Vitamin D Deficiency: शरीर की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए विटामिन-डी बहुत ही जरूरी है। विटामिन-डी की कमी की वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में हुए एक शोध में विटामिन डी की कमी और सोरायसिस जैसी गंभीर बीमारी के बीच संबंध बताया गया है।
क्या कहती है रिसर्च
A study found a correlation between vitamin D deficiency and psoriasis severity, indicating that some people who increase their intake of the vitamin could better control this skin condition. https://t.co/osCWwBdLvB pic.twitter.com/1fQ5gDpYbJ
— WebMD (@WebMD) July 28, 2023
ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण परीक्षा सर्वेक्षण के लगभग 500 सोरायसिस पेशेंट्स का अध्ययन किया। वैज्ञानिकों ने बोस्टन में अमेरिकन सोसाइटी फॉर न्यूट्रिशन (NHANES) के सम्मेलन में इस रिसर्च के बारे में जानकारी दी है। इस रिसर्च के लिए उन्होंने सोरायसिस से पीड़ित लोगों के ब्लड सेंपल लिया था।
विटामिन-डी का सोरायसिस पर असर
रिसर्च में पाया गया कि धूम्रपान करने वाले लोगों में विटामिन डी की कमी पाई गई, जिससे सोरायसिस की गंभीर समस्या जुड़ी हुई थी। “शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जिन लोगों में विटामिन-डी का लेवल अच्छा था, उनकी स्किन पर सोरायसिस का प्रभाव भी और लोगों की तुलना में कम था। इसका सीधा अर्थ ये है कि विटामिन-डी सोरायसिस की समस्या को कम करने में मददगार है। वहीं जिन लोगों में सोरायसिस गंभीर रूप ले चुका था, उनमें विटामिन-डी की कमी देखी गई।
यह भी देखें-World Hepatitis Day: आपको छू भी नहीं पाएगा हेपेटाइटिस बी का जानलेवा वायरस, मिनटों में होगा इलाज
विटामिन-डी सप्लीमेंट
शोधकर्ताओं ने कहा कि जिन लोगों में सोरायसिस गंभीर रुप धारण कर चुका है, उन्हें अपनी डाइट में विटामिन-डी सप्लीमेंट को शामिल करना चाहिए। इससे उनकी स्थिति में सुधार आ सकता है। शोधकर्ता राचेल के. लिम ने कहा कि सिंथेटिक विटामिन डी सोरायसिस के लिए नए उपचार के रूप में उभर रहे हैं।
