कैंपिंग के शौक़ीन लोगों के लिए ऋषिकेश क्यों है बेस्ट: Camping in Rishikesh
Camping in Rishikesh

ऋषिकेश में कैंपिंग की जानकारी

ऋषिकेश का सबसे ज़्यादा बड़ा आकर्षण भी यही है जिसमें कैम्पिंग, राफ़्टिंग और ट्रेकिंग शामिल है।

Camping in Rishikesh: कैंपिंग के शौक़ीन लोगों के लिए ऋषिकेश क्यों है बेस्ट हर जगह की अपनी ख़ासियत होती है फिर चाहे वह कोई भी हो। ऋषिकेश की भी अपनी खाशियत है जिसे हम जिसे हम धर्म, कर्म और अध्यात्म से जोड़कर देखते हैं। लेकिन इस जगह पर पर्यटन भी भरपूर है जो तरह-तरह की घूमने वाली जगहों के अलावा कई तरह की गतिविधियों के माध्यम से नज़र आता है। इस तरह के पर्यटन को समान्यतौर पर साहसिक पर्यटन के रूप में जाना जाता है।

वर्तमान में ऋषिकेश का सबसे ज़्यादा बड़ा आकर्षण भी यही है जिसमें कैम्पिंग, राफ़्टिंग और ट्रेकिंग शामिल है। ज़्यादातर युवा इस जगह पर बस कैम्पिंग के लिए आते हैं इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आज यह समझने का प्रयास करेंगे कि कैम्पिंग के शौक़ीन लोगों के लिए ऋषिकेश क्यों अच्छा है। 

ऋषिकेश की सबसे घास बात इस जगह की भौगोलिक स्थित है। यह नगर एक ऐसी जगह पर स्थित है जहां पर पहुँचना सभी के लिए आसान तो है ही इस जगह पर वही सभी चीज़ें मौजूद हैं जो एक पर्यटक को चाहिए। नदी, पहाड़, झरने, खुला हुआ रात का आसमान और एक बेहद ही सुखद और शांत माहौल जो लोगों को बोन फ़ायर और कैम्पिंग के लिए सबसे उपयुक्त जान पड़ता है। इसलिए लोग इस जगह पर खींचे चले आते हैं। रात में सितारों को देखते हैं और दिन में गंगा के निर्झर बहते जल को। इससे भी ख़ास बात यह कि इस जगह पर वह सबकुछ मिल जाता है जो किसी भी पर्यटक के लिए ज़रूरी होता है। 

कैम्पिंग के लिए उपयुक्त जगह 

Camping in Rishikesh
Camping in Rishikesh Places

ऋषिकेश में नदी, पहाड़ और झरने तीनों हैं जोकि इसे कैम्पिंग और ट्रेकिंग के अनुकूल बनाते हैं। यही कारण है कि ऋषिकेश में कैम्पिंग की सैकड़ों इकाइयाँ काम कर रही हैं। इस जगह पर आकर आप नदी के किनारों पर घूम सकते हैं। गंगा जी में स्नान कर सकते हैं। किसी झरने आदि की मधुर आवाज़ सुन सकते हैं। 

कैम्पिंग में वैरायटी

Camping in Rishikesh
Rishikesh

ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां पर कैम्पिंग में भी आपको तरह तरह की वैरायटी देखने को मिल जाती है। इस जगह पर आप जंगल कैम्प कर सकते हैं, रिवर व्यू कैम्पिंग कर सकते हैं, वाइल्ड व्यू कैम्पिंग कर सकते हैं। साथ ही साथ इस जगह पर गलिंपस कैम्पिंग, लक्ज़री कैम्पिंग, बैक पैकिंग कैम्पिंग, सर्वाइवल कैम्पिंग और वैन कैम्पिंग कर सकते हैं। 

कैम्पिंग के साथ एक्टिविटीज़ 

Camping Activities
Camping Activities

कैम्पिंग एक ऐसी चीज़ है जिसके साथ कई तरह की ऐक्टिविटीज़ भी जुड़ी हुई हैं। कोई यदि कैम्पिंग कर रहा है तो बोन फ़ायर तो करेगा ही, साथ ही साथ वह रिवर राफ़्टिंग और क्लिफ जंपिंग भी करना चाहेगा। ऋषिकेश आने पर इस तरह के सभी विकल्प पर्यटकों को मिल जाते हैं। 

गंगा नदी का विस्तृत किनारा 

ऋषिकेश में जो लोग कैंपिंग नहीं भी करते हैं वह भी गंगा के तट पर पहरों समय बिताना पसंद करते हैं ऐसे में यदि आप कोई कैम्प लेते हैं जो नदी के बिल्कुल किनारे पर स्थित हो तो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई। आप एक ही जगह पर कैम्पिंग, बोन फ़ायर और रिवर व्यू का मज़ा ले सकते हैं। 

