बात जब फुटवियर की होती है तो हमारे दिमाग में न जाने कितने स्टाइल के फुटवियर आने लगते हैं। हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि हमारा फेवरेट उनमें से क्या है? हील्स, फ्लैट्स, स्नीकर्स, बूट्स, ग्लैडिएटर्स – लिस्ट बहुत लंबी है। लेकिन जब आपसे यह सवाल पूछा जाए कि इस साल 2021 की गर्मियों में किस तरह के फुटवियर ट्रेंड में हैं तो शायद आपके पास इसका जवाब न हो! इसलिए हम आपके लिए फुटवियर से संबंधित ऐसे ही सवालों का जवाब लेकर आए हैं। इस साल फ्लिप फ्लॉप्स यूनिक, स्ट्रैपी और चंकी हो रहे हैं। हाई हील्स के साथ ही फ्लैट्स, प्लेटफॉर्म्स और वेजेज भी इस साल फैशन सर्कल में बने रहेंगे। कूल मिलाकर इस साल जोर कैजुअल्स फुटवियर पर रहेगा, जिसे लोग कम्फर्टेबल होकर पहन सकें। हाइब्रिड स्नीकर्स, किटेन हील्स, ग्लैडिएटर्स, फ्लैटफॉर्म्स, क्लॉग्स, फ्लैट्स, स्लाइड्स और मेंसवियर फेमिनिस्ट स्टाइल इस साल 2021 की गर्मियों के टॉप फुटवियर हैं। आज इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि इनमें क्या नया ट्रेंड और स्टाइल आया है।

हाइब्रिड स्नीकर्स

स्नीकर्स ने फैशन वर्ल्ड में सालों से अपनी जगह बरकरार रखी है। अपने वर्सेटाइल लुक और कंफर्ट की वजह से अब यह एक्सेसरी में शामिल हो चुका है। इस समय लोग जहां कंफर्ट क्लोदिंग पसंद करने लगे हैं, उन्हें साथ में कम्फर्टेबल फुटवियर भी चाहिए। इसलिए, स्नीकर्स में नए स्टाइल फंकी हैं, जिन्हें रगड़ कर पहना जा सके लेकिन ये मस्ती वाली स्पोर्टी फीलिंग भी दें! कई ब्रांड स्नीकर स्टाइल की स्टडेड किटेन हील्स डिजाइन करने लगे हैं, जो ग्लैम के साथ ही कंफर्ट फील भी देता है।

किटेन हील्स

किटेन हील्स फेमिनिन, डेलिकेट, चिक और फॉर्मल लुक देते हैं, वह भी एक ही समय में! इसे वर्सेटाइल फुटवियर यूं ही नहीं कहा जाता। कई हाई एंड ब्रांड्स नए कर्व और कट्स के साथ किटेन हील्स डिजाइन कर रहे हैं, ताकि इस फॉर्मल फुटवियर को अधिक सेक्स अपील मिल सके। ये डिफरेंट तरह के किटेन हील्स शार्प और एजी हैं जो परफेक्ट लुक देते हैं। इस साल मामला थोड़े छोटे हील्स और वर्सेटाइल फ्लैट शूज का है, तो किटेन हील्स एक ऐसा बैलेंस्ड चॉइस है, जो आपके लुक को परफेक्ट करती है।

ग्लैडिएटर्स

इस साल 2021 का सबसे सरप्राइजिंग फुटवियर ट्रेंड ग्लैडिएटर्स है। कई तरह के हील्स और फ्लैट्स जहां एक ओर फैशन वर्ल्ड में दबदबा बनाए हुए हैं, वही एक दूसरी ओर यह समय सभी साइज के ग्लैडिएटर्स का भी है, जो कम्फर्टेबल होने के साथ ट्रेंडी लुक भी देता है। लेदर के ग्लैडिएटर्स हों या हील्स पर डिजाइन बने हुए ग्लैडिएटर्स या फ्लिप फ्लॉप स्टाइल के ग्लैडिएटर्स, ये सब कमाल के दिखते और लगते हैं।

