भारत में गर्मियों में स्पोर्ट्स और एडवेंचर ट्रिप के लिए शानदार डेस्टिनेशन: Adventure Destinations
Adventure Destinations

इन जगहों की सबसे ख़ास बात

इन जगहों पर आकर लोग तमाम तरह के पर्यटन स्थलों पर घूमने का आनंद लेने के साथ इस तरह के खेलों का भी भरपूर मज़ा लेते हैं।

Adventure Destinations: हमारे देश में गर्मी का मौसम बहुत ही ख़ास होता है। इस दौरान बच्चों की छुट्टियाँ होती हैं। ऐसे में घूमने के साथ-साथ एक ऐसा मौक़ा मिल जाता हैं जहां पर लोग स्पोर्ट्स और एडवेंचर ट्रिप का भरपूर मज़ा ले सके। भारत में कई ऐसी जगहें जो सिर्फ़ अपने यहाँ होने वाली साहसिक गतिविधियों और खेलों के लिए जानी जाती हैं। इन जगहों पर आकर लोग तमाम तरह के पर्यटन स्थलों पर घूमने का आनंद लेने के साथ इस तरह के खेलों का भी भरपूर मज़ा लेते हैं। आप भी यदि इन गर्मियों की छुट्टियों में कुछ ऐसा करने का विचार बना रहे हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले हैं जो कि स्पोर्ट्स और एडवेंचर ट्रिप के लिए जाने जाते हैं। यह एडवेंचर आपकी यात्रा के रोमांच को कई गुना बढ़ा देंगे और इनसे प्राप्त अनुभव आप कभी नहीं भूल पाएँगे। 

Also read : एडवेंचर ट्रिप के लिए ट्राई करें भारत के ये वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन

Adventure Destinations
Leh Ladakh

स्पोर्ट्स और एडवेंचर ट्रिप का ज़िक्र होने पर सबसे पहल नाम लेह लद्दाख का आता है। यह एक ऐसी जगह है जहां पर आपको ख़ूबसूरत मौसम, दिल को मोह लेने वाले पहाड़ और चुनौतिपूर्ण रास्ते मिलते हैं। इस जगह पर सैलानियों के लिए देखने, घूमने और करने के लिए बहुत कुछ है। इस जगह पर आकर आप कई साहसिक और रोमांचक खेलों का आनंद उठा सकते हैं। लेह लद्दाख में नदी राफ्टिंग, ऊंट की सफारी, ट्रेकिंग, जीप सफारी, माउंटेन बाइकिंग जैसी तमाम ऐक्टिविटी होती हैं। यह कुछ ऐसी गतिविधियाँ हैं जो आपके यात्रा के रोमांच को कई गुना बढ़ा देंगी। लेह लद्दाख में होने वाला चादर ट्रेक पूरी दुनिया में विख्यात है।  

प्रमुख साहसिक खेल – मोटर राइडिंग 

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों से जा सकते हैं। 

बजट – 15-20 हज़ार 

Rishikesh
Rishikesh

पर्यटन से जुड़ी साहसिक गतिविधियों का ज़िक्र जब भी होता है एक नाम ऋषिकेश का भी आता है। वैसे तो इस जगह को धर्म, अध्यात्म और योग के लिए जाना जाता है लेकिन साहसिक पर्यटन भी भरपूर होता है। जिसकी शुरूआत ऋषिकेश में वाइट रिवर राफ्टिंग के ज़रिए होती है। रिवर राफ्टिंग के लिए यह हमारे देश का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है। इस जगह पर हर साल लाखों की संख्या में लोग सिर्फ़ रिवर राफ्टिंग करने के लिए आते हैं। यह तमाम तरह से की जाने वाली पर्यटक सम्बंधित साहसिक गतिविधियों में सबसे रोमांचक मानी जाती है। इस जगह पर आप राफ्टिंग के अलावा बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स और वन्यजीव सफारी का भी भरपूर आनंत ले सकते हैं। 

प्रमुख साहसिक खेल – वाइट रिवर राफ्टिंग

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग और सड़क मार्ग अथवा ट्रेन से जा सकते हैं। 

बजट – 15-20 हज़ार 

Bir billing
Bir billing

बीर-बिलिंग को भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी कहा जाता है। यह एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसे पूरी तरह से साहसिक पर्यटन गतिविधियों और अपने पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में यह अपनी साहसिक गतिविधियों और कैफ़े कल्चर के कारण दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल किया है। इस जगह पर देसी और  विदेशी दोनों तरह के यात्री आते हैं। इस जगह पर जाते हैं तो पैराग्लाइडिंग के अलावा आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग, नेचर वॉक और ट्रेकिंग का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं। आप तरह तरह की पर्यटन गतिविधियों और पर्यटन स्थलों को एंजोय करने के इस जगह पर कुछ समय शांति और सकून के साथ बिता सकते हैं। 

