शादी का सीजन चला रहा है और ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपने लिए कम बजट में खूबसूरत सा ब्राइडल लहंगा खोज रही हैं तो आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी मशहूर मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप अच्छा और सस्ता लहंगा खरीद सकती हैं।  
1-चांदनी चौक
चांदनी चौक की मार्केट पूरे भारत में मशहूर हैं क्योंकि यहां के कपड़े काफी खूबसूरत और सस्ते दामों में मिल जाते हैं। यह मार्केट खास तौर से अपनी वेडिंग कलेक्शन के लिए भी मशहूर है और केवल इतना ही नहीं बल्कि यहां पर आपको किसी सेलिब्रिटी की ट्रेडिशनल आउटफिट से मिलती जूलती ड्रेसेस भी मिल जाएगी।  
2-करोल बाग
करोल बाग भी बजट वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट शॉपिंग डेस्टिनेशन है। करोल बाग में आपको बड़े से बड़े ब्रांड के शो रूम से लेकर लोकल शॉप्स मिल जाएंगी। करोल बाग की मार्केट में आपको ट्रेंडी और खूबसूरत लहंगे मिल जाएंगे। इतना हीं नहीं बल्कि यहां से आप अपनी ड्रेस के मुताबिक ज्वैलरी भी आसानी से खरीद सकती हैं। 
3-लाजपत नगर
लाजपत नगर का मार्केट वैसे ही देश के सबसे बजट वाले शॉपिंग डेस्टिनेशन्स में से एक माना जाता है। यहां पर ब्राइडल लहंगे खरीदने के लिए भी कई शॉप्स मौजूद हैं, जहां पर आपको लेटेस्ट से लेकर ट्रडिशनल डिजाइन के लहंगे मिल जाएंगे।
4-शाहपुरा जाट
दक्षिण दिल्ली में स्थित शाहपुरा जाट मार्केट भी ब्राइडल लहंगे की शॉपिंग के लिए अच्छी प्लेस है। यहां पर आपको एक से एक ब्रांइडल लहंगों के डिजाइन मिल जाएंगे। खास बात यह कि यहां पर भी आपको लहंगे सहीं बजट में मिल जाएंगे।