अनन्या की तरह आप भी ट्राई कर सकती हैं माइक्रो मिनी स्पोर्टी लुक। इस तरह के लुक में स्नीकर्स जैसे कैज़ुअल शूज़ कंप्लीट लुक को दूसरों से सबसे अलग पहचान दिलाते हैं। 

तमिल, तेलगू, हिन्दी और कन्नड़ फिल्मों से  अपनी पहचान बनाने वाली एक् सिंपल और कम एफर्ट लगने वाले कपड़ों में दिखने वाली रकुल प्रीत का फैशन फंडा कंफर्टेबल है। यहां रकुल भी ब्लैक पार्टी ड्रेस के साथ स्नीकर्स पहन कर अपने लुक को स्पोर्टी फील दे रही हैं।
 
बॉलीवुड में अपने फैशन सेन्स से तहलका मचाने वाली सोनम कपूर ने भी कुछ दिनों पहले अपने पति आनंद आहूजा के एक ईवेंट पर यलो ड्रेस में स्नीकर्स पहने नज़र आई थी और उनका  ये लुक हर किसी को बहुत पसंद आया था। 
कियारा आडवाणी का ये कैज़ुअल लुक किसी को भी इंस्पायर कर सकता है।  अपने एक फोटोशूट के लिए कियारा ने शॉर्ट स्लीव वाला व्हाइट डेनिम टी शर्ट के साथ व्हाइट रंग का टॉर्न डेनिम पहना था और इसके साथ उन्होंने फुटवेयर  में स्नीकर्स पहना था। ये लुक स्टूडेंट्स, ऑफिसगोअर्स, सभी पर सूट करेगा।
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट जहां अपनी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वहीं वो अपने स्टाइलिश किरदारों के लिए भी याद की जाती हैं जो दर्शकों ने उनकी पहली फिल्म या कपूर एंड सन्स, डियर ज़िन्दगी जैसी फिल्मों में देखा है। आलिया ने भी अपने कंपर्टेबल लुक के लिए स्नीकर्स पहना है और उनका ये लुक भी आप ट्रैवलिंग या शॉपिंग के दौरान ट्राई कर सकती हैं।