नेचर ट्रेल अथवा नेचर वॉक 

Nature Walk
Nature Walk

कैम्प साइट्स ज़्यादातर नदी के किनारे अथवा जंगल में होती हैं जोकि आपको घूमने और टहलने के कई तरह के विकल देती हैं। ऐसे में प्रकृति के बीच आपको सुबह और शाम के वक़्त टहलना काफ़ी अच्छा लगेगा। यदि आप अपने कैम्प से निकलते हैं तो सम्भव है कि तरह तरह के पक्षी आदि दिखाई दे जाएँ। 

ऋषिकेश में झरने में नहाएँ 

ऋषिकेश में एक नहीं कई-कई झरने हैं जिसमें से कुछ पर तो आसानी से पहुंचा जा सकता है, कई ऐसे हैं जहां पर ट्रेक करके पहुँचना होता है। लेकिन यह रास्ते पूरी तरह से तरह तरह की वनस्पतियों से भरे हुए हैं। इन रास्तों से गुज़रते हुए आपको कई तरह के हरे भरे पेड़ पौधों के मध्य से होकर गुज़रना पड़ेगा। लेकिन एक बार इस जगह पर पहुंच गए तो आपको उस अद्भुत सकून का अहसास होगा जिसे कभी नहीं भूल पाएँगे। इस जगह पर आते हैं तो नीर गढ़ जलप्रपात, पटना जलप्रपात, और फूल चट्टी जलप्रपात देखना तो बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। 

पवित्र गंगा में डुबकी लगाएं

ऋषिकेश में पवित्र गंगा के तट पर बहुत सारे घाट हैं। इस जगह पर ज़्यादातर लोग सिर्फ़ नहाने के लिए आते हैं। आप इन घाटों पर स्नान कर सकते हैं लेकिन आप कैम्पिंग कर रहे हैं तो भी गंगा जी में स्नान के कई अवसर हैं। कैम्प के आसपास आपको कोई ना कोई नदी तो दिख ही जाएगी जहां आप स्नान कर सकते हैं। ऋषिकेश में अपनी कैंपिंग ट्रिप के दौरान राफ्टिंग के दौरान बॉडी सर्फिंग करना भी अपने आप में एक एडवेंचर है।

स्वास्थ्य रहने की कला सीखें

Camping Health Benefits
Camping Health Benefits

दुनिया भर में योग की राजधानी के रूप में जाना जाने वाले ऋषिकेश में जितना धर्म है, उतना ही अध्यात्म है। इस लिहाज़ से इस जगह पर योग और ध्यान के लिए भी पर्याप्त जगहें हैं। इस जगह पर आकर आप अपने अपने मन के साथ साथ तन को भी साधने के उपाय कर सकते हैं। इस जगह पर आकर आप स्वास्थ्य रहने की कला सीख सकते हैं। इस जगह पर योग के साथ आसन, श्वास, ध्यान, विश्राम और आहार पर काम किया जाता है। यह हमारे मन और शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है और बाहय और आंतरिक, दोनों ही तरह से लाभ पहुँचाता है।

कैफे में आराम का समय बिताएं 

इस जगह पर तरह तरह के थीम कैफ़े खुल गए हैं जो आपको तरह तरह के कलाओं से भी परिचित कराते हैं। इन जगहों पर लज़ीज़ खाने के साथ साथ आप गीत संगीत का भी मज़ा ले सकते हैं। इन जगहों पर जिप्सी और नोमैड कैफ़े की भरमार है, ऐसी जगहों पर जाकर आप तरह तरह के घुमक्कड़ों आदि से मिल सकते हैं। किसी नई जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं, कुछ नई जगहें अथवा ट्रेक एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

ऋषिकेश का मूल धर्म और अध्यात्म है, इस जगह को पर्यटन को वैकल्पिक ही मानकर चलना चाहिए। इस जगह पर लोग भी वही आते हैं जो सफु प्रवृत्ति के हो, जिनमें धर्म के प्रति आस्था और विश्वास हो, जो इस जगह की ख़ूबसूरती के साथ साथ इस जगह की वाइव्ज़ को भी पहचानते हो। कैम्पिंग के लिए आप आते हैं तो कैम्पिंग के साथ साथ उपरोक्त बातों का भी ध्यान रखें क्योंकि ये सभी गतिविधियाँ कहीं ना कहीं कैम्पिंग से जुड़ी हुई हैं।