शेखर कम्मुला के साथ काम करने जा रहे धनुष, अगले प्रोजेक्ट 'डी51' का किया एलान: Dhanush in D51
Dhanush in D51

Dhanush in D51: साउथ सुपरस्टार धनुष ने अपनी अपकमिंग मूवी का आधिकारिक एलान कर दिया है। एक्टर ने अपने जन्मदिन से पहले अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर के जानकारी साझा की है। आपको बता दें कि ये धनुष की 51वीं फिल्म होने वाली है।

साउथ सुपरस्टार धनुष पहली निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ काम करने वाले हैं। साउथ सुपरस्टार धनुष को साउथ के साथ-साथ हिंदी बेल्ट के फैंस से भी खूब प्यार मिलता है। फैंस में उनको लेकर के काफी क्रेज है।

एक्टर ने अपने जन्मदिन से पहले अपने फैंस के लिए काफी बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया है। उन्होंने अपने करियर की 51वीं फिल्म की ऑफिशियल घोषणा कर दी है।

Dhanush in D51
dhanush birthday

इस बार एक्टर धनुष टॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला के साथ काम करने वाले हैं। डायरेक्टर ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है।

यह भी देखें-गदर-2 का रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर,फैंस ने की तारीफ़ की बरसात: Gadar 2 Trailer

धनुष और शेखर कम्मुला की फिल्म ‘डी51’ कई भाषाओं में एक बड़े लेवल पर रिलीज की जाएगी। इसी कड़ी ने निर्माताओं ने इस मूवी का एक कॉन्सेप्ट पोस्टर रिलीज किया। आपको बता दें कि इसकी जानकारी धनुष के जन्मदिन से एक दिन पहले ही साझा की गई है। ऐसे में फैंस के लिए ये डबल धमाके से कम नहीं है। वहीं फिल्म की कास्ट और क्रू के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...