अपनी बेटी के लिए ऐसे खरीदें लॉन्जरी
किशोरावस्था ही वह अवस्था होती है जिस समय अगर सही लॉन्जरी का इस्तेमाल नहीं किया जाए तो फिगर ख़राब होने की सबसे ज्यादा संभावना होती हैI ऐसे में मांओं को चाहिए कि अपनी टीनएज बेटी के लिए सही लॉन्जरी का चुनाव करेंI
Teenager Lingerie: बेटी के लिए क्या अच्छा है ये एक माँ से बेहतर कोई नहीं जानता हैI लेकिन जब बेटी किशोरावस्था की दहलीज पर कदम रखती है तो ये माँ और बेटी दोनों के लिए एकदम नया अनुभव होता हैI माँ को भी समझने में परेशानी होती है कि उनकी बेटी के लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं, खासकर लॉन्जरी के मामले मेंI वे अपनी बेटी के लिए वैसी ही लॉन्जरी खरीदती हैं जैसी लॉन्जरी का वे इस्तेमाल करती हैंI लेकिन किशोरावस्था ही वह अवस्था होती है जिस समय अगर सही लॉन्जरी का इस्तेमाल नहीं किया जाए तो फिगर ख़राब होने की सबसे ज्यादा संभावना होती हैI ऐसे में मांओं को चाहिए कि अपनी टीनएज बेटी के लिए सही लॉन्जरी का चुनाव करें ताकि उनकी बेटी के लिए किशोरावस्था आरामदायक बन सकेI
टीनएजर ब्रा

किशोरावस्था में जब बेटी पहली बार ब्रा पहनना शुरू करती है तो उसे ब्रा में काफी असहज महसूस होता हैI उन्हें ब्रा का हुक चुभता है और ब्रा पहनने का बिलकुल मन नहीं करता हैI ऐसे में उनके लिए शुरुआत में टीनएजर ब्रा सबसे सही होता हैI इस ब्रा को खासतौर पर टीनएजर्स के लिए तैयार किया जाता हैI इसकी खासियत ये है कि टीनएजर्स ब्रा में ना तो कोई पैड लगा होता है और ना ही कोई वायर्ड भीI इस ब्रा में हुक भी नहीं होता, जिसकी वजह से शुरूआती दिनों के लिए ये काफी आरामदायक रहती हैI
टीशर्ट ब्रा

किशोरावस्था के लिए टीशर्ट ब्रा भी अच्छी होती हैI टीनएज में कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं जिनके साथ सही ब्रा का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है, ताकि बेटी के को स्टाइल के साथ कोई समझौता ना करना पड़ेI इस ब्रा में शेप देने के लिए हलका सा पैड लगा होता हैI यह आरामदायक होने के साथ-साथ क्लीन लुक देती है, खासकर तब जब आप ने फिटिंग की और पतली ड्रैस पहनी होI
स्पोर्ट्स ब्रा

किशोरावस्था में लड़कियां कई तरह की एक्टिविटीज करती हैं, जिसके लिए शरीर का रिलैक्स होना बहुत जरूरी होता है और ये काम करती है स्पोर्ट्स ब्राI इस ब्रा को पहनना काफी आसान होता है और इसमें कोई हुक भी नहीं होता हैI इसलिए अपनी बेटी के लिए जब लॉन्जरी खरीदने जाएँ तो स्पोर्ट्स ब्रा जरुर खरीदेंI
स्ट्रैपलैस ब्रा

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें स्ट्रैप नहीं होताI किशोरावस्था में आदत नहीं होने के कारण ब्रा स्ट्रेप्स दिखने पर टीनएज लड़कियां काफी असहज महसूस करती हैंI ऐसे में आप अपनी बेटी के लिए स्ट्रैपलैस ब्रा खरीद सकती हैंI स्ट्रैपलैस ब्रा खरीदते समय यह जरूर ध्यान रखें कि ब्रा के साइड और पीछे की पट्टी चौड़ी हो ताकि ब्रा सही जगह पर टिकी रहे और अच्छी फिटिंग देI
फुल कवरेज ब्रा

ये ब्रा ब्रेस्ट को हर तरफ से कवर करती है और पूरा आराम पहुंचाती हैI ये ज्यादातर फ्लोरल प्रिंट में आती हैI इसे पहनने से ब्रेस्ट का साइज़ सही रहता हैI इस ब्रा को अपनी बेटी के लॉन्जरी लिस्ट में जरुर शामिल करेंI