अगर इस दिवाली सेलिब्रिटी लुक पाना है, तो ये कुर्ता सेट पहन कर देखिए: Kurta Set For Diwali
Kurta Set For Diwali 2023

इस दिवाली सेलिब्रिटी लुक पाना है तो इन कुर्ता सेट का कर सकते हैं इस्तेमाल : celebrity style kurta set for Diwali

बहुत सारी अभिनेत्री ऐसी है जो अक्सर ही कुर्ता सेट पहनना पसंद करती हैं और उसके अलग-अलग क्रिएशन भी दिखाई देते हैं।

Kurta Set For Diwali: लगभग स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है। जब फेस्टिवल सीजन आता है तब हम अलग-अलग तरह के आउटफिट वियर करना पसंद करते हैं क्योंकि एक ही तरह के आउटफिट पहनकर कई बार बोर हो जाते हैं। ऐसे में हम अभिनेत्री लुक भी ट्राई कर सकते हैं क्योंकि इसके जरिए हम कुछ नया ट्राई कर सकते हैं और अपने लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना सकते हैं।

बहुत सारी अभिनेत्री ऐसी है जो अक्सर ही कुर्ता सेट पहनना पसंद करती हैं और उसके अलग-अलग क्रिएशन भी दिखाई देते हैं। ऐसे में आप भी कुर्ता सेट पहन सकते हैं और अपने आप को डिफरेंट लुक दे सकते हैं। तो लिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह के कुर्ता सेट वियर कर सकते हैं और दिवाली पर डिफरेंट लुक पा सकते हैं।

स्लिट कट सूट वाला डिजाइन

Kurta Set For Diwali
Kurta Set For Diwali-slit cut

अगर आप ट्रेडिशनल भी पहनना चाहते हैं और स्टाइलिश भी दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए इस तरह के सूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सूट बहुत ही ज्यादा क्लासी नजर आता है। इसका डिजाइन बहुत ही ज्यादा परफेक्ट होता है। इसमें आपको लुक बिल्कुल अनारकली जैसा भी मिल जाता है लेकिन आगे की तरफ इसमें स्लिट कट होता है। जिसकी वजह से यह स्टाइलिश दिखाई देता है। इसके साथ आप मैचिंग दुपट्टा भी ले सकते हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स भी स्टाइल किया जा सकते हैं। इसे आप मार्केट से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

Also read : दिवाली पार्टी में आप भी ट्राई करें पेस्टल शेड्स लहंगे, इन अभिनेत्रियों से लें प्रेरणा: Pestal Shades Lehangas

सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट

Sequence work Anarkali
Sequence work Anarkali

सीक्वेंस वर्क कि अगर बात की जाए तो इसे सिंपल सूट के लिए ज्यादातर ट्राई किया जाता है। अगर आप सिंपल सोबर पहनना पसंद करते हैं तो इसके लिए इस तरह का डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको अनारकली सूट भी मिल जाता है। इसे आप मार्केट से भी खरीद सकते हैं और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। सबसे खास बात यह होती है कि यह दिखने में सिंपल होता है लेकिन उतना ही ज्यादा स्टाइलिश भी होता है। आप इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और लाइट मेकअप कर सकते हैं। हेयर स्टाइल के लिए ओपन हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप से अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।

कुर्ता और स्कर्ट

Kurta and skirt
Kurta and skirt

अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए कुर्ता और स्कर्ट पहन सकते हैं। यह दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है और उतना ही ज्यादा क्लासी भी होता है। इस तरीके के सूट सेट भी पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप इसको पहनकर स्टाइलिश दिखाई दे सकते हैं। यह डिजाइनर द्वारा डिजायन किया गया कुर्ता है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। इस तरीके के सूट आप 1000 से लेकर 2000 के बीच आराम से खरीद सकते हैं। इस तरीके के सूट के साथ ओपन कर्ल हेयरस्टाइल और इयररिंग्स वियर किया जा सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

इस दिवाली अपने लुक को अगर रीक्रिएट करना चाहते हैं तो अभिनेत्री का लुक अपना सकते हैं और अपने आप को स्टाइलिश बना सकते हैं। अपने लुक को क्रिएट करने के लिए इस तरीके के सूटों का इस्तेमाल करें और अपनी दिवाली को स्पेशल बनाएं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...