‘रांझणा’ का जुनून ‘तेरे इश्‍क में’ एक बार फिर लेकर आ रहे हैं धनुष: Tere Ishk Mein Teaser
Tere Ishk Mein Teaser

Tere Ishk Mein Teaser: टीन एज का प्‍यार, उसकी मासूमियत, पागलपन और उसके लिए कुछ भी कर गुजरने वाला जुनून जब किसी फिल्‍म में देखने का मिलता है तो दर्शकों के दिल में उतर जाता है। वजह कहीं न कहीं लगभग सभी ने उसे महसूस किया होता है। 2013 में ऐसी ही एक फिल्‍म आई रांझणा जिसे देख दर्शक इतने प्रभावित हुए कि जब हीरो का दिल टूटा तो उसका दर्द सभी ने महसूस किया। फिल्‍म में साउथ के जाने माने कलाकार धनुष ने लीड रोल निभाया था। उन्‍होंने टीन एज के अल्‍हडपन से जवानी के जुनून को पर्दे पर बखूबी पेश किया था। फिल्‍म में उनके साथ सोनम कपूर, अभय देओल, स्‍वरा भास्‍कर और मोहम्‍मद जीशान अयूब ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्‍म को दस साल हो गए हैं। अब एक बार फिर फिल्‍म के निर्देशक आनंद एल रॉय और धनुष एक साथ रांझणा जैसी फिल्‍म दर्शकों के लिए लाने का प्रयास कर रहे हैं। फिल्‍म का अनाउंसमेंट एक टीजर के रूप में किया गया है।

Tere Ishk Mein Teaser: ‘तेरे इश्‍क में’ होगी ‘रांझणा’ की सभी हदें पार

YouTube video

आनंद एल रॉय अलग तरह की फिल्‍में दर्शकों के लिए बनाने का प्रयास करते हैं। उनमें भावनाओं को कुछ ऐसे दिखाते हैं कि वो दर्शकों के दिल में उतर जाती हैं। ऐसे में अगर फिल्‍म में कलाकार भी अपनी अदाकारी के जादू को चला दे तो फिल्‍म ‘रांझणा’ जैसी बन जाती है। जिसका नाम आते ही जेहन में एक एक किरदार वापस जा उठता है। इस लव स्‍टोरी में प्‍यार की गहराई के साथ दिल टूटने के दर्द को और अपने प्‍यार के आसा पास बने रहने के लिए उस दर्द को सहने जैसी कई भावनाओं को आनंद एल रॉय ने फिल्‍म में बखूबी दिखाया था। अब वे धनुष के साथ एक बार फिर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। जिसका टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर देखकर तो यही लग रहा है कि ये फिल्‍म रांझणा का सीक्‍वेल है। टीजर में धनुष हाथ में आग लगी हुई बोतल लेकर दौड रहे हैं। बैकग्राउंड में दर्द भरे म्‍यूजिक के साथ सीन की इंटेसिटी नजर आ रही है। टीजर में धनुष जो डायलॉग बोलते हैं जो ‘रांझणा’ और आने वाली फिल्‍म ‘तेरे इश्‍क में’ के जोडने का काम कर रहा है। ‘पिछली बार तो कुदन था इस बार शंकर को कैसे रोकोगे।’ इस डायलॉग की तरह ही धनुष का लुक टीजर में बेहद प्रभावी नजर आ रहा है।

‘तेरे इश्‍क में’ जज्‍बात वही अंदाज है अलग

फिल्‍म का टीजर सोशल मीडिया पर शेअर करते हुए आनंद एल रॉय ने अपने दिल की बात कैप्‍शन में लिखी है। उन्‍होंने लिखा है ‘कुछ कहानियां किसी पुराने दोस्‍त जैसी होती हैं, जो हाथ नहीं मिलाती सीधे गले लग लग जाती है…. ऐसी ही एक कहानी दस साल पहले मिली। दोस्‍त था मेरा पर जी न सका…उसका मूड नहीं था । अब दस साल बाद एक और किस्‍सा आया है कुंदन का ये लड़का एक ही है बस इसका मूड दुनिया फूंक देने का है… बस आपके लिए तेरे इश्‍क में।’ इस प्‍यार में दुनिया को आग लगा देने वाले जज्‍बातों की कहानी 2024 में पर्दे पर आ सकती है।