जाते हैं। आसपास इतनी चीटिंग के केसेस देखकर सभी के मन में कुछ ना कुछ शंका तो आ ही जाती है। पार्टनर्स को यह डर लगता है कि उनका पार्टनर कहीं किसी और के लिए उन्हें न छोड़ दे। लेकिन जिस रिश्ते में प्यार और विश्वास होता है वहां किसी भी प्रकार का शक नहीं होता।

अगर रिश्ते में ट्रस्ट से ज्यादा डाउट होने लगे तो वह रिश्ता टूटने की कगार पर होता है अगर जल्दी ही आप रिश्ते में विश्वास और भरोसा नहीं लेंगे तो ना चाहते हुए भी रिश्ता खत्म ही हो जाएगा अगर आपके पार्टनर आपको लेकर हमेशा डाउटफुल रहते हैं या आप पर शक करते हैं तो आपको कोशिश करना चाहिए कि वह आप पर विश्वास करें ऐसा करने के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें

Doubting in a Relationship-Overcome Relationship Doubts
Overcome Relationship Doubts

कई बार हम अपने पार्टनर से अपनी बातें सिर्फ इसलिए छुपाते हैं क्योंकि वह हम पर शक करेगा। लेकिन अगर आप अपने रिश्ते से शक को दूर करना चाहते हैं तो बिना किसी बात के डर के अपने पार्टनर से अपनी बातें शेयर करना सीखे। अगर वह आपसे प्यार करते होंगे तो आपकी बात जरूर समझेंगे। लेकिन अगर आप अपनी बात उनसे छुपाएंगे या झूठ बोलेंगे तो शक और भी गहरा ही होता जाएगा। कोई तीसरा व्यक्ति अगर उस बात को बताता है तो इससे रिश्ता और भी कमजोर हो जाएगा।

कई बार पार्टनर्स के शक होने का कारण उनका पास्ट भी होता है। अतीत में उन्होंने किसी पर भरोसा किया हो और वह बुरे तरीके से टूट जाए तो इंसान का स्वभाव भी बदलने लगता है। आप अपने पार्टनर को अपने रिश्ते में इतना स्पेशल फील करवाएं कि वह अपने पास एक्सपीरियंस को इस रिलेशन में ना आने दे। अपने पार्टनर को यह फील करवाएं कि वह कितने जरूरी हैं और आप उनके लिए कितना लॉयल है।

कभी-कभी हम खुद में इतना बिजी हो जाते हैं कि अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते। ऐसे में पार्टनर का आप पर शक होना लाजमी है। उनके मन में यह बात घर बना लेती है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वह मुझे समय न देकर किसी और को समय दे रहे हैं। इसीलिए कितना भी बिजी शेड्यूल हो थोड़ा समय अपने पार्टनर के लिए जरूर निकालें और उनकी कही गई बातों का ध्यान दें

How to overcome doubt in a relationship
How to overcome doubt in a relationship

अगर आप आउटिंग के लिए अकेले या अपने दोस्तों के साथ ही जाना पसंद करते हैं तो ऐसे में आपके पार्टनर आपका शक करने लगते हैं अपने पर्सनल स्पेस के अलावा अपने पार्टनर के साथ भी आउटिंग प्लान करें आप डिनर के लिए बाहर जा सकते हैं या ट्रिप प्लान कर सकते हैं मैं आपके साथ समय गुजर पाएंगे साथ ही आप दोनों के बीच भरोसा और गहरा होगा।

हमारे पार्टनर हमारे लिए प्रोटेक्टिव भी होते हैं जैसा कि आप भी उनके लिए होंगे। अगर आपके पार्टनर आपकी सेफ्टी के लिए कोई बात कहते हैं तो उनकी बातों पर जरूर ध्यान दें। अगर आप घर काफी लेट आते हैं और उन्हें यह पसंद नहीं कोई चीज को थोड़ा अवॉइड करें अपना रूटीन और जब के बारे में उन्हें बताएं घर आकर अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताएं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...