आपकी ये गलतियां बन सकती हैं रिलेशनशिप में ब्रेकअप की वजह: Reason of Breakup
Reason of Breakup

Reason of Breakup: एक रिश्ते में हर बात की अहमियत होती है। कब कौनसी बात बड़ी बन जाए या बिगड़ जाए कोई नहीं जानता। और कई बार यही छोटी-छोटी बातें रिश्ता टूटने का कारण बन जाती हैं। लेकिन हर बार सिर्फ गलती से नहीं बल्कि आदतों के कारण भी रिश्ता टूटता है। जाने अनजाने में कपल्स कई बार इस तरह की गलतियां कर देते हैं जो उनके प्यारभरे रिश्ते को खत्म कर देती है। किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों तरफ से प्रयास करने होते हैं। इसलिए आपको रिश्ते में रहते हुए कुछ बातों को करने से बचना चाहिए। ताकि आपके रिश्ते में हमेशा प्यार बना रहे।

Also read: क्यों ब्रेकअप नहीं करते हैं कपल्स?

पुरानी बातों को दोहराना

बीते समय में अगर आपके पार्टनर से कोई गलती हो गयी है तो आप उसकी चीज़ को लेकर हर बार लड़ाई का मुद्दा न बनाएं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई कपल्स के बीच सिर्फ इसलिए लड़ाई होती है क्योंकि वो पुरानी बात को पकड़कर बैठ जाते हैं। किसी भी बात के बीच में वो उसी पुरानी का जिक्र करने लगते हैं, जो रिश्ते में खटास का कारण बन जाती है। खुशहाल रिश्ते के लिए जरूरी है पुरानी बातों को छोड़कर आगे बढ़ना।

अपने एक्स की बातें करना

आपका पार्टनर कितना भी कूल या ओपन माइंडेड क्यों न हो, अगर आप अपने एक्स पार्टनर का जिक्र करते हैं तो ये भी रिश्ते को खराब करने का कारण बन सकता है। कई बार अपने पार्टनर के मन में इनसिक्योरिटी की भावना तक बढ़ जाती है। साथ ही उन्हें महसूस होता है कि आप अभी भी अपने एक्स के लिए फिल्लिंग्स लिए बैठे हैं। और उनकी तुलना करते हैं, जो रिश्ते में लड़ाई की वजह बनता है।

झूट बोलने की आदत

Relationship Tips
habit of lying

आपके बार-बार झूठ बोलना भी आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है। इसलिए आपको अपने रिश्ते में ईमानदार और सच्चा बने रहना चाहिए। अगर आप पार्टनर को धोखे में रखते हैं या उनसे अक्सर झूठ बोलते हैं तो आपका रिश्ता टूटने में देर नहीं लगती।

छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करना

प्यार भरे रिश्ते में छोटी-मोटी नोकझोक तो चलती रहती है। लेकिन, कुछ लोग अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगते हैं। कभी-कभी होने वाली नोकझोक को तो लोग सह लेते हैं पर आए दिन मामूली बातों पर झगड़ा करने से आपके पार्टनर में आपके प्रति सम्मान की भावना में कमी आने लगती है। इसलिए मामूली बातों पर झगड़ा करने के बजाय उनको प्यार से सुलझाना बेहतर होता है।

माफी मांगने की जगह बहस करना

गलती होने पर माफी मांगने से आपका पार्टनर आपके प्रति भरोसेमंद बनाता है। लेकिन गलती होने पर भी गलती न मानना और बहस करने से आपके बीच दूरियां आने लगती हैं। और एक दिन ये दूरियां रिश्ते के टूटने का कारण बन जाती हैं। इसलिए अपने रिश्ते को बनाय रखने के लिए गलती होने पर माफी मांगे। और बात को वहीं खत्म कर नए सिरे से जिंदगी को जिएं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...