विटामिन डी की कमी से गंभीर हो सकता है सोरायसिस, जानें क्या कहती है रिसर्च: Vitamin D Deficiency
Vitamin D Deficiency

Vitamin D Deficiency: शरीर की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए विटामिन-डी बहुत ही जरूरी है। विटामिन-डी की कमी की वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में हुए एक शोध में विटामिन डी की कमी और सोरायसिस जैसी गंभीर बीमारी के बीच संबंध बताया गया है।

क्या कहती है रिसर्च

ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण परीक्षा सर्वेक्षण के लगभग 500 सोरायसिस पेशेंट्स का अध्ययन किया। वैज्ञानिकों ने बोस्टन में अमेरिकन सोसाइटी फॉर न्यूट्रिशन (NHANES) के सम्मेलन में इस रिसर्च के बारे में जानकारी दी है। इस रिसर्च के लिए उन्होंने सोरायसिस से पीड़ित लोगों के ब्लड सेंपल लिया था।

विटामिन-डी का सोरायसिस पर असर

रिसर्च में पाया गया कि धूम्रपान करने वाले लोगों में विटामिन डी की कमी पाई गई, जिससे सोरायसिस की गंभीर समस्या जुड़ी हुई थी। “शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जिन लोगों में विटामिन-डी का लेवल अच्छा था, उनकी स्किन पर सोरायसिस का प्रभाव भी और लोगों की तुलना में कम था। इसका सीधा अर्थ ये है कि विटामिन-डी सोरायसिस की समस्या को कम करने में मददगार है। वहीं जिन लोगों में सोरायसिस गंभीर रूप ले चुका था, उनमें विटामिन-डी की कमी देखी गई।

यह भी देखें-World Hepatitis Day: आपको छू भी नहीं पाएगा हेपेटाइटिस बी का जानलेवा वायरस, मिनटों में होगा इलाज

विटामिन-डी सप्लीमेंट

शोधकर्ताओं ने कहा कि जिन लोगों में सोरायसिस गंभीर रुप धारण कर चुका है, उन्हें अपनी डाइट में विटामिन-डी सप्लीमेंट को शामिल करना चाहिए। इससे उनकी स्थिति में सुधार आ सकता है। शोधकर्ता राचेल के. लिम ने कहा कि सिंथेटिक विटामिन डी सोरायसिस के लिए नए उपचार के रूप में उभर रहे हैं।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...