Footwear for Boho Look: जब हम खुद को स्टाइल करती हैं तो अलग-अलग लुक क्रिएट करने की कोशिश करती हैं। एक कंफर्ट, रिलैक्सड व फ्री स्पिरिट लुक के लिए हम बोहो लुक कैरी करना पसंद करती हैं। यह एक ऐसा लुक है, जिसमें आप काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं और कई तरह के कलर व पैटर्न को शामिल कर सकती हैं। साथ ही साथ, चंकी एक्सेसरीज को भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन अपने लुक को कंप्लीट टच देने के लिए आपको फुटवियर पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। जब आप सही फुटवियर पहनती हैं तो इससे आपको अपने लुक व स्टाइल को एन्हान्स करने में मदद मिलती है।
अमूमन बोहो लुक में हम अगर फुटवियर को लेकर गड़बड़ कर देते हैं तो इससे पूरा लुक बिगड़ जाता है। मसलन, इस लुक में ग्लैडिएटर्स आदि पहनना अच्छा ऑप्शन माना जाता है, जबकि हील्स को अवॉयड करना ज्यादा अच्छा रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फुटवियर के कुछ ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बोहो लुक में आसानी से कैरी कर सकती हैं-
Also read: Footwear Hack: फुटवियर से पैर कट जाए तो कैसे करें ठीक
ग्लैडिएटर सैंडल्स

जब बात बोहो लुक की हो तो फुटवियर में ग्लैडिएटर सैंडल्स से बेस्ट शायद ही कोई दूसराअ ऑप्शन हो। ग्लैडिएटर सैंडल्स का स्ट्रैपी डिजाइन और नेचुरल कलर्स बोहो स्टाइल को एन्हान्स करता है। आप अपने बोहो लुक को एक परफेक्ट टच देने के लिए घुटनों तक आने वाले ग्लैडिएटर सैंडल्स को फ्लोई मैक्सी ड्रेस या स्कर्ट के साथ पहनें। इसके अलावा, फुटवियर में आप मेटैलिक, टैन या गोल्ड जैसे न्यूट्रल शेड्स चुनें, जो कलरफुल बोहो आउटफिट्स को बैलेंस करेंगे। अगर आप शॉर्ट ग्लैडिएटर सैंडल्स पहन रही हैं तो इसे डेनिम शॉर्ट्स और एम्ब्रॉयडर्ड टॉप के साथ पेयर करें। इसके साथ फ्रिंज वाला बैग कैरी करना ना भूलें।
फ्रिंज या टैसल सैंडल्स
फ्रिंज और टैसल सैंडल्स भी बोहो लुक में काफी अच्छी मानी जाती हैं। दरअसल, इस तरह की सैंडल्स में फ्रिंज या टैसल डीटेल्स बोहो फैशन का सिग्नेचर हैं, जिसकी वजह से ये सैंडल्स आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करती हैं। आप चाहें तो सिंपल लिनन ड्रेस के साथ फ्रिंज सैंडल्स पहन सकती हैं। वहीं, इन्हें डेनिम शॉर्ट्स और क्रोशे टॉप के साथ भी ट्राई किया जा सकता है। हालांकि, फ्रिंज या टैसल सैंडल्स पहनते समय ध्यान रखें कि आउटफिट में इस स्टाइल को मिनिमल रखें।
एंकल बूट्स
बोहो लुक में आप एंकल बूट्स पहनने का मन भी बना सकती हैं। यह आपके लुक को स्पाइसअप करने में मदद करेगा। सुएड या लेदर के एंकल बूट्स आपके लुक में रस्टिक और कैजुअल टच जोड़ते हैं। एंकल बूट्स में आपके पास बहुत ऑप्शन हैं, लेकिन बोहो लुक के लिए आप ऐसे बूट्स चुनें जिनमें फ्रिंज, कटआउट या एम्ब्रॉयडरी हो। आप इन्हें प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस और ओवरसाइज़्ड कार्डिगन के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ बोहो जंपसूट्स या वाइड-लेग पैंट्स के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं।
मोकासिन्स

