Staircase Makeover

Staircase Makeover से कम बजट में आप पसंदीदा लुक पा सकते हैं

सीढ़ियों के मेकओवर के लिए आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा।

DIY Staircase Makeover: घर का एक-एक कोना उसकी खूबसूरती को निखारता है। यानी आप किसी भी स्पेस को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं। लेकिन जब घर के रिनोवेशन और मेकओवर की बात आती है तो सीढ़ियों को आमतौर पर अनदेखा कर दिया जाता है। जब तक वे अपना काम कर रहे हैं, लोग सीढ़ियों की उपेक्षा करते हैं। हालांकि, लोग इस तथ्य से बेखबर रहते हैं कि यह पूरे घर की सुंदरता को या तो सुधार सकता है या कम कर सकता है।

जहाँ पॉलिश किए हुए बैनिस्टर और रेलिंग के साथ एक खूबसूरत स्टेरकेस आपके घर के लुक को बढ़ा सकता है, वहीं एक डल और घिसी-पिटी सीढ़ियाँ आपके पूरे डेकोर को बहुत बर्बाद कर सकती हैं, चाहे आपने इंटीरियर में कितना भी समय या पैसा क्यों न लगाया हो।

यह समझने की ज़रूरत है कि सीढ़ियों की रीमॉडलिंग आपके पॉकेट पर ज़्यादा भारी पड़ेगी। यह खूब समय भी लेगी और घर में रहने वालों को असुविधा भी होगी।

हालांकि जब सीढ़ियां अच्छी स्थिति में हो लेकिन उसका लुक डल होता जा रहा हो, तो आप कुछ आसान चीज़ों से उसके अपीयरेंस को बदलकर नयापन ला सकते हैं।

स्टैंसिल का इस्तेमाल

स्टैंसिल और पेंट के कैन का इस्तेमाल करने से सरल तरीका और कुछ नहीं हो सकता है। अगर स्टेर के राइज़र फीके पड़ गए हैं या डल हैं, तो उन्हें पेंट के नए कोट से चमकाएं। फिर आप इसे कुछ स्टैंसिल आर्ट के साथ एक नया, ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। आपको बस एक ऐसा पैटर्न चुनना है जो ऊपर चढ़ने के दौरान लोगों को कंफ्यूज़ किए बिना सीढ़ी को सूक्ष्मता से ऊपर उठाए।

ऐसा पेंट चुनें जो आपके घर के कलर पैलेट के साथ पूरी तरह मेल खाता हो।

वॉलपेपर भी काम का

आप अपनी सीढ़ियों पर वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने स्टेर ट्रेड्स पर पेंट का एक नया कोट लगाएं और राइजर को वॉलपेपर से कवर करें। बस सुनिश्चित करें कि आप उन्हें सही ढंग से मापते हैं ताकि वॉलपेपर पूरी जगह को अच्छे से छुपाएँ।

स्टेर रनर को पेंट करें

स्टेर रनर को डार्क शेड में पेंट कर स्टेरकेस को नया जीवन दें। किसी ऑफ-व्हाइट स्टेरकेस पर गोल्डन बॉर्डप के साथ ब्लैक रनर अच्छा रहेगा। आप अपने ओवरऑल डेकोर के साथ मैच करने वाला कलर चुन सकते हैं।

आप अपनी सीढ़ी को बड़ा दिखाने के लिए हल्के रंगों का भी चयन कर सकते हैं।


टाइल्स के साथ मोज़ेक इफेक्ट लाएं

एक और लोकप्रिय DIY  स्टेरकेस मेकओवर आइडिया है टाइल्स के साथ मोज़ेक इफेक्ट बनाना।

Staircase Makeover
Bring out the Mosaic Effect with Tiles

अब, टाइल्स बिल्कुल सस्ते नहीं हैं। हालांकि, यदि आप अलग-अलग बचे हुए पैटर्न थोक में खरीदते हैं, तो इससे आपको कम खर्च करना पड़ेगा। आप अपनी क्रिएटिविटी का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने राइजर के लिए आकर्षक डिजाइन बनाने के लिए मिसमैच टाइल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप टूटी हुई सिरेमिक टाइल्स के टुकड़ों को एक साथ रखकर ध्यान आकर्षित करने वाले डिज़ाइन भी बना सकते हैं।

