Reason of Breakup: हम सभी यही मानते हैं कि किसी भी रिश्ते के सक्सेसफुल होने के लिए दोनों पार्टनर का आपसी प्यार होना बेहद जरूरी है। जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो बाकी सभी चीजें कुछ मायने नहीं रखती हैं। वे अपने प्यार के दम पर एक खुशहाल जीवन जी लेते हैं। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? किताबां से लेकर इंटरनेट की दुनिया में हमने यही पढ़ा, देखा व सुना है कि अगर प्यार है तो सबकुछ है।
हालांकि, वास्तविकता इसे काफी अलग है। आपने अपने आसपास किसी ना किसी ऐसे कपल को जरूर देखा होगा, जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन फिर भी वे अलग हो जाते हैं। ऐसे में आपके लिए शायद यह समझना थोड़ा मुश्किल हो गया होगा कि वास्तव में परफेक्ट माने जाने वाले वे कपल अलग क्यों हो गए? जब एक खुशहाल रिश्ते की पहली शर्त प्यार है और दो लोग आपस में बेहद प्यार करते हैं तो फिर वे साथ क्यों नहीं रहे। दरअसल, इसके पीछे भी कई वजहें जिम्मेदार हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ वजहों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से कोई कपल बेहद प्यार होने के बाद भी अलग हो जाता है-
Also read: अगर आपको भी हो गया है एकतरफा प्यार तो ये टिप्स आएंगे काम: Getting Over One-Sided Love
कम्युनिकेशन से जुड़ी समस्या

किसी भी रिलेशन के सक्सेसफुल होने के लिए दोनों पार्टनर के बीच आपसी कम्युनिकेशन बेहतर होना बेहद जरूरी है। लेकिन कभी-कभी दो पार्टनर के बीच आपसी कम्युनिकेशन उतना बेहतर नहीं होता है। इस स्थिति में दोनों पार्टनर एक-दूसरे से प्यार तो करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें समझा नहीं जा रहा है या उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। जिसके कारण उनके बीच समस्या पैदा होने लगती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि दोनों पार्टनर अपने बीच के मुद्दों को सुलझाने की जगह उन्हें अनसुलझा ही छोड़ देते हैं, क्योंकि उनके बीच कम्युनिकेशन उतना बेहतर नहीं होता है। ऐसे में सही तरह से बातचीत ना होने पर उनके बीच में दूरियां आने लगती हैं।
फ्यूचर गोल्स का अलग होना
हर व्यक्ति की अपने भविष्य को लेकर कुछ महत्वाकांक्षाएं होती हैं। लेकिन वह तभी बेहतर तरीके से पूरी होती हैं, जब आपका पार्टनर भी उसी तरह से सोचता हों। समस्या तब पैदा होती है, जब दोनों पार्टनर के लिए फ्यूचर गोल्स अलग होते हैं। हो सकता है कि पुरुष यह चाहता हो कि उसकी पार्टनर शादी के बाद अपनी जॉब छोड़ दे और घर-परिवार व बच्चों पर पूरा ध्यान दें। वहीं, महिला अपने करियर को लेकर कुछ सपने देखें। ऐसे में दोनों पार्टनर की अलग-अलग सोच व फ्यूचर गोल्स होने की स्थिति में उनका ब्रेकअप हो जाता है। इसके अलावा कई बार सेविंग्स से लेकर खर्च और फाइनेंशियल प्लॉनिंग को लेकर अलग नजरिया भी कपल्स के अलग होने की वजह बन जाता है।
विश्वास ना होना

किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ-साथ विश्वास व पर्सनल स्पेस का होना बेहद ही जरूरी है। अगर किसी रिलेशन में यह नहीं होता है तो ऐसे में दोनों पार्टनर को घुटन होने लगती है। हो सकता है कि पार्टनर आपको लेकर बहुत अधिक पजेसिव हो या फिर वह बहुत अधिक शक करता हो, तो ऐसे में उनके बीच तनाव बढ़ने लगता है। कभी-कभी व्यक्ति अपने पार्टनर के शकी मिजाज व पजेसिव नेचर की वजह से उससे झूठ बोलना भी शुरू कर देता है। जिसकी वजह से उनके बीच की समस्या और भी बढ़ जाती है। यह एक ऐसी स्थिति होती है, जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे से प्यार तो बहुत अधिक करते हैं, लेकिन उनके लिए साथ रहना संभव नहीं होता है। जिसके कारण अंततः उनका ब्रेकअप हो जाता है।
बाहरी स्थितियां
कई बार कपल्स के बीच आपसी प्यार बहुत अधिक होता है और उनके बीच सबकुछ अच्छा होता है, लेकिन फिर भी उन्हें एक-दूसरे से अलग होना पड़ता है। इसके पीछे कई बाहरी स्थितियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं। मसलन, कई बार दोनों पार्टनर के परिवार के सदस्य उनके रिश्ते के लिए राजी नहीं होते हैं। ऐसे में उन पर बहुत अधिक दबाव दिया जाता है, जिसके कारण उन्हें ना चाहते हुए भी अलग होना पड़ता है। इसके अलावा, कभी-कभी काम का बहुत अधिक तनाव व दबाव होने पर उनका रिश्ता उपेक्षित होने लगता है या फिर बार-बार बर्नआउट होने पर भी उनके बीच समस्या पैदा होने लगती है। ऐसे में उनकी राहें अलग हो जाती हैं।
अनसुलझे मुद्दे

कई बार कपल्स के अलग होने का एक कारण उनके बीच अनसुलझे मुद्दे भी हो सकते हैं। किसी भी कपल के बीच में आपसी अनबन या वैचारिक मतभेद होते हैं। इस स्थिति में यह जरूरी है कि वे शांति से बैठकर उन मुद्दों पर खुला संचार करें। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर कपल्स इन समस्याओं पर बात करने से बचते हैं। जिससे उनके बीच चीजें बिगड़ने लगती हैं और उन्हें इसका पता भी नहीं चलता है। इन अनसुलझे मुद्दों के कारण उनका रिश्ता प्रभावित होने लगता है और फिर अंततः वे अलग हो जाते हैं। इसलिए, अगर कभी भी आप और आपके पार्टनर के बीच कोई समस्या हो तो उससे बचने की जगह उस पर बात करके अपनी भावनाओं को जाहिर करें। साथ ही, उस समस्या का सर्वोत्तम हल निकालने की कोशिश करें।
