Overview: 'आचारी बा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें OTT पर कब और कहां होगी रिलीज
Aachari Baa OTT Release Date: पंचायत वेब सीरीज में नीना गुप्ता के देसी अंदाज को देखकर फैंस ने उन पर खूब प्यार लौटाया था। मंजू देवी के किरदार को एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से यादगार बना दिया। अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने एक अलग अंदाज से ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। नीना गुप्ता अपनी नई वेब सीरीज आचारी बा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में नीना गुप्ता कबीर बेदी और वत्सल सेठ के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। 1 मिनट और 40 सेकंड के इस ट्रेलर ने फिल्म में आचारी बा की कहानी की जबरदस्त झलक दी है। आइए जानें, आचारी बा फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होने वाली है?
Aachari Baa Trailer: पंचायत वेब सीरीज में नीना गुप्ता के देसी अंदाज को देखकर फैंस ने उन पर खूब प्यार लौटाया था। मंजू देवी के किरदार को एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से यादगार बना दिया। अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने एक अलग अंदाज से ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। नीना गुप्ता अपनी नई वेब सीरीज आचारी बा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में नीना गुप्ता कबीर बेदी और वत्सल सेठ के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। 1 मिनट और 40 सेकंड के इस ट्रेलर ने फिल्म में आचारी बा की कहानी की जबरदस्त झलक दी है। आइए जानें, आचारी बा फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होने वाली है?
आचारी बा एक इमोशनल कहानी
आचारी बा एक मां की कहानी है। जिसके बेटे बहू शहर में रहते हैं। बा के अपने कुछ सपने होते हैं। नाम से साफ समझ आता है कि आचारी बा की अचार बनाने की कहानी उन्हें आगे बढ़ाती है। अचारी बा एक इमोशनल और प्रेरणा देने वाली फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक गज्जर ने किया है। फिल्म में जयष्णविबेन अनोपचंद वगाडिया की कहानी को दिखाया गया है, जो एक ऐसी महिला हैं, जिनके हाथों में स्वाद का जादू है। वह बहुत ही स्वादिष्ट अचार बनती हैं। लेकिन यहां पर सिर्फ अचार बनाने की कहानी नहीं है, बल्कि अचार से उनकी यादें और भावनाएं किस तरह से जुड़ी हैं, कहानी में इसे बखूबी दिखाया गया है।
आचारी बा का ट्रेलर
आचारी बा को जिओ स्टूडियोज, बैकबैंचर पिक्चर्स और हार्दिक गज्जर फिल्म्स ने मिलकर प्रेजेंट किया है। फिल्म को ज्योति पांडे, पार्थ गज्जर और पूनम श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म कार्ड ट्रेलर बहुत ही शानदार है। इस छोटे से ट्रेलर में आचारी बा की पूरी कहानी को बखूबी दिखाया गया है।
कब और कहां रिलीज होगी आचारी बा
नीना गुप्ता स्टारर फिल्म आचारी बा 14 मार्च को होली के खास मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। होली के दिन आप मजे से इस फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं।
आचारी बा की कहानी क्या है
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लंबे इंतजार के बाद आचारी बा का बेटा उन्हें मुंबई बुलाता है। हालांकि, जब वह मुंबई पहुंचती हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि उनके परिवार ने उन्हें साथ रहने और समय बिताने के लिए नहीं बल्कि, अपने पालतू कुत्ते की देखभाल करने के लिए बुलाया है। तभी उनके बेटा और बहू विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं और बा अकेले कुत्ते की देखभाल करती है। इन सबके बीच आचारी बा अनजान माहौल में खुद को केवल एक शरारती कुत्ते के साथ अकेला पाती हैं। इस फिल्म में उन सभी मानों की कहानी को दिखाया गया है, जिनके बच्चे उन्हें बुढ़ापे में बहुत समझते हैं।

