Relationship Advice
Relationship Advice Credit: Istock

Relationship Advice: रूठना-मनाना तो हर खूबसूरत रिश्‍ते की पहचान होती है। लेकिन जब पार्टनर छोटी-छोटी बात पर रूठने लगे तो उसे मनाना चुनौतिपूर्ण हो सकता है। पार्टनर यदि लंबे समय तक नाराज रहता है तो इससे रिश्‍ते में दरार आने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही कई बार मनमुटाव की स्थिति भी उत्‍पन्‍न हो जाती है। इसलिए समय रहते पार्टनर को मनाना आवश्यक है। लेकिन रूठे पिया को मनाना आसान नहीं होता। तो चलिए इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं और बताते हैं कुछ आसान व रोमांटिक तरीकों के बारे में।

रोमांटिक कम्‍यूनिकेशन

Romantic communication
Romantic communication

यदि आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाते हैं और आसानी से मनाते नहीं हैं। तो उनके साथ रोमांटिक कम्‍यूनिकेशन करें। पार्टनर को बात-बात पर कोई रोमांटिक गाना या शायरी सुनाएं। आप चाहें तो अपनी बात को एक कागज पर लिखकर भी दे सकते हैं। आपकी इन छोटी-छोटी कोशिशों से यकीनन आपके पार्टनर का गुस्‍सा छूमंतर हो जाएगा।

तुरंत मांगे माफी

यदि आपका पार्टनर बात-बात पर नाराज हो जाता है तो उसका ये गुस्‍सा पलभर का ही हो सकता है, इसलिए तुरंत माफी मांग लें। यदि गलती आपकी है तो बिना किसी बहस के पार्टनर को मना लें। साथ ही पार्टनर को फील कराएं कि आप ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे।

डिनर करें प्‍लान

रूठे पार्टनर को मनाने के लिए रोमांटिक डिनर डेट प्‍लान कर सकते हैं। खासकर महिलाओं को रोमांटिक डिनर बेहद पसंद होता है। आप घर पर या रेस्‍टॉरेंट में सरप्राइज डिनर अरेंज कर सकते हैं। डिनर में पार्टनर की पसंद का खाना ऑर्डर करें और सॉरी बोल दें। आपके एफर्ट देखकर यकीनन पार्टनर का दिल भर आएगा।

सरप्राइज गिफ्ट

यदि आपका पार्टनर सेंसेटिव है और छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाता है तो उसे जल्‍द से जल्‍द मना लें। पार्टनर को मनाने के लिए सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। जरूरी नहीं है कि गिफ्ट महंगा हो आप बुके या चॉकलेट देकर भी पार्टनर के मूड को ठीक कर सकते हैं। हर किसी को गिफ्ट्स पसंद होते हैं यदि आप उन्‍हें उनका फेवरेट गिफ्ट देंगे तो यकीनन उनका गुस्‍सा छूमंतर हो जाएगा।

बनाएं उनकी फेवरेट डिश

Make their favorite dish
Make their favorite dish

पार्टनर को मनाने के लिए आप उनकी पसंद का फेवरेट खाना बना सकते हैं। खाने में अपने पार्टनर की च्‍वाइस का पसंदीदा डेजर्ट रखना न भूलें। जब पार्टनर आपके काम और एफर्ट को देखेगा तो उसे खुशी मिलेगी और वह तुरंत मान जाएगा।

गुस्‍सा को न बढ़ाएं

यदि आपका पार्टनर शॉर्ट टेंपर है तो उसके सामने ऐसी कोई बात न करें जिससे उसका गुस्‍सा और अधिक बढ़ जाए। पार्टनर से खुलकर बात करें। अपनी और उसकी गलतियों के बारे में बताएं। छोटी-मोटी गलतियों की वजह से रिश्‍ता खराब न हो इस बात का ध्‍यान रखें।

हग करें

कई बार आपके छोटे-छोटे एफर्ट रिश्‍ते की गर्माहट को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। पार्टनर की नाराजगी को दूर करने के लिए आप एक जादू की झप्‍पी यानी हग दे सकते हैं। हग करने से शारीरिक और भावनात्‍मक दूरियां खत्‍म हो जाती हैं और पार्टनर के बीच प्‍यार व अपनेपन की भावना उत्‍पन्‍न हो सकती है। यदि पार्टनर बात-बात पर रूठता है तो उसे हग करके सॉरी बोल सकते हैं।