ऐसे करें ट्रेवलिंग के लिए सही फुटवियर का चुनाव
अगर आप चाहती हैं कि ट्रेवलिंग में आपको कोई परेशानी ना हो तो अपने फुटवियर के चुनाव पर विशेष ध्यान देंI
Footware for Travel: आजकल ट्रेवलिंग के दौरान अधिकांश महिलाएं स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैंI दरअसल वे चाहती हैं कि जब वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ट्रेवल लुक की तस्वीरें पोस्ट करें, तो लोग उनकी खूब तारीफ करें और उस पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स आएंI इसी वजह से वे फैशनेबल कपड़ों के साथ-साथ वैसे फुटवियर का भी चुनाव करती हैं, जो उन्हें स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैंI स्टाइलिश दिखने के चक्कर में वे भूल जाती हैं कि ट्रेवलिंग में स्टाइलिश दिखने से ज्यादा जरूरी है रिलैक्स रहनाI ऐसे में जब अपने डेस्टिनेशन पर पहुँचती हैं तो सोचती हैं कि काश अपने साथ आरामदायक फुटवियर लेकर आती तो कितना अच्छा होताI इसलिए अगर आप चाहती हैं कि ट्रेवलिंग में आपको कोई परेशानी ना हो तो अपने फुटवियर के चुनाव पर विशेष ध्यान देंI आइए जानते हैं कि आपको ट्रेवलिंग के दौरान फुटवियर के चुनाव में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिएI
Also read: Footwear Hack: फुटवियर से पैर कट जाए तो कैसे करें ठीक
हील वाले फुटवियर पहनने से बचें

ट्रेवलिंग के दौरान एक जगह से दूसरी जगह पर जानें में ज्यादा परेशानी ना हो और आप आराम से जा पाएं, इसके लिए आप ज्यादा हील वाले फुटवियर का चुनाव करने से बचेंI अगर आप हील वाले फुटवियर पहनेंगी तो आपको परेशानी तो होगी ही, साथ ही आपके पैरों में दर्द भी होगाI
आरामदायक फुटवियर का करें चुनाव

आप हमेशा कोशिश करें कि आपके फुटवियर आरामदायक हो, ताकि आप जल्दी थके नहीं और आपको घूमने में भी आसानी होI इसके लिए आप वैसे फुटवियर को चुनें, जो पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ आपके पैरों को भी रिलैक्स महसूस कराएँ और सॉफ्ट लेदर के बने होंI
एक से ज्यादा फुटवियर करें कैरी

जब आप ट्रेवल करें तो अपने साथ एक से ज्यादा फुटवियर जरूर रखें, ताकि अगर कभी आपके फुटवियर टूट जाए या उसमें आपको तकलीफ हो, तो आपके पास पहले से बैकअप रहे और आपको कोई परेशानी ना होI
मौसम के अनुसार चुनें फुटवियर

जी हाँ, फुटवियर का चुनाव आप मौसम के अनुसार करें, क्योंकि अगर आप गलत मौसम में गलत फुटवियर का चुनाव करेंगी तो आपको परेशानी तो होगी ही, साथ ही आपके ट्रिप का मज़ा भी बेकार हो जाएगाI जैसे आप किसी ठंडी जगह पर घूमने के लिए जा रही हैं और आपने अपने साथ बूट या शूज नहीं रखा है तो आपको वहां पैरों में काफी ठंड लगेगी और आप एन्जॉय करने के बजाए ठंड से परेशान रहेंगीI इसलिए ट्रेवलिंग में फुटवियर के चुनाव का खास रूप से ध्यान रखेंI
ट्रेवल के लिए हलके फुटवियर चुनें
जब आप ट्रेवल करें तो कोशिश करें कि आपके फुटवियर हलके यानी लाइट वेट के हों, ताकि आपको चलने-फिरने में परेशानी ना होI साथ ही यह भी कोशिश करें कि एक दम नए फुटवियर पहन कर ट्रेवल ना करें, क्योंकि कई बार नए फुटवियर में शू बाईट की समस्या भी होती है, जो दर्दनाक होते हैं और जिसकी वजह से चलने में परेशानी होती हैI इसलिए वही फुटवियर लेकर चलें, जिनका इस्तेमाल आप पहले कर चुकी हैंI
