लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहते हुए पार्टनर से हो गई है लड़ाई, तो ऐसे मनाएं: Long Distance Relationship Tips
Long Distance Relationship Tips

Long Distance Relationship Tips: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा कपल हो, जिनके बीच लड़ाई ना होती हो। अमूमन कुछ बातों को लेकर दोनों पार्टनर आपस में सहमत नहीं होते हैं। ऐसे में उनके बीच तकरार हो जाती है। अगर दोनों पार्टनर एक साथ रहते हैं या फिर आसपास होते हैं तो ऐसे में उनके लिए अपने पार्टनर को मनाना काफी आसान हो जाता है। लेकिन अगर आपका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन है तो ऐसे में अपने पार्टनर को मनाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

चूंकि आपका पार्टनर आपके साथ या सामने नहीं है तो ऐसे में आप चाहकर भी बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। कई बार तो व्यक्ति को यह समझ ही नहीं आता है कि आप मीलों दूर बैठे अपने पार्टनर को किस तरह मनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहते हुए भी अपने पार्टनर को मना सकते हैं-

दें समय

अगर आपकी अभी-अभी लड़ाई हुई है तो ऐसे में आपको तुरंत अपने पार्टनर को मनाने व समझाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हो सकता है कि इस वक्त वह बहुत अधिक गुस्से में हों और ऐसे में आप चाहे उन्हें कुछ भी कहना चाहेंगे लेकिन वह आपकी बात को सुनने व समझने के लिए तैयार नहीं होंगे। इसलिए, बेहतर होगा कि आप उन्हें शांत होने के लिए थोड़ा समय दें। इससे आप दोनों के लिए बातचीत करना और सिचुएशन को मैच्योरली हैंडल करना आसान होगा।

Also read : कहीं आपका पार्टनर भी तो नारसिस्टिक नहीं, जानिए: Signs of Narcissistic Partner

भेजें वीडियो

कई बार ऐसा होता है कि जब लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स के बीच लड़ाई होती है तो ऐसे में वे अपने पार्टनर से बात नहीं करना चाहते हैं। इसलिए, वह अपने पार्टनर के फोन कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप उन्हें एक वीडियो बनाकर भेजें। जिसमें आप अपने दिल की बात उन्हें बता सकते हैं। वीडियो में आप उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितने स्पेशल हैं और लड़ाई झगड़ा होना रिलेशन का ही एक हिस्सा है। यकीन मानिए, जब आपका पार्टनर वह वीडियो देखेगा तो उसका गुस्सा काफी हद तक छूमंतर हो जाएगा।

करें कुछ प्यारी चीजें

Long Distance Relationship Tips
Long Distance Relationship Tips

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में लड़ाई होने के बाद अपने पार्टनर को मनाने के लिए आप कुछ प्यारी चीजें भी कर सकते हैं। मसलन, आप हर दिन उन्हें जिस तरह गुड मार्निंग मैसेज आदि भेजते हैं, उसे भेजना बिल्कुल भी बंद ना करें। जब आप हमेशा की तरह उन्हें विश करते हैं या फिर उनकी केयर करते हैं तो इससे उन्हें यह समझ में आता है कि लड़ाई झगड़ा भी रिश्ते का ही एक हिस्सा है और इससे आप दोनों का रिश्ता इफेक्ट नहीं हो सकता है।

ना खेलें ब्लेम गेम

कई बार यह देखने में आता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लड़ाई के बाद जब एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को मनाने की कोशिश करता है तो वह अक्सर डिफेंसिव हो जाता है। वह किसी ना किसी तरह से अपने पार्टनर को ही ब्लेम करता है। लेकिन आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। इससे स्थिति बद से बदतर हो सकती है। बेहतर होगा कि आप दोनों ओपन कम्युनिकेशन करें और दोबारा उस सिचुएशन से बचने की कोशिश करें। इतना ही नहीं, ऐसी कोई बात ना कहें, जिससे आपके पार्टनर का गुस्सा ट्रिगर होता हो।

भेजे गिफ्ट

यह भी एक तरीका है अपने पार्टनर को मनाने का। भले ही आपका पार्टनर आपसे दूर दूसरे शहर में रहता है, लेकिन फिर भी उन्हें मनाने के लिए आप एक प्यारा सा गिफ्ट भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, आप उस गिफ्ट के साथ एक सॉरी कार्ड भेजें। जिसमें आप अपने दिल की बात लिख सकते हैं। आपकी इस तरह की कोशिश देखने के बाद यकीनन आपके पार्टनर का दिल पिघल जाएगा और वह आपको तुरंत माफ कर देंगे। कोशिश करें कि गिफ्ट कुछ ऐसा हो, जो आपके पार्टनर को देखते ही पसंद आ जाए।

मांग लें माफी

गलती करने पर माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है। अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो आप पूरे दिल से अपने पार्टनर से माफी मांग लें। सच्चे दिल से मांगी गई माफी से अधिक इफेक्टिव और कुछ भी नहीं हो सकता है। यकीन मानिए, इसके बाद आपके पार्टनर का सारा गुस्सा गायब हो जाएगा। फिर आपको उन्हें मनाने के लिए बहुत अधिक मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, इस दौरान आप इस बात का खास ख्याल रखें कि माफी मांगते समय कुछ भी बनावटी नहीं होना चाहिए। आप उन्हें वही कहें, जिसे आप सच में फील करते हैं।

मिलने जाएं

भले ही आप एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में हैं, लेकिन फिर भी आप उनसे मिलने के लिए जा सकते हैं तो पार्टनर को मनाने का इससे बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता है। आप उन्हें बिना बताए मिलने के लिए चले जाएं। साथ ही, आप उनके लिए कोई प्यारा सा तोहफा ले जाना ना भूलें। इस तरह जब वह अचानक आपको अपनी आंखों के सामने देखेंगे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इस तरह वह खुद ब खुद मान जाएंगे। इतना ही नहीं, आप उनका मूड देखकर उनसे अपने रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स पर आमने-सामने ओपन कम्युनिकेशन भी कर पाएंगे।