चूज़ करें ये ब्राइडल लॉन्जरी, हर तरह के आउटफिट के साथ करेंगी मैच: Bridal Lingerie Guide
Bridal Lingerie Guide

चूज़ करें ये ब्राइडल लॉन्जरी, हर तरह के आउटफिट के साथ करेंगी मैच : Bridal lingerie guide

ब्राइडल लॉन्जरी का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ये न केवल शानदार और सुंदर दिखें, बल्कि यह पहनने में कम्फर्टेबल भी होनी चाहिए

Bridal Lingerie Guide: शादी होना यानी कि बहुत सारी शॉपिंग, गाना- बजाना, घर में खुशियों का माहोल और ढेर सारी तैयारियां। जिसमें सबसे जरुरी तैयारी होती है दुल्हन की, अरे भई लड़की दुसरे घर जाएगी तो उसकी तैयारियां तो बनती है। इसलिए सबसे जरुरी है दुल्हन की शॉपिंग। शादी का दिन हर दुल्हन के लिए बहुत खास होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए जरुरी है कि हर चीज़ का परफेक्ट हो। फिर चाहे वह दुल्हन का लहंगा हो उसकी मैचिंग ज्वेलरी हो, उसकी बैंगल्स या फिर उसकी लॉन्जरी।

वैसे ये देखा गया है कि दुल्हन शादी के कपड़ों पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं पर लॉन्जरी कैसी होनी चाहिए इस पर बिलकुल ध्यान नहीं देती। लेकिन आपको बता दें कि जितने जरुरी कपड़े होते हैं उतने ही जरुरी है कि आप सही ब्राइडल लॉन्जरी को चुनाव करना। ब्राइडल लॉन्जरी का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ये न केवल शानदार और सुंदर दिखें, बल्कि यह पहनने में कम्फर्टेबल भी होनी चाहिए ताकि आप अपने शादी के खास दिन को और भी ज्यादा खास बना सके।

Also read: अपनी वेडिंग आउटफिट के साथ ब्राइडल लॉन्जरी कलेक्शन पर भी दें ध्यान

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि किस प्रकार के  लॉन्जरी कलेक्शन का चुनाव करें तो हम अपने इस अर्टिकल में आपको इसके बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप सही लॉन्जरी को सिलेक्ट कर के अपने शादी वाले दिन को न सिर्फ खास बल्कि कम्फर्टेबल भी बना सकती हैं। तो चलिए बिना समय ख़राब किये आपको बताते हैं कि आप अपने लिए किस प्रकार की लॉन्जरी को चुन सकते हैं।

इस तरह की लॉन्जरी खरीदें ब्राइडल :

1. स्ट्रैपलेस ब्रा:

Bridal Lingerie Guide
image credit – clovia

यदि आप अपने शादी के जोड़े के साथ स्ट्रैपलेस या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहनना चाह रही है तो आपके लिए स्ट्रैपलेस ब्रा एक अच्छा आप्शन है। स्ट्रैपलेस ब्रा आपको अच्छा सपोर्ट देगी और आपके लुक को भी बहुत सुन्दर बनेगी। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप स्ट्रैपलेस ब्रा को कैरी कर सकते हैं।

2. कॉर्सेट ब्रा:

Corset Bra
Corset Bra (image credit – nykaa)

कॉर्सेट न केवल आपको एक परफेक्ट शेप देता है बल्कि यह आपको रॉयल लुक भी देता है, इसे आप अपने शादी के जोड़े के नीचे पहन सकती हैं। यह आपके पेट और कमर को टाइट करके आपके फिगर और आपके लुक को सुन्दर बनाती है।

3. ब्राइडल सेट:

Bridal Set
picture credit – love bird lingerie

ब्राइडल सेट में ब्रा और पैंटी का मैचिंग सेट होता है। यह बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लगता है। आप इसे अपने शादी के दिन और हनीमून दोनों के दौरान पहन सकती हैं।

4. मिरैकल ब्रा:

Miracle Bra
Miracle Bra (image credit – zivame)

मिरैकल ब्रा बहुत ही सॉफ्ट होती है और साथ ही यह लाइटवेट होती हैं। इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा साथ ही यह ब्रीदेबल फैब्रिक में है जो पहनने में काफी कम्फर्टेबल होती हैं।

5. ब्लाउज़ ब्रा:

Blouse Bra
Blouse Bra (picture credit – zivame)

अगर आप ऐसी ब्रा कैरी करना चाहती हैं, जिसको आप साड़ी के साथ भी पहन सकें और आपका लुक भी अच्छा लगे तो आप आप ब्लाउज़ ब्रा को चूज कर सकती हैं। ये ब्रा होने के साथ साथ ब्लाउज़ भी है, जिसे आप आसानी से मैच करके किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह ब्लाउज़ आपके लुक को ग्लैम तो देगा ही साथ ही यह आपकी साड़ी को एलीगेन्ट लुक भी देता है।

