ब्राइडल ड्रेस को अलग लुक देने के लिए इस तरह लॉन्जरी पहनें: Bridal Lingerie
Bridal Lingerie

Bridal Lingerie : ब्राइड के लिए शॉपिंग एक दिन में नहीं होती है। उसे करने के लिए आपको पहले से प्लानिंग करनी होती है। क्योंकि कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज सभी परफेक्ट होनी चाहिए। आखिर शादी तो एक ही बार होती है। और यदि आप लॉन्जरी खरीद रही हैं तो उसे बेहद सोच समझकर खरीदें क्योंकि वह आपके कपड़ों के लुक को डिफरेंट बनाती है। और ध्यान दें कि आपकी शादी है तो उसे स्टाइलिश भी खरीदें ऐसा ही नहीं सिर्फ सिंपल सी लॉन्जरी को अपने वार्डरोब में शामिल करें। अब यहां लॉन्जरी खरीदें समय आपको ध्यान देना है कि आप इंडो वेस्टर्न और ट्रेडिशनल किस पर किस तरह की लॉन्जरी वियर करनी चाहिए।

Also read: टीनएज बेटी के लिए लॉन्जरी कैसे चुनें: Teenager Lingerie

साड़ी के लिए पैडेड या टी शर्ट ब्रा

यदि आप साड़ी पहन रही हैं तो कुछ एक परफेक्ट लुक या आपकी फिगर नजर आए तो इसके लिए आप ब्रा में पैडेड ब्रा या टी शर्ट ब्रा पहनें। ये आपको एक बेहतरीन लुक देगी। इसको पहनकर आप पूरा दिन कंफर्टेबल महसूस करेंगी। आप यदि शिफॉन, लेस, कॉटन या सिल्क ब्लाउज पहन रही हैं तो उसके लिए पेडेड ब्रा सबसे बेहतर ऑप्शन है। लेकिन यदि आपकी ब्रेस्ट थोड़ी हैवी और आप पैडेड ब्रा को नहीं पहनना चाह रही हैं तो उसकी जगह टी शर्ट ब्रा पहनें। इससे आप कंफर्टेबल भी रहेगी साथ ही आपका ब्लाउज इस ब्रा पर परफेक्ट लुक देगा। पेडेड ब्रा और टी शर्ट ब्रा में आपको बहुत सारे ऑप्शन बाजार में मिल जाएंगे।

गाउन के लिए सेम कलर की लॉन्जरी

Lingerie for Bridal
Lingerie of same color for gown

ब्राइड को गाउन काफी पसंद आते हैं। अगर आपके गाउन पर लेस और कढ़ाई का वर्क है तो जरूरी है कि आप इस तरह की लॉन्जरी पहनें जो उसके वर्क से मैच करती हो। जिससे कि अगर वह कहीं से दिख भी जाए तो सुंदर ही नजर आए। गाउन को ध्यान में रखते हुए ही लॉन्जरी का चुनाव करें। और ध्यान रखें आपके गाउन का जो रंग है वही रंग लॉन्जरी का भी हो।

अनारकली सूट और सलवार सूट के लिए ब्रा

आप अपनी शादी के लिए महंगे सूट जैसे अनारकली या फिर हैवी सूट खरीदती है। लेकिन उनके नीचे पहने जाने वाली लॉन्जरी पर आपका ध्यान नहीं जाता है। जबकि लॉन्जरी का परफेक्ट होना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आपका सूट उतना परफेक्ट नजर नहीं आएगा। लेकिन यहां ये बात ध्यान देनी जरूरी है कि आपके सूट की नेकलाइन कैसी है क्या वह हॉल्टर नेक है या फिर बैकलेस है। क्योंकि आपको ब्रा उसी के अकोर्डिंग खरीदनी है। यदि हॉल्टर नेक है तो आप फूल कवरेज वाली ब्रा खरीदें। और यदि बैकलेस है तो आप बैकलेस ब्रा ही पहनें। तभी आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा।

इंडो वेस्टर्न ड्रेस के लिए फैंसी ब्रा

fancy bra
fancy bra for indo western dress

आजकल इंडो वेस्टर्न ड्रेस काफी ट्रेंड में है। इसलिए मार्केट में एक से बढ़कर एक ड्रेस आ रही हैं। ब्राइडल को इस तरह की ड्रेस काफी भांति है क्योंकि इन्हे कैरी करने में समय नहीं लगता है। ऐसे में आप इनके नीचे पहने जाने वाली ब्रा का सही चुनाव करे। वैसे तो देखा जाता है इंडो वेस्टर्न में अधिकतर श्रग या फिर ऊपर लॉन्ग जैकेट होती है। ऐसे में आप अपनी पसंद की ट्रेडिंग ब्रा खरीद सकती हैं। पेडेड ब्रा हो या फिर फैंसी ब्रा आप कुछ डिफरेंट लुक में इन्हे खरीदें।