कम बजट में इन वेबसाइट्स पर खरीदें सेकंड हैंड डिज़ाइनर कपड़े: Designer Outfit Website
Designer Outfit Website

इन वेबसाइट्स पर खरीदें डिज़ानर आउटफिट्स

डिजाइनर कपड़ों सेकंड हैंड कपड़ों को खरीदकर आप न सिर्फ स्टाइलिश नजर आएंगी, बल्कि आपके ढेरों रुपये भी बच सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे वेबसाइट्स जहांसेकंड हैंड डिज़ाइनर कपड़े मिलते हैं?

Designer Outfit Website : हर महिलाएं और लड़कियां चाहती हैं कि उनका लुक सबसे परफेक्ट और स्टालइलिश नजर आए। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के प्रयास भी करती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं अपने ड्रेस को लेकर मन मार लेती हैं, क्योंकि डिजाइनर ड्रेस की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि सब के बजट में नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो परेशान न हों। आज हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट्स बताएंगे, जहां आप अपने पसंदीदा डिजाइनर के ड्रेस चूज कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे शॉपिंग वेबसाइट्स की लिस्ट-

माय लग्जरी वार्निंग

इस वेबसाइट पर आपको कई तरह के प्री-लव्ड लग्जरी बैग और एक्सेसरीज आसानी से मिल सकते हैं। इसके कई बैग्स को यूरोपियन देशों से मंगवाए गए हैं। यहां आपको कम कीमतों में Louis Vuitton से Prada तक के डिजाइनर बैग्स और एक्ससेरीज आसानी से मिल जाएंगे। वहीं, कई सारे हाई एंड ब्रांड्स के ईएमआई पर भी आसानी से लिया जा सकता है।

Designer Outfit Website
My Luxury Bargain

विंटेज देसी बेवसाइट

महिलाओं के लिए यह काफी खास और बेस्ट प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप प्री-लव्ड शॉपिंग कर सकती हैं। इस वेबसाइट पर आपको लगभग सभी तरह के डिजाइनर के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। मुख्य रूप से कई तहह के सेलेब्स के कपड़ों को यहां सेल आउट किया जाता है। कई बड़े-बड़े नामी डिजाइनर जैसे- रोहित बाल, मनीष मल्होत्रा, रितिका भसीन, शायना एनसी, सव्यसांची जैसे डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों की यहां ढेर लगी हुई हैं।

Designer Outfit
Vintage Design Website

दी लग्जरी क्लोसेट

प्री लव्ड लग्जरी खरीदने वालों के लिए यह वेबसाइट भी काफी शानदार हो सकती है। यह एक दुबई की कंपनी है, जहां आपको न सिर्फ कपड़े खरीदने का मौका मिलता है। बल्कि आप अपने डिजाइनर कपड़े, वॉच, जूलरी, बैग्स जैसी चीजोों को बेच भी सकते हैं। आपको यहां पर कम कीमतों में Chanel, Cartier, Rolex, Louis Vuitton जैसे बड़े-बड़े ब्रांड की चीजें आसानी से मिल जाएंगी।

The Luxury Closet
The Luxury Closet

लव लहंगा

अगर आप अपनी शादी में डिजाइनर लहंगा पहनना चाहती हैं, लेकिन बजट कम है? ऐसी स्थिति में आपके लिए लव लहंगा वेबसाइट बेस्ट हो सकता है। इस बेवसाइट पर आप प्री-लव्ड एशियन फैशन को खरीद और बेच सकते हैं। इस खास वेबसाइट पर आपको ब्राइडल लहंगा, पार्टी वियर गाउन और लहंगा, साड़ी और गाउन जैसी चीजों का शानदार कलेक्शन आसानी से मिल सकता है।

Lehenga
Love Lehenga

कांफिडेंशियल काउचर

इस खास वेबसाइट को 2014 में तैयार किया गया है। इस वेबसाइट को बनाने का लक्षण, आम लोगों तक लग्जरी और क्लासी कपड़े पहुंचाना है। इस वेबसाइट्स पर आपको कई तरह के पुराने प्री-लव्ड लग्जरी कपड़े खरीदने और यहां तक की बेचने का भी मौका मिलता है। इस वेबसाइट पर काफी काफी नामी नामी ब्रांड के सिंगल पीसेज आसानी से मिल सकते हैं। अगर आप कम कीमत में डिजाइनर कपड़े चाहते हैं, तो एक बार इस वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

Confidential Couture
Confidential Couture

अगर आप चाहती हैं कि कम कीमतों पर डिजाइनर कपड़े पहनें, तो इन खास वेबसाइट्स पर विजिट कर सकती हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...