Footwear hack
Footwear hack

Footwear Hack: आप भी कई बार इस समस्या से गुजरे ही होंगे। जब भी हम कोई नए जूते या चप्पल लेते हैैं तो वह पहनने पर उतना कंफर्ट नहीं होता है जितना हम सोचते हैैं। अक्सर नए फुटवियर से हमारे पैर कट जाते हैं। कई बार यह तकलीफ इतनी हो जाती हैै कि हमे चलने तक में दिक्कत होने लग जाती है। इस समस्या के बाद तो हम दूसरे फुटवियर भी नहीं पहन पाते हैैं। ज्यादातर जब जूते बहुत अधिक टाइट होते हैं तो त्वचा से रगड़ खाने लगते हैं और इस रगड़ के कारण या तो छाले उभर आते हैं या फिर उस जगह पर सूजन हो जाती है। ये घाव चलने और खड़े होने के दौरान सबसे ज्यादा तकलीफ देते हैं। इसके अलावा पंजे की तरफ से जो जूते, चप्पल या सैंडल चौड़ाई में कम होते हैं, उन फुटवियर में यह तकलीफ होने की आशंका सबसे ज्यादा होती है। इसलिए जब भी आप नए फुटवियर पहनते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए जिससे कि वह आपके पैर को ज्यादा चोटिल ना कर सके। इसके अलावा अगर आपका पैर फुटवियर के कारण चोटिल हो भी गया है तो हमारे पास आपके लिए कई ऐसे घरेलू उपाय हैं जिससे आपके पैर में लगी चोट को जल्द ही राहत दे सकता हैै। तो आइए जानते हैै कि आपके पैर में नए फुटवियर से कट लग जाने पर आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं।

नए फुटवियर से पैर में चोट लगने पर कई लोग बैंडेज लगाकर फिर से उन फुटवियर को पहन लेते हैं। इससे दर्द बढ़ सकता है और जख्म गहरा हो सकता है। इसलिए ऐसा ना करें। इसके अलावा कुछ लोग प्रभावित स्थान पर सेलो टेप लगा लेते हैं, इससे आपकी स्किन खींच सकती है।

नारियल तेल

Footwear hack
Coconut oil

नए फुटवियर से आपका पैर कट गया हैै तो आपको नारियल तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। ये घाव को मॉइश्चराइज करने के साथ ही जलन को भी कम करता है। इसके अलावा अगर आपके पास नारियल की पत्तियां हैं तो उन्हें जला लें और उसकी राख को नारियल तेल में मिलाकर घाव पर लगाएं। ऐसा करने से घाव जल्दी भरने के साथ ही दाग भी नहीं छोड़ेगा।

शहद

Footwear hack
Honey

शहद भी पैर के कट जाने पर उसे जल्द से ठीक कर सकता हैै। शहद में घाव को भरने का गुण होता है। यह जलन और दर्द को भी दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। शहद के इस्तेमाल से दाग बनने की आशंका भी कम हो जाती है। आप चाहें तो शहद को जैतून के तेल में मिलाकर घाव पर लगा सकते हैं।

चावल का आटा

Footwear hack
Rice flour

चावल का आटा खाने के साथ ही हमारी चोट के घाव को भरने में भी काम आ सकता हैै। जी हां चावल के आटे के इस्तेमाल से घाव भी ठीक किया जा सकता है। यह डेड स्कनि को साफ करने में बहुत कारगर होता है। चावल के आटे को जरूरत के अनुसार पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और जब यह कुछ देर बाद सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर दें। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने पर घाव का निशान दूर हो जाएगा।

एलोवेरा

Footwear hack
Aloe vera

हमारी स्किन के लिए एलोवेरा कितना लाभकारी है यह तोे अब भला सभी अच्छे से जानते ही है। घाव लगने के बाद जलन को शांत करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसमें मौजूद कई गुणकारी तत्व घाव को भरने में भी बहुत मददगार होते हैं।

हेयर ड्रायर

Footwear hack
Hair dryer

नए फुटवियर से पैरों को कटने से बचाने के लिए आप नये जूतों के साथ पतले मोजे पहनें और जिस स्थान पर टाइट महसूस हो रहा है वहां हेयर ड्रायर से 30 सेकंड तक हीट दें। फिर जूते को पहनकर थोड़ी देर चलें, ऐसा करने से यह थोड़े फ्लेक्सिबल हो जाएंगे। इसके बाद आप चाहें तो मोजे या फिर बिना मोजे के भी इसे पहन सकती हैं।

Leave a comment