A woman in yellow shawl; 2 woman inside grilled vehicle; a policeman inside the jail; a poor looking man wearing striped sweater
Vadh 2 Trailer Out

Summary: संजय मिश्रा–नीना गुप्ता की दमदार मौजूदगी वाली फिल्म “वध 2” का ट्रेलर लॉन्च

वध 2” का ट्रेलर दर्शकों को एक गहरी, रहस्यमयी और भावनात्मक कहानी की झलक देता है, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अपनी प्रभावशाली अदाकारी से फिल्म की आत्मा बनकर उभरते हैं। जेल की पृष्ठभूमि पर आधारित यह थ्रिलर-मिस्ट्री नैतिक उलझनों और सस्पेंस से भरी है।

Vadh 2 Trailer: लव फिल्म्स की आगामी थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म “वध 2” का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं, इनके साथ शिल्पा शुक्ला, योगिता बिहानी, अक्षय डोगरा, कुमुद मिश्रा भी इस हटके कहानी में नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 25 सेकेंड के ट्रेलर में कहानी रहस्यमयी नजर आ रही है, जिससे दर्शकों में उत्सुकता पैदा हो गई है। लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग इस फिल्म के निर्माता हैं।

YouTube video

“वध 2” का ट्रेलर दर्शकों को एक गंभीर कहानी का अनुभव कराता है। एक्टर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की परफॉर्मेंस शानदार नजर आ रही है, जो फिल्म की भावनात्मक गहराई को और मजबूत बनाती है। ट्रेलर में कहानी का रहस्य स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा है, इसलिए दर्शकों के मन में अलग तरह की उत्सुकता पैदा हो गई है।

फिल्म जेल और उसके अंदर के कैदियों और पुलिस के बीच गूँथी गई है। 2 मिनट 25 सेकेंड के ट्रेलर से यह पता चल रहा है कि कुमुद मिश्रा, संजय मिश्रा, नए एक्टर अमित के सिंह और शिल्पा शुक्ला जेल की पुलिस के रोल में हैं। नीना गुप्ता एक महिला कैदी हैं, और योगिता बिहानी भी। अक्षय डोगरा का किरदार स्पष्ट रूप से समझ में नहीं आ रहा है। इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

निर्माता लव रंजन के अनुसार, “वध 2 की खासियत इसमें नजर आ रहे सीनियर एक्टर्स हैं। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की शक्तिशाली स्क्रीन प्रेजेंस कहानी को और भी प्रभावशाली बनाती है।” अंकुर गर्ग कहते हैं, “IFFI में ‘वध 2’ का रिस्पॉन्स और दर्शकों का पुराने वध से जुड़ाव यह साबित करता है कि दर्शक आज भी अर्थपूर्ण और पात्र केंद्रित कहानियों की तलाश में हैं। “वध 2” पिछले अनुभवों पर आधारित होने के साथ ही कुछ नया और प्रभावशाली भी प्रस्तुत करता है।”

निर्देशक जसपाल सिंह संधू का कहना है, “वध 2 को इस तरह तैयार किया गया है कि यह दर्शकों को गहराई वाले पात्रों के साथ जोड़ सके। हमने कहानी कहने के तरीके को और आगे बढ़ाया है और दर्शकों को परत वाली  थ्रिलर मिस्ट्री अनुभव देने की कोशिश की है।”

“वध 2” एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें न केवल रहस्य बल्कि पात्र भी महत्वपूर्ण हैं। ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि यह कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। यह फिल्म लव फिल्म्स प्रस्तुत करता है, जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित, और लव रंजन तथा अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है। फिल्म 6 फरवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...