Summer Footwear
Summer Footwear

Summer Footwear: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और एक बार फिर सभी की वॉर्डरोब में ऐसे कपड़े दिखाई देंगे जो पतले हो और कंफर्टेबल रखने का काम करें। मौसम को देखते हुए आपने भी गर्मी के हिसाब से आउटफिट और फुटवियर निकालने के बारे में सोच ही लिया होगा। वैसे मौसम कोई सा भी हो हम हमेशा फैशनेबल दिखना पसंद करते हैं।

फैशन और ट्रेंड फॉलो करते समय हम सभी आउटफिट पर तो बहुत ध्यान देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फुटवियर पर ध्यान न देने की वजह से हमारा लुक बिगड़ जाता है। फुटवियर हमारे लुक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है जितना हम कपड़ों पर देते हैं।

जैसे हम फैशनेबल और ट्रेंडी आउटफिट चुनते हैं ठीक उस तरह से फुटवियर का भी चुनाव करना चाहिए। हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखना जरूरी है कि फुटवियर कंफर्टेबल हो ताकि हमें गर्मी में राहत मिले ना की परेशानी होने लगे। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फुटवियर्स के बारे में बताते हैं जो आपको फैशनेबल और कंफर्टेबल दोनों रखेंगे।

Summer Footwear
Image Courtesy: Amazon

अगर आपको गर्मियों के हिसाब से कुछ आरामदायक पहनना है तो स्नीकर्स बेस्ट रहेंगे। यह एक ऐसा फुटवियर है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप बाजार में हाई हील्स से लेकर डेनिम स्नीकर्स तक खरीद सकते हैं। किसी भी आउटफिट के साथ ही आपको कुल लुक देने का काम करेंगे।

Leather Sandals
Image Courtesy: Flipkart

लेदर के फुटवियर काफी हल्के और आरामदायक होते हैं। गर्मियों में आप कोल्हापुरी चप्पल पहन सकते हैं। यह ट्रेंडी तो है साथ ही आरामदायक भी रहती है। इसे आप जींस और कुर्ते के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं। यह आपके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बनाने का काम करेगी।

clogs
Image Courtesy: Amazon

अगर आपको ऐसा आउटफिट पहन रही है जो एथेनिक है तो उसके साथ बेलिज पहनी जा सकती है। इस तरह की मोजरी आपके ओवरऑल लुक को ब्यूटीफुल बनाने का काम करती है। इसकी खासियत यह है कि आप इसे वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहन सकते हैं। यह आपको सिंपल और एंब्रॉयडरी दोनों ही डिजाइन में मिल जाएगी।

गर्मियों के सीजन के हिसाब से फ्लैट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल, गर्मियों में पसीने की वजह से फंगल इन्फेक्शन का खतरा रहता है। ऐसे में ओपन फुटवियर पहनना बेस्ट रहता है। ये बहुत आरामदायक रहते हैं और हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। फ्लैट्स आपको वन टो, ओपन टो कई तरह की डिजाइन में मिल जाएगी।

Flats
Image Courtesy: Indiamart

गर्मियों के लिए फुटवियर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यह समय ऐसा होता है जब पैरों का तापमान बढ़ जाता है और पसीना अधिक आता है इसलिए कंफर्टेबल फुटवियर होना जरूरी है।

अगर आप जूते खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसका कपड़ा पतला होना चाहिए। यह कपड़ा जितना पतला होगा उतनी ही ठंडक आपके पैरों में बनी रहेगी।

मुलायम चमड़े के फुटवियर आपको गर्मी से बचने और कंफर्टेबल रखने का काम करेंगे।

आप स्नीकर्स, सैंडल्स, लैदर चप्पल के अलावा राजस्थानी चप्पल, म्यूल्स, फ्लिप फ्लॉप, एस्पेड्रिल्स पहन सकते हैं।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...