6. ब्रालेट ब्रा:

Bralet Bra
Bralet Bra (picture credit – clovia)

लॉन्जरी चूज करते हुए अगर आप फैशन ट्रेंड की तरफ अपना रुख करते हैं तो सबसे ज्यादा ब्रालेट ट्रेंड में है। दिशा पटानी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी हिरोइनें भी ब्रालेट का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी इसको कैरी करें तो यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा।

7. लेस ब्रा:

Lace Bra
Lace Bra (picture credit – ajio)

लेस ब्रा बहुत ही खूबसूरत लुक देती है, इस तरह के लेस ब्रा की डेलीकेट डिजाइन और शीयर फिनिशिंग इस ब्रा को ब्राइडल लॉन्जरी का अहम हिस्सा बनती है। इसको आप रेड, पिंक, मरून जैसे कलर में के सकते हैं, और साथ ही सॉफ्ट फैब्रिक में लेस ब्रा हो तो यह पहनने में भी कम्फर्टेबल रहती है। 

8. ट्यूब ब्रा:

Tube Bra
Tube Bra (picture credit – zivame)

अगर आप ऑफ शोल्डर ड्रेस, या नेट के फेब्रिक का ब्लाउज़ पहनते हैं तो आपके लिए ट्यूब ब्रा बहुत ही बेस्ट आप्शन है। इन्हें हॉल्टर नेक, क्रिस-क्रॉस ब्रा की तरह भी पहना जा सकता है जो काफी कम्फर्टेबल भी रहता है और साथ ही साथ यह आपके स्टाइलिश कपड़ों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत भी नहीं करेगा।

9. स्टिक ऑन ब्रा:

Stick on Bra
Stick on Bra (picture credit – nykaa)

स्टिक ऑन ब्रा बैकलेस और डीप नेक वाली ड्रेस या ब्लाउज के साथ पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह पहनने में काफी कम्फर्टेबल रहती है और साथ ही इसमें फिटिंग भी अच्छी आती है। इसलिए बेकलेस ड्रेस के साथ आप स्टिक ऑन ब्रा को कैरी कर सकते हैं।

लॉन्जरी खरीदते समय ध्यान रखें इन बातों को:

1. कम्फर्ट का ध्यान रखें:

शादी के दिन आप लंबे समय तक लहंगा या भारी साड़ी पहनते हैं, जिसके लिए जरुरी है कि आपको ऐसे लॉन्जरी का चुनाव करना चाहिए जो न सिर्फ आपके लुक को बेहतर बनाये बल्कि आपके लिए कम्फर्टेबल हो।

2. अपने शादी के जोड़े के अनुसार लॉन्जरी चुनें:

bridal lingerie guide
bridal lingerie guide

आपकी लॉन्जरी आपके शादी के जोड़े के साथ अच्छी तरह से मैच होनी चहिये। यदि आप बैकलेस या डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं, तो स्ट्रैपलेस या बैकलेस ब्रा को कैरी करें। अगर आपका लहंगा या साड़ी हल्की और ट्रांसपेरेंट है, न्यूड या स्किन टोन लॉन्जरी पहनें।

3. फिटिंग का ध्यान रखें:

अच्छी फिटिंग वाली लॉन्जरी न सिर्फ आपके लिए कम्फर्टेबल होती है बल्कि आपके फिटनेस को भी उभारती है। गलत फिटिंग वाली ब्रा आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है। इसलिए फिटिंग का खास ध्यान रखें।

4. सही फैब्रिक चुने:

comfort and fabric
comfort and fabric

लॉन्जरी का फैब्रिक बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। शादी के दिन के लिए सैटिन, सिल्क या लेस फैब्रिक वाली लॉन्जरी बेहतर रहेगा। क्योंकि इनका फैब्रिक सॉफ्ट होता है जो आपकी स्किन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देता।

5. स्टाइल और डिज़ाइन:

ब्राइडल लॉन्जरी के कई स्टाइल और डिज़ाइन बाजार में मिलते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप जैसी ड्रेस कैरी कर रहे हैं उसके हिसाब से ही आपके लॉन्जरी का स्टाइल और डिज़ाइन हो। जो पहने में ओड न लगे।

तो ये हैं खास ब्राइडल के लिए लॉन्जरी डिज़ाइन जिनका चुनाव न सिर्फ ब्राइडल के लुक को खुबसूरत बनाएगा बल्कि यह कम्फर्टेबल भी है। अगर आप इनको कैरी करते हैं तो न सिर्फ आपका लुक खुबसूरत लगेगा बल्कि आपको यह पहनने में कम्फर्टेबल और आपको स्किन से जुड़ी परेशानी भी नहीं होगी।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...