स्टिकर्स या डिकल्स का इस्तेमाल

यदि टाइल्स आपके बजट में नहीं है, तो आप स्टिकर्स या डिकल्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। डिकल्स के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने पसंद के डिज़ाइन, पिक्चर या कलर के साथ इसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं। अगर आप रेंट पर रह रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसे निकालना और अप्लाई करना बेहद आसान है।

चूंकि बाजार में कई प्रकार के स्टिकर और डिकल्स उपलब्ध हैं, आप अपनी पॉकेट पर ज़्यादा भार दिए बिना भी टाइल इफेक्ट इससे पा सकते हैं या अपने डेकोर को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए फ्लोरल डिज़ाइन चुन सकते हैं।

रेलिंग को रंगे

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी सीढ़ियों में कितनी मेहनत और पैसा लगाते हैं, आपकी पुरानी रेलिंग आपके सभी कोशिशों पर भारी पड़ सकती है। इस आइडिया के साथ अपनी रेलिंग को पेंट का एक नया कोट दें या इसकी सतह को पॉलिश करें।

यदि इसे मरम्मत की ज़रूरत है, तो इसकी स्थिति और बिगड़ने से पहले इसे ठीक करने के लिए थोड़ा सा खर्च करें। यदि आपकी सीढ़ी पर कोई स्पिंडल हैं, तो आप उन्हें एक नए, फ्रेश लुक के लिए या तो बदल सकते हैं या हटा सकते हैं। अपनी सीढ़ियों की रेलिंग को अपडेट करना शायद आपकी सीढ़ियों को निखारने का सबसे तेज़ और आसान तरीका है।

रेनबो स्टेर्स

Staircase Makeover
Rainbow Stairs

फार्म हाउस, बीच हाउस और वैकेशन होम के लिए रेनबो स्टेर परफेक्ट है, लेकिन अगर रंग आपको खुश करते हैं तो आप अपने घर में ये रेनबो स्टेरकेस तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको सीढ़ियों को अलग-अलग ठोस रंग में इन्हें रंगना है। यह जरूरी नहीं कि बोल्ड रंगों को चुने क्योंकि व्हाइट मोल्डिंग के साथ पेस्टल शेड्स भी एक अच्छा विकल्प है।

वॉल डेकोर न भूलें

भले ही आपकी सीढ़ियां शानदार दिखें, लेकिन उसके बगल की दीवार डल हैं, तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। एक बार जब आप अपनी सीढ़ियों का मेकओवर कर लें तो पास की दीवार को पेंट करवा लें या कुछ मोल्डिंग ट्राय करें। आप डिकेल वॉल आर्ट के साथ स्टेरकेस गैलरी वॉल भी बना सकते हैं या वुडन फ्रेम में फैमिली पोट्रेट, आर्ट या मोटिवेशनल कोर्ट्स डिस्प्ले कर सकते हैं। ध्यान रहे किं पूरे स्पेस को न भरें क्योंकि इससे लुक हैवी लगने लगेगा। वॉल डेकोर के लिए आप कोई वुडन आर्ट भी बना सकते हैं।

डेकोर पीस

Staircase Makeover
Decor Piece

अगर आप सीढ़ियों की खूबसूरती में चार चाँद लगाना चाहते हैं तो सीढ़ियों के किनारों पर डेकोर पीस रख सकते हैं। आप या तो छोटे-छोटे फ्लावर पॉट्स रख सकते हैं या फिर लाइटिंग से चलने वाले आर्टिफिशियल कैंडल भी सजा सकते हैं। यह भी ज़रूरी नहीं कि आप हर सीढ़ी पर कोई आइटम रखें। आप सीढ़ी शुरू होने वाली साइड की जगह पर एक खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम रख सकते हैं, स्कल्पचर भी एक अच्छा विकल्प है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ग्लास आइटम भी रख सकते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल रखना है कि सीढ़ी चढ़ते वक्त ये आइट्मस किसी भी तरह से दिक्कत पैदा न करें और इनके गिरने या टूटने की आशंका न हो।

Leave a comment