साहसिक पर्यटन की शुरूआत ही ऋषिकेश में राफ्टिंग के ज़रिए होती है।
रिवर राफ्टिंग के लिए यह हमारे देश का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है। इस जगह पर हर साल लाखों लोग सिर्फ़ रिवर राफ्टिंग करने के लिए आते हैं।
River Rafting in Rishikesh: पर्यटन से जुड़ी साहसिक गतिविधियों का ज़िक्र जब भी होता है सबसे पहला नाम राफ्टिंग का आता है। साहसिक पर्यटन की शुरूआत ही ऋषिकेश में राफ्टिंग के ज़रिए होती है। रिवर राफ्टिंग के लिए यह हमारे देश का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है। इस जगह पर हर साल लाखों लोग सिर्फ़ रिवर राफ्टिंग करने के लिए आते हैं। यह तमाम तरह से की जाने वाली पर्यटक सम्बंधित साहसिक गतिविधियों में सबसे रोमांचक मानी जाती है। यही कारण है कि इसे हर कोई करना पसंद करता है और ऋषिकेश चला आता है। ऋषिकेश जोकि अपने आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है इस क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना चुका है। इस लेख के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि ऋषिकेश राफ़्टिंग के लिए बेस्ट क्यों है।
कई जगह से राफ्टिंग की सहूलियत

ऋषिकेश रिवर राफ़्टिंग के लिए बहुत ही अनुकूल जगह है। जिसके लिए बहुत सारी स्थितियाँ और परिस्थितियाँ ज़िम्मेदार हैं। सबसे अच्छी बात यह कि ऋषिकेश में एक नहीं कई कई जगहों से राफ़्टिंग कराई जाती है। जिसकी वजह से लोगों को बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं।
ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश राफ्टिंग
ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश एनआईएम बीच राफ़्टिंग उन लोगों के लिए है जो पहली बार राफ़्टिंग का अनुभव करना चाहते हैं। क्योंकि इसके बीच का स्ट्रेच सबसे आसान और छोटा है, जोकि लगभग 9 किमी है। इस जगह पर आकर आप राफ़्टिंग का ख़ूबसूरत अनुभव ले सकते हैं। इस जगह पर आपको बोटिंग का बहुत अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। 9 किमी की इस राफ्टिंग को पूरा करने में 1-2 घंटे का समय लगता है।
शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग
शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग बहुत ही पॉप्युलर है। ऋषिकेश आने वाले सैलानी ज़्यादातर इसी जगह से राफ़्टिंग करना पसंद करते हैं। यह राफ्टिंग पॉइंट ऋषिकेश से तक़रीबन 18 किमी दूर शिवपुरी से शुरू होती है। इस राफ़्टिंग के दौरान वह सभी क्षण आते हैं जो एक इंसान को रोमांचित कर दें। यह राफ़्टिंग का पोईंट ना तो बहुत ज़्यादा बड़ा है और ना ही बहुत ज़्यादा छोटा। एक स्वास्थ्य इंसान बहुत ही सामान्य रूप से इसे करने के लिए खुदको तैयार कर सकता है।
मेरिन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग

मेरिन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग कॉरपोरेट जगह से जुड़े लोगों के बीच काफ़ी पॉप्युलर है। इस 27 किमी की राफ़्टिंग के दौरान आप क्लिफ जंपिंग और थ्री ब्लाइंड माइस जैसी साहसिक गतिविधियों को भी एंजोय कर सकते हैं। इस स्ट्रेच के दौरान द वॉल, क्रॉसफायर और रोलर कोस्टर जैसे रेपिड्स आते हैं। जिन्हें आप जी भरके एंजोय कर सकते हैं। यह साहस और रोमांच से भरी ट्रिप होती है। इस दूरी को कवर करने में अच्छा ख़ासा समय लगता है।
कोडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग
कोडियाला से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण माना जाता है। एक तो 35 किमी की दूरी और इस स्ट्रेच में आने वाले कुल 13 रैपिड्स मानोकि आपकी ताकत और सहनशक्ति का परीक्षण कर रहे हो। कई बार तो आपकी सहनशक्ति जवाब देने लगती है। लेकिन इसमें जितनी चुनौती है, उतना ही रोमांच भी। इस 35 किमी की दूरी को पूरा करने में लगभग चार घंटे का समय लगता है।
देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग

देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग करने के लिए आपके पास अच्छे खासे अनुभव और एक अच्छी टीम की ज़रूरत होती है। इस 75 किमी की राफ्टिंग को पूरा करने में ताक्रिबन दो दिन का समय लगता है जिसे दो चरण में पूरा किया जाता है। राफ़्टिंग के पहले दिन बीज घाट से 35 किमी की राफ्टिंग करके कोडियाला पहुंचते हैं जहां पर नाइट स्टे किया जाता है। दूसरे दिन बाकी के 35 किमी की राफ्टिंग करके आपको ऋषिकेश पहुँचना होता है।
राफ़्टिंग के अलावा ऋषिकेश में अन्य एक्टिविटीज
क्लिफ जंपिंग

क्लिफ जंपिंग साहसिक गतिविधियों के तहत की जाने वाली एक बहुत ही मज़ेदार और पॉपुलर एक्टिविटीज है। जिसे ऋषिकेश में राफ़्टिंग के दौरान भी किया जा सकता है। यह एक ना एक बार हर कोई करना चाहता है इसमें आपको 30 फीट ऊंची चट्टान से नदी में कूदने का मौका मिलेगा। यह बहुत ही साहसिक और रोमांच से भर देने वाली एक्टिविटी होती है। ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान क्लिफ जंपिंग करना नहीं भूलना चाहिए।
रॉक क्लाइंबिंग

रॉक क्लाइंबिंग एक ऐसी साहसिक गतिविधि है जिसे हर कोई नहीं कर सकता है पर इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जो डर और रोमांच को एक साथ जीना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए ऋषिकेश सबसे माक़ूल जगह है, इस जगह पर आकर वह अपने इस शौक़ को आज़मा सकते हैं। रॉक क्लाइंबिंग के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में गिना जाता है।
कैंपिंग

राफ़्टिंग के बाद ऋषिकेश में जिस चीज़ का सबसे ज़्यादा क्रेज है वह कैम्पिंग है। इस जगह पर आकर लोग रात किसी कैम्प में ठहरते हैं और सुबह को ऐक्टिविटी के लिए निकल जाते हैं। जिसमें ट्रेकिंग, हाइकिंग, नेचर वॉक जैसी तमाम तरह की गतिविधियाँ शामिल हैं। यही वजह है कि हर तरह कि सुविधा और बजट की कैम्प साइट यहाँ मौजूद है। आप भी यदि इस ऋषिकेश आते हैं तो कैम्पिंग ज़रूर करें।
बंजी जंपिंग

बंजी जंपिंग उन लोगों के लिए है जो अपने साहस को आज़माना अथवा डर को जीतना चाहते हैं। यह एडवेंचर एक्टिविटी साहसिक पर्यटन के शौक़ीन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। यह ऋषिकेश में मोहन चट्टी नामक जगह पर करवाई जाती है। इस बंजिंग जंपिग की ऊंचाई 83 मीटर है और यह भारत की सबसे ऊँची मानी जाती है। इस जगह पर आकर जंप करने वालों को एक सर्टिफ़िकेट भी दिया जाता है।
राफ्टिंग के लिए ज़रूरी चीज़ें

– राफ्टिंग पर जाने के लिए हल्के और जल्दी सूखने वाले कपड़े सही रहते हैं।
– राफ़्टिंग के दौरान शॉट्स और टी शर्ट ज़रूर रखें।
– सनस्क्रीन लोशन के साथ एंटीसेप्टिक क्रीम और सनग्लासेस भी रख सकते हैं।
– राफ्टिंग के दौरान आपके पास वॉटरप्रूफ बैग ज़रूर होना चाहिए।
– वॉटरप्रूफ कैमरा हो तो इसे भी आप ले सकते हैं।
– टॉवेल और गीले कपड़ों के लिए प्लास्टिक बैग होने से सहूलियत मिलेगी।
– एनर्जी बार और एनर्जी ड्रिंक भी आप रख सकते हैं।
– सर्दियों के दौरान एक दो गर्म कपड़े और एक्स्ट्रा बैटरी भी रख लें
– कैंपिंग के दौरान अपनी आवश्यकता की ज़रूरी चीज़ें जैसे की मच्छर मारने वाली दवा आदि साथ रखें।
