कान साफ करने का सही तरीका क्या है?: Earwax Cleaning
Earwax Cleaning Remedy

कान में जमा मैल परेशानी का कारण बन सकता है

कान में जमा वैक्स या मैल को साफ करने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं।

Earwax Cleaning: कान को स्वस्थ रखने के लिए कान में वैक्स यानि मैल होना जरूरी है। यह कानों को बैक्टीरियल समस्याओं से बचाव कर सकते हैं। साथ ही इससे कान के अंदर गंदगी को आने से भी रोका जा सकता है। ईयरवैक्स आपके कानों को बाहरी धूल मिट्टी और बैक्टीरिया से बचाव कर सकता है। हालांकि, कानों में जमा ईयरवैक्स देखने में खराब लगता है। इसके अलावा अतिरिक्त वैक्स जमा होने पर इसे साफ करना जरूर होता है।

कान में जमा वैक्स या मैल को साफ करने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कान के मैल को गलत तरीके से साफ करने की वजह से इसके पर्दे और अंदरूनी भाग प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए कान में जमा मैल को सुरक्षित तरीके से साफ करना चाहिए। आज हम आपको इस लेख में कान में जमा मैल को साफ करने के कुछ आसान और सुरक्षित तरीके बताएंगे। आइए जानते हैं इन सुरक्षित तरीकों के बारे में-

Earwax Cleaning: बेकिंग सोडा से करें कान की गंदगी साफ

Earwax Cleaning
Baking Soda for Earwax Cleaning

कान की गंदगी को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधा टी स्पून बेकिंग सोडा लें। इसे लगभग आधे कप गुनगुने पानी में डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसे ड्रॉपर बोतल में रखें। अब इससे करीब 10 बूंदें अपने कान में डालें, इसके बाद किसी कपड़े की मदद से कान के ऊपरी हिस्से को साफ कर लें। इससे कान में जमा मैल बाहर निकल सकता है।

हाइड्रोजन पैराक्साइड से करें ईयरवैक्स साफ

Earwax Cleaning Hacks
Hydrogen Peroxide for Earwax Cleaning

ईयरवैक्स को कान से साफ करने के लिए आप हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हाइड्रोजन पैराक्साइड की करीब  5 से 10 बूंदें अपने कान में डालें और 5 मिनट के लिए गर्दन को बगल में झुका लें। इससे गंदगी साफ हो सकती है। सप्ताह में एक बार हाइड्रोजन पैराक्साइड से कान को साफ करने के आपके कान में जमा गंदगी अच्छे से साफ हो सकती है। 

ऑयल से कान की गंदगी होगी साफ

Earwax Cleaning
Earwax Cleaning Hacks

कान की गंदगी को साफ करने के लिए आप ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कान में ऑयल डालने से वैक्स नरम होकर कान से निकल जाते हैं, जिससे गंदगी को बाहर निकालना आसान हो जाता है। इसके लिए जब भी आपको कान में गंदगी साफ करना हो, तो उसके लिए अपने कानों में बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल या फिर नारियल तेल डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो तेल को हल्का सा गुनगुना भी कर सकते हैं। इससे कान की गंदगी ऊपर आ जाती है, जिसे साफ करना आसान हो जाता है। 

कान की गंदगी को साफ करने के लिए आप इन सुरक्षित तरीकों को आजमा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके कान में किसी तरह की समस्या हो रही है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a comment