Earwax Cleaning: हम में से कई लोग कान में माचिस की तीली या अन्य चीज़ो से कान को साफ करते है। कई लोग कान में खुजली करने या कान के मैल को साफ करने के लिए तीली और पिन का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कान साफ करने को लेकर बेहद सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इसमें जरा सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। और समय-समय पर ईयरवैक्स की सफाई ना करने पर सुनने में भी परेशानी पैदा हो सकती है। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कान से मैल को सेफ तरीके से कैसे साफ करें।
ज्यादा ईयरवैक्स होने से क्या होगा
- ज्यादा ईयरवैक्स होने पर कान से सुनाई कम देगा।
- हल्की रिंगिंग और सांय-सांय की आवाज आती रहेगी।
- कानों में खुजली हो सकती है।
- इर्रिटेशन जैसा लग सकता है।
कान साफ करने के तरीके

बेकिंग सोडा
ईयरवैक्स निकालने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके लिए आधा टी स्पून बेकिंग सोडा को लगभग आधे कप गुनगुने पानी में मिलाकर एक ड्रॉपर बोतल में रख लें। एक टाइम में 5 से 10 ड्रॉप कान में डाल सकते हैं और एक घंटे बाद साफ पानी से कान को धो ले।
ईयरवैक्स ड्रॉप
ईयरवैक्स को हटाने के लिए जरूरी है कि उसे पहले सॉफ्ट करना चाहिए। इसके लिए ईयरवैक्स ड्रॉप का उपयोग करें। बाजार में कई ईयरवैक्स ड्रॉप मिल जाएंगे। इसे कम से कम 5-7 दिन डालिए। इससे कान में जमी गंदगी साफ हो जाएगी और कई बार ये खुद से निकल भी जाती है।
नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं
अगर आपका ईयरवैक्स नॉर्मल तरीके अपनाने पर नहीं निकल रहा तो नजदीकी डॉक्टर के पास जाना चाहिए। वो कई आसान तरीकों से आपके कान को साफ कर देंगे।
कान में पानी डालने से फंगस होने का खतरा
कान की भीतरी बनावट बहुत जटिल होती है। ईयर कैनाल बहुत संकरी और टेढ़ी-मेढ़ी होती है। कुछ लोग ये सोचते हैं कि कान को पानी से साफ करने से कान का मैल मुलायम होकर बाहर निकल आएगा। या फिर इसे कॉटन बड्स से निकालने में आसानी होगी। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता है बल्कि ऐसा करने से आपको फंगस का खतरा हो सकता है।