साहसिक गतिविधियों का बढ़ रहा है क्रेज़
लोग ऐसी जगह पर जाना और ठहरना पसंद करते हैं जो प्रकृति के बीच और साहसिक गतिविधियों में शामिल होने का पूरा पूरा विकल्प दे ताकि युवा घूमने के साथ साथ अपने जीवन में रोमांच का भी लुत्फ़ उठा सके।
Camping Places in India: एक समय था जब लोग धार्मिक स्थल या फिर किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा के लिए निकलते थे लेकिन बदलते दौर के साथ घूमने फिरने के तरीक़ों में भी बदलाव आया है। अब लोग ऐसी जगह पर जाना और ठहरना पसंद करते हैं जो प्रकृति के बीच और साहसिक गतिविधियों में शामिल होने का पूरा पूरा विकल्प दे ताकि युवा घूमने के साथ साथ अपने जीवन में रोमांच का भी लुत्फ़ उठा सके। यही वजह है कि वर्तमान में कैम्पिंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग जैसी गतिविधियों का क्रेज़ बाधा है। लोग किसी भी जगह पर चाहे क्यों नहीं हो इस तरह की गतिविधियों के बारे में जानकारी चाहते हैं। लोगों को ऐसी जगहों की तलाश रहती हैं जहां जाकर वह इन गतिविधियों को पूरा कर सकें।
हमारे देश में कई ऐसे कैंपिंग डेस्टिनेशन हैं। कैंपिंग करना यदि आपको पसंद है तो आप साहसिक गतिविधियों का मज़ा उठाने के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हमने आपको कुछ ऐसी खास और बेहतरीन जगहों के बारे में बताया है जो देश की बेस्ट कैंपिंग डेस्टिनेशन के रूप में जानी जाती हैं।
ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषिकेश हमारे देश का एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो दुनिया भर में योग और ध्यान के लिए जाना जाता है। इस जगह पर घूमने और टहलने की जगहों की कोई कमी नहीं है लेकिन सबसे ज़्यादा क्रेज़ कैम्पिंग और राफ़्टिंग का है। इस जगह पर देश भर से लोग कैम्पिंग का मज़ा लेने के लिए आते हैं और इस जगह पर होने वाली 25 से भी ज़्यादा साहसिक गतिविधियों का हिस्सा बनते हैं।
कसोल, हिमाचल
हमारे देश में घूमने की शुरूयात ही एक तरह से कसोल से होती है। कोई नया नया घूमना शुरू करता है तो सबसे पहले कसोल जाता है। यह जगह प्राकृतिक रूप से काफ़ी समृद्ध है और एक ऐसा वातावरण प्रदान करती है जहां पर कैम्पिंग आदि आप कर सकें। कसोल में कई ऐसी कैम्प साइट्स हैं जो पर्यटकों को कैम्पिंग कराने के साथ साथ ट्रेकिंग और हाइकिंग भी कराती हैं।
भीमताल, उत्तराखंड

भीमताल हमारे देश की एक बेहतरीन जगह है। इस जगह पर देश भर से लोग घूमने के लिए आते और इस जगह के प्राकृतिक वातावरण को एंजोय करते हैं। इस जगह पर एक जील भी है जो कैम्पिंग से जुड़ी गतिविधियों के लिए बहुत ही ख़ूबसूरत विकल्प देती है। हिमालय की ख़ूबसूरत पहाड़ियों से घिरे इस जगह पर कैंपिंग के दौरान आप साहसिक गतिविधियों के साथ साथ रात को स्टार गेजिंग का भी मज़ा ले सकते हैं।
धर्मशाला, हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला को तिब्बती गुरु दलाईलामा की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है। इस जगह पर लोग घूमने के साथ साथ दुनिया भर से कैम्पिंग के लिए आते हैं। धर्मशाला में कैंपिंग का जो अनुभव आपको होता है वह किसी और जगह पर शायद ही होगा। कांगड़ा की पहाड़ियों के बीच स्थित इस जगह पर कैम्पिंग का मतलब प्रकृति के बीच समय व्यतीत करना है।
जैसलमेर, राजस्थान

आपने ऐसी जगहें तो बहुत देखी होगी जो प्रकृति के बीच जंगल में कैम्पिंग का विकल्प देती हैं। लेकिन ऐसी जगह शायद ही देखी हो जो रेगिस्तान में आपको कैम्पिंग का विकल्प दे। राजस्थान में स्थित जैसलमेर आपको रेगिस्तान में कैम्पिंग का विकल्प देता है। इस जगह पर कैम्पिंग करते हुए आप रेत के टीले देख सकते हैं, रेत में सफारी कर सकते हैं, राज्य के लोकप्रिय नृत्य- संगीत को एंजोय कर सकते हैं।