मोकासिन्स का फ्रिंज और सॉफ्ट लेदर डिज़ाइन इसे बोहो लुक के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन बनाता है। आप इन्हें सुएड स्कर्ट और बोहो ब्लाउज़ के साथ पहनने का मन बना सकती हैं। अगर आप ठंड के मौसम में बोहो लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लेगिंग्स और ओवरसाइज़्ड स्वेटर के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं। वहीं, अगर आप अपने लुक में एक आर्टिस्टिक टच जोड़ना चाहती हैं तो ऐसे में आप बीडेड या एम्ब्रॉयडर्ड मोकासिन्स को पहनने का मन बना सकती हैं।
प्लेटफॉर्म सैंडल्स
प्लेटफॉर्म सैंडल्स ना केवल काफी कंफर्टेबल होती है, बल्कि इससे आपको एक हाइट भी मिलती है, जिससे आपका बोहो स्टाइल और भी अधिक खूबसूरत लगता है। प्लेटफॉर्म सैंडल्स की खास बात यह है कि इसे आप कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके अपने लुक को खास बना सकती हैं। मसलन, प्लेटफॉर्म सैंडल्स को आप वाइड-लेग पलाज़ो या कुलॉट्स के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा, टियरड ड्रेस या स्कर्ट्स के साथ भी प्लेटफॉर्म सैंडल्स काफी अच्छी लगती हैं। अगर आप एक डिफरेंट लुक किएट करना चाहती हैं तो ऐसे में एम्ब्रॉयडर्ड या फ्लोरल डिज़ाइन वाले सैंडल्स चुनें।
लेस-अप बूट्स

विंटेज-स्टाइल लेस-अप बूट्स बोहो लुक में एलीगेंट टच जोड़ते हैं। ये आपके लुक को बेहद ही खास बनाते हैं। बोहो लुक में आप लेसअप बूट्स को रफल्ड या टियरड ड्रेसेज़ के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा, इन्हें क्रॉप्ड हैरम पैंट्स और स्टेटमेंट जैकेट के साथ भी ट्राई किया जा सकता है। विंटर में बोहो लुक क्रिएट करते हुए आप लेसअप बूट्स को पहनने का मन बना सकती हैं।
एस्पाड्रिल्स
अगर आप फुटवियर में एक बेहद ही कंफर्टेबल और सटल ऑप्शन चुनना चाहती हैं तो ऐसे में आप एस्पाड्रिल्स पहनने का मन बनाएं। ये काफी लाइट और नेचुरल होते हैं, और एस्पाड्रिल्स को गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है। एस्पाड्रिल वेजेज को व्हाइट लेस वाली ड्रेस के साथ पेयर करें। फ्लैट एस्पाड्रिल्स को फ्लोई किमोनो और डेनिम के साथ पहनकर बोहो लुक क्रिएट किया जा सकता है। आप ऐसे एस्पाड्रिल्स चुनें जिनमें एंकल पर टाई-अप डीटेल हो।
काउबॉय बूट्स
बोहो लुक में काउबॉय बूट्स को भी पेयर किया जा सकता है। काउबॉय बूट्स रग्ड और फेमिनिन लुक का परफेक्ट मिक्स देते हैं। बोहो लुक को परफेक्ट टच देने के लिए आप इन्हें फ्लोरल ड्रेसेज़ के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं, डेनिम शॉर्ट्स और फ्रिंज वेस्ट के साथ वेस्टर्न-स्टाइल बोहो लुक पाएं। आप चाहें तो इन्हें फ्लोई, एंकल-लेंथ स्कर्ट्स के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
बीडेड या एम्बेलिश्ड सैंडल्स

बोहो लुक में शेल्स, बीड्स और एम्ब्रॉयडरी से सजी सैंडल्स पहनना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है, जो आपके बोहो लुक को और शानदार बनाती हैं। अगर आप चाहती हैं कि बोहो लुक में ज्यादा फोकस आपकी सैंडल्स पर हो तो ऐसे में आप आउटफिट को न्यूट्रल रखने की कोशिश करें। आप इसे प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस और वूवन बैग के साथ पेयर कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इस तरह की सैंडल्स कैजुअल लुक्स में भी एक्स फैक्टर एड करती हैं।
