Delhi Designer Boutiques : अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां शॉपिंग के लिए आ रहे हैं, तो लग्ज़री फैशन का असली मजा सिर्फ मॉल्स में नहीं, बल्कि उन खास मार्केट्स में मिलता है जहां हाई-एंड डिजाइनर बुटीक मौजूद हैं। यहां आपको बॉलीवुड सेलेब्स की पसंदीदा ड्रेसेज़, कस्टमाइज्ड लहंगे, ट्रेंडी गाउन और अनोखे एथनिक वियर मिलते हैं।
दिल्ली फैशन का हब बन चुका है और यहां कई ऐसे बुटीक मार्केट्स हैं जो न सिर्फ ट्रेंड सेट करते हैं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारते हैं। अगर आप शादी, पार्टी या किसी खास मौके के लिए खास लुक चाहती हैं, तो इन मार्केट्स की वेरायटी और एक्सक्लूसिविटी आपको जरूर पसंद आएगी।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दिल्ली के टॉप 5 ऐसे मार्केट्स की जहां आपको मिलेंगे बेहतरीन डिजाइनर बुटीक। ये जगहें फैशन लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। चलिए जानते हैं कहां और क्या खास है इन शानदार मार्केट्स में जो हर फैशनिस्टा की फेवरिट चॉइस बन चुके हैं।
साउथ एक्स – स्टाइल और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बो
साउथ एक्स (South Extension) दिल्ली का सबसे पसंदीदा हाई-एंड शॉपिंग हब है। यहां पर आपको मिलेंगे देश के सबसे नामी डिजाइनर्स के बुटीक, जैसे रितु कुमार, सत्य पॉल, अबू जानी-संदीप खोसला और भी कई। यहां कपड़ों की क्वालिटी और डिज़ाइंस बहुत ही क्लासी होते हैं, जो हर किसी को पसंद आते हैं। साउथ एक्स में एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह की स्टाइलिश रेंज मौजूद होती है।
यह मार्केट दो हिस्सों में बंटा है – साउथ एक्स पार्ट 1 और 2, दोनों में अलग-अलग खासियतें हैं। पार्किंग की सुविधा भी अच्छी है और कैफे व रेस्टोरेंट भी बढ़िया हैं, जिससे शॉपिंग का मजा दोगुना हो जाता है।
शाहपुर जाट – डिजाइनर्स की छुपी हुई दुनिया
अगर आप कस्टम-मेड ड्रेसेज़ या बिल्कुल यूनिक डिज़ाइंस चाहती हैं, तो शाहपुर जाट आपके लिए बेस्ट जगह है। यहां छोटे-छोटे गलियों में छुपे हुए डिजाइनर बुटीक मिलेंगे जो बहुत ट्रेंडी, स्टाइलिश और किफायती हैं।
यह जगह खासतौर पर ब्राइडल और पार्टी वियर ड्रेसेज़ के लिए जानी जाती है। यहां नए उभरते डिजाइनर्स का शानदार कलेक्शन देखने को मिलता है। अगर आप ट्रेंड से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं, तो एक बार जरूर यहां जाएं।
अक्सर सेलेब्रिटीज भी अपने कस्टम आउटफिट्स यहीं से बनवाते हैं। शांति भरा माहौल और क्रिएटिविटी से भरे बुटीक इस जगह को खास बनाते हैं।
हौज खास विलेज – फ्यूज़न फैशन की खास पहचान
हौज खास विलेज सिर्फ एक ऐतिहासिक जगह ही नहीं, बल्कि दिल्ली का एक बेहतरीन डिजाइनर हब भी है। यहां पर आपको इंडो-वेस्टर्न, फ्यूज़न वियर, और हैंडक्राफ़्टेड डिज़ाइंस की शानदार रेंज मिलेगी।
यहां के डिजाइनर बुटीक बहुत ही आर्टिस्टिक होते हैं और अपने काम में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरते। यही वजह है कि यहां का हर आउटफिट यूनिक होता है।
यहां घूमने का एक्सपीरियंस भी बहुत अच्छा होता है – कैफे, गैलरीज़ और स्ट्रीट आर्ट इसे और भी खास बना देते हैं। फैशन के साथ-साथ अगर आप एक रिफ्रेशिंग आउटिंग चाहती हैं तो हौज खास विलेज जरूर जाएं।
एम्पोरियो मॉल – लग्ज़री ब्रांड्स का अड्डा
वसंत कुंज में स्थित डीएलएफ एम्पोरियो मॉल दिल्ली का सबसे प्रीमियम फैशन डेस्टिनेशन है। यहां पर आपको इंडियन और इंटरनेशनल टॉप ब्रांड्स मिलेंगे जैसे सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा, टोरी बर्च, गुच्ची, और बहुत कुछ।
यहां की शॉप्स भले ही थोड़ी महंगी हों, लेकिन अगर आप लग्ज़री और क्वालिटी दोनों चाहती हैं, तो यहां जरूर जाएं। एम्पोरियो मॉल में हर डिटेल बहुत ही एलिगेंट होती है – चाहे वो स्टोर का इंटरियर हो या सर्विस।
यह जगह फैशन शोज़ और एक्सक्लूसिव कलेक्शन लॉन्च के लिए भी जानी जाती है। शादी या कोई ग्रैंड इवेंट हो तो यहां की एक विज़िट आपकी लुक को रॉयल बना सकती है।
मीना बाजार – एथनिक फैशन की राजधानी
मीना बाजार भले ही थोड़ा ट्रेडिशनल लगता हो, लेकिन यहां के डिजाइनर बुटीक हर उम्र और टेस्ट की महिलाओं को आकर्षित करते हैं। खासकर वे महिलाएं जो ब्राइडल या फेस्टिव वेयर के लिए शानदार और रिच लुक चाहती हैं।
यहां की साड़ियां, लहंगे और सूट्स डिज़ाइन और वर्क के हिसाब से काफी खास होते हैं। कई बुटीक यहां कस्टम ऑर्डर पर भी ड्रेस बनाते हैं।
मीना बाजार की खासियत यह है कि यहां फैशन के साथ-साथ कलर और क्राफ्ट की सुंदर झलक भी देखने को मिलती है। अगर आपको ट्रेडिशनल पहनावे में शाही अंदाज़ चाहिए, तो यहां की शॉपिंग आपके लिए बेस्ट रहेगी।
