‘रांझणा’ के सीक्‍वल में कृति सेनन की हुई एंट्री, धनुष संग आएंगी नजर: Kriti in Tere Ishq Mein
Kriti in Tere Ishq Mein

Kriti in Tere Ishq Mein: साल 2013 में साउथ के जाने माने एक्‍टर धनुष ने ‘रांझणा’ फिल्‍म के जरिए हिंदी फिल्‍मों में कदम रखा। इस फिल्‍म में अपनी लाजवाब एक्टिंग से उन्‍होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। टीन एज के प्‍यार से लेकर प्‍यार में पागलपन तक धनुष ने इस फिल्‍म में अदाकारी के जरिए प्‍यार के रंग को पर्दे पर बखूबी उकेरा। एक साल पहले इस फिल्‍म के सीक्‍वल ‘तेरे इश्‍क में’ के अनाउंसमेंट टीजर ने दर्शकों को एक बार फिर प्‍यार के जुनून की झलक दिखाई। इस फिल्‍म के अनाउंसमेंट के बाद सभी के मन में एक ही ख्‍याल था कि इस बार धनुष किसके प्‍यार में हदें पार करने वाले हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि ‘तेरे इश्‍क में’ धनुष किसके प्‍यार में दुनिया को आग लगाने के लिए तैयार हैं।

Also read: शेखर कम्मुला के साथ काम करने जा रहे धनुष, अगले प्रोजेक्ट ‘डी51’ का किया एलान: Dhanush in D51

आनंद एल रॉय ए ऐसे निर्देशक हैं जो अपनी फिल्‍मों में भावनाओं को बड़ी ही खूबसूरती से पेश करते हैं। बात इश्‍क की हो तो इसके अलग अलग रंगों को वे पर्दे पर लाने में माहिर हैं। तनु वेड्स मनु हो या रांझणा दोनों फिल्‍मों में उन्‍होंने प्‍यार के लिए अलग जुनून और पागलपन दिखाया है। साल 2013 में ‘रांझणा’ की कहानी, गाने और धनुष की मासुमियत ने पर्दे पर कमाल कर दिया। सोनम कपूर, अभय देओल और स्‍वरा भास्‍कर के साथ इस फिल्‍म के पहले हिस्‍से में जहां स्‍कूल के क्रश से प्‍यार की कहानी को दिखाया गया। वहीं कॉलेज में प्‍यार और उसके साथ खिलवाड़ भी दिखाया गया। अब इसके सीक्‍वल की तैयारी चल रही है। ‘तेरे इश्‍क में ‘ के अनाउसमेंट के बाद अब इस फिल्‍म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्‍म में कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। कृति सेनन के साथ धनुष को पर्दे पर देखना काफी रोमांचक होगा। हालांकि मेकर्स ने अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

YouTube video

‘तेरे इश्‍क में’ का अनाउंसमेंट टीजर लगभग सालभर पहले रिलीज किया जा चुका है। टीजर में धनुष हाथ में आग लगी हुई बोतल लेकर दौड़ रहे हैं। बैकग्राउंड में दर्द भरे म्‍यूजिक के साथ फुल इंटेस सीन दिखाई दे रहा है। इसमें धनुष बोलते ‘पिछली बार तो कुंदन था मान गया पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे।’ ये डायलॉग ‘रांझणा’ और आने वाली फिल्‍म ‘तेरे इश्‍क में’ की कड़ी जोड़ने का काम कर रहा है। इस डायलॉग की तरह ही धनुष का लुक टीजर में बेहद प्रभावी नजर आ रहा है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू की सफलता के बाद कृति अपनी आने वाली फिल्‍मो पर फोकस कर रही हैं। जिसमें काजोल के साथ वो ‘दो पत्‍ती’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म को वे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसके अलावा वे ‘एन इम्‍पॉसिबल लव स्‍टोरी’, ‘किल बिल’ और हाउसफुल 5 में नजर आएंगी। यही नहीं उन्‍हें साउथ की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्‍म कनप्‍पा में भी कास्‍ट किया गया है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...