अपने एग फ्रीज करना चाहती थीं फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, मां नीना ने बताईं ये चुनौतियां: Masaba Gupta News
Masaba with Neena Gupta

Masaba with Neena Gupta: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस नीना गुप्ता को बीते दिन अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के साथ देखा गया। दोनों मां बेटी एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। नीना बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं और मसाबा गुप्ता जो उनकी बेटी हैं वह एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं और अक्सर ही अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।

कुछ समय पहले मसाबा गुप्ता ने शादी की थी और पिछले महीने ही उन्होंने पेंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह बताया था कि वह मां बनने वाली हैं और इसके बाद से लगातार उन्हें अपने प्रेगनेंसी टाइम को एंजॉय करते हुए और यूजर्स के साथ अलग-अलग चीज शेयर करते हुए देखा जा रहा है।

Also read : मसाबा गुप्ता की वाइब्रेंट साड़ी पहनकर जश्न-ए-रेख्ता फंक्शन में पहुंची माहिरा खान: Jashn E Rekhta 2024

प्रेगनेंसी के अनाउंसमेंट के बाद 8 मई को पहली बार मसाबा को किसी इवेंट में देखा गया। यहां पर उनके साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता मौजूद थी और दोनों मां बेटी इस दौरान काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए। इस दौरान मसाबा के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा था।

इवेंट में पहुंची नीना गुप्ता ने नियॉन और वाइट कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही थी। वहीं मसाबा गुप्ता ने पिंक कलर की कॉटन ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने सेम कलर के हील्स पहने थे। वह काफी खूबसूरत लग रही थी और सिंपल लेकिन गॉर्जियस अवतार में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। जैसे ही नीना और मसाबा इवेंट में बहुत जो हर किसी की नजर उन पर टिक गई।

एक तरफ जहां मां बेटी की जोड़ी लोगों का दिल जीत रही थी तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी थे जो मसाबा को आउटफिट को लेकर ट्रोल करते दिखाई दिए। एक यूजर ने यह लिख दिया कि मां का पेटीकोट पहन लिया है। दूसरे ने कहा कि नीना की ड्रेस मसाबा से कई गुना बेहतर है। एक का कहना था कि यह कैसा फैशन है। एक ने बोला मां के आगे बेटी फीकी लग रही है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...