प्रमुख साहसिक खेल – पैराग्लाइडिंग

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों से जा सकते हैं। 

बजट – 12-15 हज़ार 

Lahaul-Spiti
Lahaul-Spiti

लाहुल-स्पिति को दुनिया भर में एक ठंडे मरूस्थल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। इस जगह पर देश और दुनिया के कोने कोने से इस जगह पर होने वाले पर्यटन से सम्बंधित साहसिक खेलों के लिए आते हैं। यह बाइक राइडर के लिए सबसे चुनौतिपूर्ण और ख़ास डेस्टिनेशन है। आपको भी यदि बाइकिंग का शौक़ है तो आ सकते हैं। साथ ही साथ इस जगह पर होने वाली राफ़्टिंग, ट्रेकिंग और पर्वतारोहण का भी मज़ा ले सकते हैं। लाहुल-स्पिति पहुंचने के रास्ते जितने चुनौतिपूर्ण हैं उतने ही ख़ूबसूरत भी हैं। इस जगह पर आकर बर्फ से ढ़के पहाड़ के साथ रंग-बिरंगे मठ और छोटे-छोटे ख़ूबसूरत गाँव मिलेंगे। 

प्रमुख साहसिक खेल – मोटर राइडिंग 

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों से जा सकते हैं। 

बजट – 15-20 हज़ार 

Andaman & Nicobar
Andaman & Nicobar

अंडमान और निकोबार का नाम आते ही हमारी आँखों में दूर तक फैला समुद्र और नीला आसमान उतर आता है। इस जगह पर वैसे तो लोग यहाँ के समुद्री किनारों की ख़ूबसूरती और समुद्र देखने के लिए आते हैं। इस जगह के ख़ूबसूरत मौसम और प्रकृति के सम्मोहन को एंजोय करते हैं। समुद्र तट के किनारे पर बने कॉटेज, झोपड़ियों में आराम करना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जो इस जगह पर इन सबके अलावा तरह-तरह की साहसिक गतिविधियों का आनंद लेने के लिए आते हैं। इस जगह पर कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स होते हैं जिसमें से स्कूबा ड्राइविंग एक है। इस जगह पर आकर आप एलिफेंट, विजयनगर और भरतपुर जैसे सुमद्र तट पर घूमने के साथ इनका आनंद के सकते हैं।

प्रमुख साहसिक खेल – स्कूबा ड्राइविंग

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग सबसे अच्छा होता है। 

बजट – 20-25 हज़ार 

Gulmarg
Gulmarg

गुलमर्ग दुनिया भर से स्कीयरों को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है। यह हमारे देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय स्कीइंग स्थलों में से एक माना जाता है। एक तरह से देखा जाए तो यह स्कीइंग के शौकीनों के लिए स्वर्ग है। इस जगह पर मौजूद बर्फ से ढकी ढलानें बहुत ही ख़ूबसूरत दुखाई देती हैं और इस पर फिसलने का अपना एक अलग ही रोमांच है। इसलिए, इस जगह पर आपको ज़रूर आना चाहिए। इस जगह पर आकर पर्यटक गोंडोला सवारी का भी आनंद ले सकते हैं जो समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई तक जाती है।

प्रमुख साहसिक खेल – स्कीइंग

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों से जा सकते हैं। 

बजट – 15-20 हज़ार 

Goa
Goa

गोवा में लोग वैसे तो घूमने और अपनी छुट्टियाँ बिताने के लिए जाते हैं। लेकिन यह जगह पूरी दुनिया में अपने साहसिक गतिविधियों के लिए भी जानी जाती है। लोग इस जगह पर बीच पार्टी के साथ-साथ आपको पानी में होने वाले खेलों का मज़ा लेते हुए दिख जायेंगे। गोवा में ट्रैकिंग, स्कूबा डाइविंग, राफ्टिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, कयाकिंग, साइकिल यात्रा और नौकायन का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। लेकिन सबसे ज़्यादा क्रेज़ इस जगह पर स्कूबा डाइविंग के प्रति दिखाई देता है। यह एक बहुत ही मज़ेदार और चुनौतिपूर्ण खेल है। 

प्रमुख साहसिक खेल – स्कूबा ड्राइविंग

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों से जा सकते हैं। 

बजट – 15-20 हज़ार 

Jim Corbett
Jim Corbett

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लोग बाघ की तलाश में पहुंचते हैं। इस जगह का सबसे बड़ा आकर्षण जंगल सफारी है जो सभी को पसंद आती है। इस जगह पर आकर आप कैम्पिंग ट्रेकिंग के साथ सफ़ारी का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं। यह जगह अपने पाँच रोमांचक क्षेत्रों के लिए जानी जाती है, जिनमें से प्रत्येक की अपनी विशेषता है। रॉयल बंगाल टाइगर को देखने का अवसर भारत के किसी भी अन्य स्थान की तुलना में यहाँ अधिक है। यह भी एक तरह का रोमांच ही है जिसे आपको आज़माना चाहिए। 

प्रमुख साहसिक खेल – सफ़ारी 

कैसे पहुंचे –  हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों से जा सकते हैं। 

बजट – 10-15 हज़ार 

इन सभी जगहों पर काफ़ी भीड़भाड़ भी रहती है। यदि आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ जाते हैं तो पहले से ही बुकिंग आदि करा लें और यात्रा पर पूरी तैयारी के साथ जायें। ज़रूरी मेडिसिन और मौसम के अनुसार कपड़े लेकर जायें। यदि आपकी सेहत ठीक नहीं रहती अथवा स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई समस्या है तो साहसिक गतिविधियों को करने से बचे, इन जगहों के मौसम को एंजोय करें।