फ्लैटफॉर्म्स

70 के दशक के बाद 90 के दशक में फैशन वर्ल्ड में अपना धमाल मचा चुके फ्लैटफॉर्म्स इस साल के हॉट ट्रेंड हैं, ऐसा हमारा नहीं फैशन पंडितों का कहना है। हाइट बढ़ाने वाले सोल के साथ यह फुटवियर लड़कियों के आत्म- विश्वास को भी बढ़ाता है। हर हाइट की लड़कियों को इसमें कई विकल्प मिलेंगे। कम हील्स से लेकर हाई हील्स तक! फ्लैटफॉर्म्स बहुत चिक दिखते हैं और कई डिजाइन एवं लुक में आते हैं। इस साल इसमें कई नए डिजाइन भी देखने को मिल रहे हैं।

क्लॉग्स

क्लॉग्स को कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पहनकर पहले से ही हॉट ट्रेंड बना चुके हैं। करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा, सबने क्लॉग्स खूब पहना है और इन्स्टाग्राम अपर पोस्ट भी किया है। ये प्लेटफॉर्म्स की तुलना में थोड़ा डिफरेंट होते हैं। कहा जाए तो घरेलू लुक देते हैं लेकिन इस साल ट्रेंड में हैं। ये बहुत क्यूट, राउंड, कर्वी और स्टड्स, पर्ल्स और मेटल्स के साथ एम्बेलिश्ड होते हैं। ये कई कलर में मिलते हैं और कई डिजाइन में भी! क्लॉग्स का मतलब आप सिर्फ उस फुटवियर से नहीं लगाइए, जो अमूमन मार्केट में मिलते हैं। अब इसका एक नया वर्जन भी आ गया है, जो नॉर्मल क्लॉग्स से थोड़ा हाई स्टैंडर्ड का दिखता है।

मेंसवियर फेमिनिस्ट स्टाइल

अगर आपका मूड बॉस- बॉस गेम खेलने का है तो आप मेंसवियर इंस्पायर्ड शूज को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये आपके प्रोफेशनल और कम्फर्टेबल आउटलुक को मैच करते हैं। ये स्टाइल में थोड़े फ्रेंच लुक वाले होते हैं। आप इन्हें स्लिप- ऑन लोफर्स और स्क्वायर हील्स की तरह भी समझ सकती हैं, लेकिन इसमें थोड़ा प्रोफेशनल टच भी होता है।

फ्लैट्स

फ्लैट्स कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। क्वारंटाइन मोड हो या न हो, ये हमेशा पसंद किए जाते हैं। ट्रेडिशनल बैलेरिना से लेकर स्लिंगबैक, आपका मूड जब घर एक अंदर रहकर अपनों के साथ समय बिताना हो तो इससे बेहतर कोई और फेमिनिन, मिनिमलिस्ट फुटवियर नहीं। ये कई रंगों, शेप और डिजाइन में मिलने के सतह ही हर ब्रांड और लोकल शॉप पर आपको मिल जाते हैं।

स्लाइड्स

फ्लिप फ्लॉप्स का मतलब छुट्टियों के दिन से लगाया जाता है लेकिन स्लाइड्स घर के लिए परफेक्ट हैं। आप चाहे वर्क फ्रॉम होम पर हों या यूं ही घर में समय बिता रही हों, स्लाइड्स से ज्यादा कम्फर्टेबल कोई और फुटवियर नहीं। इसमें निटेड, सॉलिड, डेनिम जैसे लुक वाले स्लाइड्स ट्रेंड में इन हैं। खासकर ड्यूरेबल डिजाइन वाले, जिन्हें कैसे भी कभी भी पहना जा सकते।

पिछले एक साल से घर पर रहकर हम सबको कंफर्ट की आदत पड़ चुकी है। ऐसे में कंफर्ट के साथ स्टाइल हम सबके लिए फ्रेश एयर की तरह काम करेगा। और बात जब फुटवियर की होती है तो हमारे पास कई ऑप्शंस होते हैं। लेकिन जब हम 2021 के फुटवियर ट्रेंड की बात करते हैं तो ऊपर बताए गए फुटवियर अभी हॉट हैं।

ये भी पढ़ें-

न्यू हॉट समर हेयर एक्सेसरी स्क्रंचीज 

स्ट्रीट स्टाइल लुक कैरी करने से पहले ये जानें