सफर पर जाने से पहले आपको भी होती है घबराहट, तो ऐसे बचें ट्रेवल एंग्जायटी से: Travel Anxiety Precautions
Travel anxiety precautions

ट्रेवल एंग्जायटी से बचना है आसान, अपनाएं ये तरीके

आइए जानते हैं कि आप ट्रेवल एंग्जायटी को कैसे कम कर सकती हैं और अपने सफर को खुशनुमा बना सकती हैंI

Travel Anxiety Precautions: कुछ लोगों को ट्रेवल करना बहुत पसंद होता है, उन्हें मौका मिलता है नहीं कि घूमने के लिए निकल पड़ते हैंI वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्‍हें ट्रेवल करना बिलकुल भी पसंद नहीं होता हैI उन्हें ट्रेवल का नाम सुनकर ही घबराहट होने लगती है और अगर वे घूमने जाते भी हैं तो पूरे समय स्ट्रेस में ही रहते हैंI दरअसल इस स्थिति को ट्रेवल एंग्जायटी कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति को ट्रेवल के समय घबराहट और बैचैनी महसूस होती हैI आइए जानते हैं कि आप ट्रेवल एंग्जायटी को कैसे कम कर सकती हैं और अपने सफर को खुशनुमा बना सकती हैंI

Also read: ट्रेवलिंग में फुटवियर के चुनाव में बरतें ये सावधानियां

Travel Anxiety Precautions
Prepare for travel in advance

अगर आपको ट्रेवल के समय एंग्जायटी होती हैं तो आप इससे बचने के लिए जब भी ट्रेवल करने वाली हों, इसकी तैयारी पहले से ही कर लें, ताकि आखिरी समय में समय की कमी के कारण आपको परेशानी ना हो और टेंशन में आपकी एंग्जायटी ना बढ़ेI साथ ही आप इस बात पर भी खास रूप से ध्‍यान दें कि ट्रेवल के लिए आपको जब भी जाना हो तो समय से पहले ही घर से निकल जाएँ, ताकि देर ना हो और आप अपनी एंग्जायटी को कंट्रोल में रख सकेंI

Busy
Keep yourself busy during travel

ट्रेवल के दौरान एंग्जायटी से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप ट्रेवल में खुद को व्यस्त रखें और अपने साथ कुछ ऐसी चीजें लेकर चलें जिससे आपका ध्यान डिस्‍ट्रैक्‍ट रहे और आप अनावश्यक बातों के बारे में ना सोचें और ना ही परेशान होंI इसके लिए आप ट्रेवल में गाने सुन सकती हैं, किताबें आदि पढ़ सकती हैं, मूवी देख सकती हैंI आप ट्रेवल में खुद को रिलैक्स रखने के लिए ट्रेवल से पहले वॉकिंग, जॉगिंग, योगा आदि भी कर सकती हैं, इससे भी आपको फायदा होगाI

Identify your triggers
Identify your triggers

आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि ट्रेवल में आपको सबसे अधिक कौन-सी बातें परेशान करती हैंI यह आपकी एंग्जायटी को कम करने में मदद कर सकता हैI इसलिए जब आप ट्रेवल करें तो इस बात पर जरूर अपना ध्यान आकर्षित करें कि आप कब और किस स्थिति में परेशान हो जाती हैं, ताकि अगली बार आपको अपनी एंग्जायटी को कंट्रोल करने में मदद मिल सकेI

ट्रेवल में एंग्जायटी होना आम बात है, इसलिए आप फ्लाइट में बैठने या ट्रेन में लंबे सफर के दौरान एंग्जायटी होने पर लंबी-लंबी सांसें लें, ऐसा करने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है, जिससे हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर कम होता है और कोर्टिसोल लेवल घटता है और आपको शांति महसूस होती हैI

Hydration
Keep yourself hydrated while travelling

ट्रेवल के समय खुद को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता हैI इसलिए आप थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें, इससे आपके शरीर में संतुलन बना रहता है और एंग्जायटी कम होती हैI आप ट्रेवल में समय-समय पर वॉशरूम भी जाते रहें, ताकि पानी पीने में कोई रुकावट ना होI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...