Bridal Lingerie: शादी के बाद कुछ समय तक लड़कियों का पहनावा थोड़ा सा बदल जाता है। लड़कियां नई-नई तरह की साड़ियां और अन्य ड्रेसेस पहनती हैं। शादी के दौरान लड़कियां कपड़ों पर तो काफी ध्यान देती हैं लेकिन इनरवियर को लेकर कुछ खास नहीं सोचती। अगर यह आरामदायक न हों तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। ऐसे में अपने डिजाइनर आउटफिट के साथ नई दुल्हन को अपनी लॉन्जरी पर भी ध्यान देना चाहिए। इस आर्टीकल में हम जानते हैं कि आप किस तरह के इनरवियर को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा कौन से इनरवियर किस तरह के ड्रेसेज के साथ परफैक्ट रहने वाले हैं।
सिर्फ ब्रा ही नहीं, कई ऑप्शन हैं मौजूद
मुझे किस प्रकार की ब्रा पहननी चाहिए? यह एक सदियों पुराना सवाल है हालांकि हैरत की बात है कि आज तक भारत में बहुत सी महिलाएं सही नाप की ब्रा तक नहीं पहनतीं। हालांकि अब जमाना बहुत आगे बढ़ चुका है। अब ब्रा ही एक ऑप्शन नहीं है। अब निप्पल पेस्टीज़ कवर और बॉडी टेप एक सेफ्टी गार्ड के रूप में उभरे हैं। तो, आइए देखें कि कब ब्रा पहनना एक अच्छा विकल्प है और आपको कब निप्पल पेस्टी, कवर और बॉडी टेप का उपयोग करना चाहिए।
कब पहननी चाहिए ब्रा

ब्रा आपको लिफ्ट और वॉल्यूम देती हैं जिसकी आपको ज़रूरत होती है। जब आप डीप नेकलाइन पहन रही हों, तो अपने फिगर को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए पैडेड पुश-अप ब्रा पहन सकती हैं। ब्रा उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो अपने क्लीवेज को निखारना चाहते हैं। इसके अलावा यह आपके ब्रेस्ट को भी सपोर्ट देने का काम करती है। खासकर यह उन लड़कियों के लिए सही रहती है जिनके ब्रेस्ट हैवी होते हैं। यदि आपके ब्रेस्ट हैवी हैं, तो आपको एक अंडरवायर्ड फुल-कवरेज ब्रा पहनना चाहिए जो आपके ब्रेस्ट को नीचे और किनारों से सहारा देने में मदद करती है। इतना ही नहीं एक सही फिटेड ब्रा आपको कॉन्फिडेंट बनाए रखने में आपकी मदद करती है।
निप्पल कवर या पेस्टी कब पहनें
ब्रा को तो हम महिलाएं सदियों से पहनती आई हैं लेकिन अब बात आती है कि आप इसके अलावा निप्पल कवर और पेस्टी जैसे विकल्प का कैसे चयन कर सकती हैं? इसके अलावा यह किस तरह की ड्रेसेज के साथ परफैक्ट रहते हैं
जब आप डीप वी-नेक आउटफिट पहन रहे हों
अगर आप गहरी वी-नेक पोशाक पहन रही हों तो निप्पल कवर और पेस्टीज़ आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आप बस अपने निपल्स को कवर करने के लिए उन पर सिलिकॉन निपल कवर या पेस्टी चिपका सकते हैं। जब आप डीप वी-नेक आउटफिट पहन रही हों तो आप अपने ब्रेस्ट को लिफ्ट करने के लिए बॉडी टेप का भी उपयोग कर सकती हैं।
जब आप स्लीवलेस या बैकलेस आउटफिट पहन रहे हों
कितनी बार आपने देखा होगा कि कुछ लोग स्लीवलैस या बैकलेस आउटफिट पहनते हैं लेकिन उसमें से कई बार उनके ब्रा के स्टेप नजर आते हैं। इससे ड्रेस लुक बहुत खराब हो जाता है। आप चाहती हैं कि यह चीज आपके साथ न हो तो इसके लिए निपल कवर और पेस्टी बिल्कुल सही चीज़ हैं। अगर आप इन्हें पहनते हैं तो आपको अपनी ब्रा स्ट्रैप या बैंड दिखने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन्हें पहनने के बाद आपको यह भी चिंता नहीं रहेगी कि अरे कुछ दिख तो नहीं रहा।
जब आप सहज रहना चाहते हैं
निपल कवर और पेस्टीज़ आपको आरामदायक महसूस कराते हैं। आप अपने निपल्स को बड़े करीने से छुपा सकते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें ब्रा के स्टैप चुभते हैं तो यह आपके लिए परफैक्ट रहेंगे। इसके अलावा यह ब्रा की तुलना में सस्ते होते हैं।
ब्रालेट भी है विकल्प
आपने कियारा आडवाणी को एथनिक वियर में देखा होगा। वह अक्सर लहंगे और साड़ी के साथ ब्रालेट पहनती हैं। अगर आप भी एक कूल ब्राइड हैं तो ब्रालेट न केवल आपको स्टाइलिश दिखाएंगे बल्कि आप किसी भी किस्म के ओप्स मोमेंट का शिकार होने से भी बच जाएंगी। यह ब्लाउज और ब्रा का एक बेस्ट कॉम्बिनेशन है। जो आजकल बड़ा इन है।
एक बार करें ट्राई
फिलहाल निपल्स पैच, पेस्टीज जैसे ऑप्शन अक्सर लड़कियों के लिए नए हैं। आप इतना ध्यान रखें कि अगर आपने इस तरह के इनरवियर अब तक नहीं पहने हैं तो पहले इन्हें प्रैक्टि्स के लिए घर में ही पहनें। आपको याद ही होगा जब आपने नई-नई ब्रा पहननी शुरु की थी उसमें भी आप पहले ही दिन तो सहज नहीं हो गई थीं। इसलिए अपनी किसी फ्रैंड या कजिन की देखादेखी नया ट्राई करने में कुछ बुराई नहीं है। बस थोड़ा सा एक दो बार पहनकर देखें। क्या आप वो कैरी कर पा रही हैं या नहीं।
