Overview:
अपने बिंदास अंदाज और खुले विचारों के लिए मशहूर मसाबा अपनी प्रेगनेंसी के विषय में फैंस से खुलकर बात करती हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मसाबा ने फैंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी जर्नी शेयर की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक समय ऐसा था जब वे अपने एग्स फ्रीज करना चाहती थीं।
Masaba Gupta News: मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता गर्भवती हैं और जल्द ही उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की लाडली मसाबा ने साल 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की थी। साल 2019 में उन्होंने अपने पहले पति मधु मंटेना को डिवोर्स दिया था। 18 अप्रैल, 2024 को मसाबा और सत्यदीप ने अपने फैंस को बताया कि उनके घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मसाबा अपनी प्रेगनेंसी से जुड़े अपडेट और बातें लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। ऐसा ही बड़ा खुलासा मसाबा ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में किया है।
Also read : घर में खुशहाली और जिंदगी में सुकून ला सकती हैं फेंग शुई की ये 10 पावरफुल टिप्स: Feng Shui Tips
मसाबा ने किया खुलासा
अपने बिंदास अंदाज और खुले विचारों के लिए मशहूर मसाबा अपनी प्रेगनेंसी के विषय में फैंस से खुलकर बात करती हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मसाबा ने फैंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी जर्नी शेयर की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक समय ऐसा था जब वे अपने एग्स फ्रीज करना चाहती थीं। हालांकि जब उन्होंने इस विषय में अपनी मम्मी नीना गुप्ता को बताया तो एक्ट्रेस ने उन्हें इससे जुड़ी चुनौतियों और फिजिकल डिमांड के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया। हालांकि उन्होंने बाद में भी एग फ्रीज करवाने के बारे में सोचा। लेकिन इसी दौरान उन्हें अपनी प्रेगनेंसी का पता चला और आज वे मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं।
नीना गुप्ता ने दी ये सलाह
मसाबा ने बताया कि मां नीना ने उन्हें बताया कि एग फ्रीज करना एक चुनौतीपूर्ण कदम हो सकता है। इस दौरान होने वाले ट्रीटमेंट, इंजेक्शन और डाउनटाइम सहित कई बातों के विषय में उन्होंने बताया। जिसके बाद मसाबा ने फैसला लिया कि वे प्रेगनेंसी के लिए ब्रेक लेंगी। मसाबा ने बताया कि एग फ्रीज करने का फैसला उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए लिया था। सेलिब्रिटी डिजाइनर ने बताया कि मधु मंटेना से तलाक के बाद वे पार्टनर तलाशने का सामाजिक दबाव महसूस कर रही थीं और ऐसे में अपने मेटरनल फ्यूचर को सुरक्षित रखना चाहती थीं। उस समय वे मासाबा सीजन 2 की शूटिंग में बिजी थीं। ऐसे में उन्होंने सोचा कि वे अपने एग फ्रीज करवाएं, जिससे बिना किसी पार्टनर के भी वह अपनी संतान को जन्म दे सकें।
बच्चे को जन्म देने को लेकर कहा ये
एक्ट्रेस नीना गुप्ता और मसाबा दोनों ही समाज के नियमों से इतर अपनी पहचान बनाने वाली महिलाएं मानी जाती हैं। इंटरव्यू में मसाबा ने बताया कि आज लोग एक मां की जिंदगी में आए बदलावों को नकारात्मक नजरिए से देखते हैं। जबकि बच्चा होने का मतलब है कि आप जिंदगी के बदलाव को स्वीकार कर रहे हैं। यही बच्चे के स्वागत का उद्देश्य है। आपको बता दें कि मसाबा एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। आज मसाबा एक सफल फैशन डिजाइनर हैं। वे एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर और मॉडर्न लव: मुंबई में नजर आ चुकी हैं। वे एक शो मसाबा मसाबा भी होस्ट करती हैं।
