सस्ती ड्रेस को डिज़ाइनर लुक देंगे ये आसान से हैक्स : Fashion hacks
आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ जबरदस्त हैक्स, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से अपनी ड्रेस को डिजाइनर बना सकती हैं।
Fashion Hacks: स्टाइलिश और डिजाइनर ड्रेस पहनना किसे नहीं पसंद होता? हर कोई सेलिब्रिटीज की तरह डिजाइनर कपड़े पहनना चाहता है लेकिन बजट का ध्यान रखते हुए हमें कम कीमत पर सस्ती ड्रेस खरीदनी पड़ती है। यदि आप अपने सस्ती ड्रेस को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ जबरदस्त हैक्स, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से अपनी ड्रेस को डिजाइनर बना सकती हैं।
Also read : पर्ल डिज़ाइनर आउटफिट में दिखें स्टाइलिश: Pearl Work Outfits
स्टाइलिश एक्सेसरीज कैरी करें

सिंपल ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्टाइलिश एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। इससे आपके लुक में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इसमें आप लेदर या रैक्सीन वाली एक्सेसरीज को ऐड कर सकती हैं। इसके अंतर्गत आप नेकलेस, कंगन, घड़ी, आईवियर, शॉल, स्कार्फ, अंगूठियाँ और हेयर टाई शामिल कर सकती हैं।
अपनी ड्रेस की लेयरिंग करें

लेयर्ड ड्रेसेस अक्सर स्टाइलिश और डिजाइनर दिखती हैं। यदि आपने सिंपल और प्लेन ड्रेस को खरीदा है तो आप इसकी लेयरिंग करके इसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं। आप अपनी चॉइस के अकॉर्डिंग ड्रेस के ऊपर अथवा नीचे की लेयरिंग करें। इससे आपकी ड्रेस फैशनेबल भी दिखती है और यूनिक भी।
जैकेट, श्रग या ब्लेज़र कैरी करें

सस्ती ड्रेस को डिजाइनर दिखाने के लिए आप ऊपर से ऐसे कपड़े पहन सकती हैं, जो आपकी ड्रेस को नॉर्मल से अलग और फैशनेबल दिखाता है। इसके लिए आप अपनी ड्रेस पर जैकेट, श्रग, ब्लेज़र कैरी कर सकती है। इसे पहनकर आप किसी भी पार्टी के लिए तैयार हो सकती हैं। इससे आपका पार्टी वियर डिजाइनर ड्रेस तैयार हो जाता है।
ज्वेलरी कलर का ध्यान रखें

सस्ती ड्रेस को डिजाइनर लुक देने के लिए उसके साथ पहनने वाले ज्वेलरी और उसके कलर का खास ध्यान रखना चाहिए। किसी भी ड्रेस के साथ गोल्डन कलर की ज्वेलरी जंचती है और उसे सेलिब्रिटी लुक में दिखाती है। इसलिए किसी भी सस्ती ड्रेस को डिजाइनर दिखाने के लिए उसके साथ आप गोल्डन कलर के ज्वैलरी कैरी करें।
स्टाइलिश बैग और बेल्ट कैरी करें

किसी भी सस्ती ड्रेस के साथ स्टाइलिश बैग और बेल्ट कैरी कर आप उसे डिजाइनर लुक दे सकते हैं। जैसे ही लोग आपको स्टाइलिश बैग या बेल्ट के साथ देखते हैं, उनका फोकस उन पर चला जाता है और आपका ड्रेस अधिक खूबसूरत लगता है। इसलिए आप किसी भी सस्ती ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश बैग और बेल्ट कैरी कर अपने लुक को पार्टी के अकॉर्डिंग प्रिपेयर करें।
ड्रेस के डिजाइन में बदलाव करें

सस्ते ड्रेस को डिजाइनर बनाने के लिए आप उसके डिजाइन में बदलाव कर सकती हैं। आप उसे अपने अकॉर्डिंग कस्टमाइज करके उसे खूबसूरत बना सकती हैं। कस्टमाइजेशन के अंतर्गत आप उसमें कट लगा सकती हैं, उसे सिलाई कर सकती हैं अथवा उसमें अलग डिजाइन ऐड कर सकती हैं। यदि आपको एंब्रॉयडरी डिजाइन अच्छी लगती है, तो आप अपनी ड्रेस पर उसे क्रिएट कर सकती हैं।
आर्टिफिशियल लेस या स्टोन ऐड करें

ड्रेस को डिजाइनर लुक देने के लिए आप उसमें कई आर्टिफिशियल लेस या स्टोन ऐड कर सकते हैं। मार्केट में लेस, स्टोन और पैच डिजाइन आदि अवेलेबल होते हैं, जिनसे आप अपने ड्रेस के डिजाइन को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। ड्रेस के कलर या उसके डिजाइन के अकॉर्डिंग उन्हें चूस करें और सिलाई की मदद से उसे सही जगह पर अरेंज कर डिजाइनर लुक दें।
इन तरीकों की मदद से आप किसी भी सस्ती ड्रेस को डिजाइनर लुक में क्रिएट कर सकती हैं। यह आपके सस्ती ड्रेस को एक्सपेंसिव दिखाता है। इन हैक्स की मदद से आप काफी कम पैसे खर्च कर अपनी ड्रेस को डिजाइनर ड्रेस की तरह प्रेजेंट कर सकती हैं।
