Ajit Pawar had requested Rahul Vaidya to sing song before his death video goes viral
Ajit Pawar had requested Rahul Vaidya to sing song before his death video goes viral

Overview: अजित पवार ने निधन से राहुल वैद्य से की थी गाने की फरमाइश

यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति का एक कद्दावर चेहरा, 'दादा' के नाम से मशहूर अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे।

Ajit Pawar and Rahul Vaidya: यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति का एक कद्दावर चेहरा, ‘दादा’ के नाम से मशहूर अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। 28 जनवरी 2026 की उस मनहूस दोपहर ने पूरे देश को सन्न कर दिया, जब बारामती की धरती पर लैंडिंग से चंद मिनट पहले उनका विमान हादसे का शिकार हो गया। इस दुखद घड़ी में सोशल मीडिया पर यादों का सिलसिला चल पड़ा है, लेकिन सिंगर राहुल वैद्य द्वारा साझा किया गया एक वीडियो हर किसी की आंखें नम कर रहा है। उनका यह आखिरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

राहुल वैद्य से की थी गाने की फरमाइश

राहुल वैद्य ने जो वीडियो शेयर किया है, वह 6 दिसंबर 2025 का है। वीडियो में राजनीति की गहमागहमी से दूर, एक बेहद सरल और संगीत प्रेमी अजित पवार नजर आ रहे हैं। वे फ्रंट सीट पर बैठे हैं और राहुल के गानों का लुत्फ उठा रहे हैं।

राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए भावुक होकर लिखा, “दादा करीब दो घंटे तक अपने पसंदीदा गानों की फरमाइश करते रहे। वो गानों को गुनगुना रहे थे, मुस्कुरा रहे थे। मुझे रत्ती भर भी अंदाजा नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी। यह असमय विदाई किसी बुरे सपने जैसी लग रही है। आप बहुत जल्दी चले गए दादा। ओम शांति।” 

इंटरनेट पर भी दौड़ी शोक की लहर

एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, ‘किसे ही पता था कि अजित जी के साथ ऐसा होने वाला है। मुझे तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वीडियो को देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा कि हमने अजित जी को खो दिया है।’

हादसे की वो काली दोपहर

रिपोर्ट्स अनुसार, विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी और सब कुछ सामान्य था। बारामती में लैंडिंग का समय हो चुका था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उतरने से कुछ ही मिनट पहले विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार के साथ चार अन्य लोगों ने भी अपनी जान गंवा दी। पुणे पुलिस ने इस मामले में एडीआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है, लेकिन महाराष्ट्र ने अपना एक अनुभवी सारथी खो दिया है।

बॉलीवुड में शोक की लहर

अजित पवार का व्यक्तित्व ऐसा था कि उनके संबंध सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं थे। फिल्म जगत के सितारों के साथ भी उनके गहरे और आत्मीय रिश्ते थे। उनके निधन की खबर आते ही पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया। रितेश देशमुख और संजय दत्त ने उन्हें एक मार्गदर्शक बताया। अजय देवगन, अनुपम खेर और विवेक ओबेरॉय ने उनके प्रशासनिक कौशल को याद किया।

कंगना रनौत, उर्मिला मांतोडकर और शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। हर कोई स्तब्ध है कि जो शख्स कुछ समय पहले तक राज्य की कमान संभाल रहा था, वह अचानक यूं खामोश हो गया।

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए भारी हानि

अजित पवार का जाना महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा कर गया है, जिसे भरना नामुमकिन है। बारामती के उस मैदान पर जहां उनके विमान को सुरक्षित उतरना था, वहां आज सिर्फ यादें और उदासी है। राहुल वैद्य के वीडियो में मुस्कुराते ‘दादा’ हमेशा लोगों के जेहन में जिंदा रहेंगे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...