Masaba Gupta Baby Shower: डिजाइनर और एक्टर मसाबा गुप्ता फैशन इंडस्ट्री में एक फेमस नाम हैं। मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी होने के बावजूद मसाबा ने कड़ी मेहनत की और इंडस्ट्री में अपना अलग नाम बनाया । वह अपने बेहतरीन फैशन सेंस, प्रभावशाली ऐक्टिंग, विनम्र व्यवहार और मजेदार रवैये के लिए जानी जाती हैं। ऐक्ट्रेस अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के लिए अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपना बेबी शॉवर मनाया और इस मजेदार इवेंट की कुछ फोटोज शेयर कीं।
Also read: पंचायत फेम एक्ट्रेस बनेंगी नानी, अलग अंदाज में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान: Masaba Gupta Pregnancy News
मसाबा गुप्ता ने शेयर की फोटोज
मसाबा गुप्ता ने अपने IG हैंडल पर अपने बेबी शॉवर की फोटोज शेयर कीं। डिज़ाइनर ने कई फोटो में अकेले पोज़ दिया, जिसमें इवेंट से उनका पूरा लुक नज़र आया। इसमें उनका बेबी बंप दिख रहा था, और वे प्रेग्नेंसी ग्लो बिखेरती नज़र आ रही थीं। मसाबा ने बेबी शॉवर से फैमिली फोटो भी शेयर की, जिसमें वे, उनके पति और उनका छोटा पपी शामिल थे।
मसाबा ने इस खास मौके पर अपने फैशन लेबल से बेज रंग का, फुल-स्लीव, कस्टम-मेड आउटफिट पहना था। उन्होंने बॉडीकॉन आउटफिट को डायमंड, एमराल्ड और रूबी एक्सेसरीज के साथ पेयर किया, जो उनकी खूबसूरत ड्रेस को कम्पलीट कर रहा था। उनके लुक की सबसे खास बात उनका डायमंड और रूबी चोकर था, जिसे उन्होंने लंबे डायमंड नेकलेस के साथ पहना था। दूसरी ओर, सत्यदीप ने आरामदायक लुक के लिए ब्लू जींस, क्रीम रंग की शर्ट और सफेद जैकेट पहनी हुई थी।
अनिल कपूर के घर पर हुई पार्टी होस्ट
मसाबा की गोद भराई पार्टी का आयोजन उनके करीबी परिवार ने अनिल कपूर के घर पर किया था। इस पार्टी में सोनम कपूर , रिया कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, आकांक्षा रंजन कपूर और शेफ पूजा ढींगरा समेत कई मेहमान शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्वादिष्ट केक, बिस्किट, कुकीज और कई अन्य खाने भी शामिल थे।
मसाबा गुप्ता और सत्यदीप ने अनोखे अंदाज में की थी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर
मसाबा गुप्ता और सत्यदीप ने 2020 में डेटिंग शुरू की और 2023 में शादी कर ली। उन्होंने अप्रैल में इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की एनाउंसमेंट की। उन्होंने फोटो की एक सीरीज शेयर की। एक फोटो में मसाबा अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ एक लबादे में बैठी थीं। वे खुशी से मुस्कुरा रहे थे और कैप्शन में बताया कि दो छोटे पैर उनके रास्ते में हैं।
