मां बनना हर स्त्री के जीवन का एक ऐसा गोल्डन फेज है, जिसे वह ताउम्र याद रखती है। अमूमन इस खबर के साथ फैमिली में खुशियों की लहर दौड़ जाती है लेकिन साथ ही तरह- तरह की सावधानी बरतने की तमाम कवायदें भी होने वाली मां को दी जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि वह बहुत खुश रहे और खुश रहने के लिए बाहर घूमने जाना भी जरूरी है। अगर आप भी प्रेग्नेंट और चाहती हैं कि तमाम परेशानियों और बॉडी में आने वाले बदलावों के बावजूद आप स्टाइलिश दिखें तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
कम्फर्टेबल ड्रेसेज के साथ फुटवियर का भी उतना ही कम्फर्टेबल है। आप चलते समय कम्फर्टेबल महसूस करें इसलिए जरूरी है कि आप कुछ स्पेशल फुटवियर ही पहनें।

स्नीकर्स
इन दिनों प्रेगनेंट नीति मोहन स्नीकर्स पहने अक्सर दिख जा रही है। स्नीकर्स से बढ़िया और कम्फर्टेबल कोई और फुटवियर नहीं है। आप इसे फ्लोई ड्रेस, फंकी पाजामा या मैटरनिटी जींस के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। यह बहुत स्टाइलिश दिखता है। साथ ही, आपके पैरों को बहुत आराम मिलेगा और आप अपनी मर्जी से बिना थके हुए घूम सकती हैं।
स्लाइड
स्लाइड को पिछले दिनों करीना कपूर ने बहुत पहना है। ये बैकलेस और सामने से खुले होते हैं। इनमें हील बिल्कुल नहीं होती है। आप इन्हें घर पर पहन सकते हैं और बाहर भी पहनकर जा सकती हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है ये कई रंगों में उपलब्ध हैं।
कोल्हापुरी
कोल्हापुरी कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। इन्हें पहनने के लिए जरूरी नहीं है कि आप प्रेगनेंट ही हों, लेकिन हां प्रेग्नेंसी में यह बहुत आरामदायक महसूस होते हैं। ये अमूमन हाथ के बने होते हैं और इन्हें वेजीटेबल डाई से कलर किया जाता है। हालांकि, इन दिनों अन्य कई रंगों में भी कोल्हापुरी चप्पलें मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी ड्रेस से मैच करके पहन सकती हैं।
फ्लैट्स
फ्लैट्स कई डिजाइन और स्टाइल में मिलते हैं। चप्पल से लेकर आगे से खुले हुए तक। स्ट्रिंग फ्लैट्स से लेकर टो फ्लैट्स तक। आप इन्हें हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं, जींस से लेकर स्किर्ट और कुर्ती, यहां तक कि साड़ी के साथ भी।
क्लॉग्स
क्लॉग्स पहनने के लिए जरूरी नहीं है कि आप प्रेगनेंट हों ही, लेकिन यह प्रेग्नेंसी में पहनने के लिए कमाल का फुटवियर है। यह इन दिनों ट्रेंड में भी है और कई रंगों में भी। आप इन्हें जींस, पाजामा आदि एक साथ ऐलान से पहन सकती हैं।
फ्लिप फ्लॉप
ये बहुत सॉफ्ट और कुशन वाले फुटवियर हैं, जिन्हें पहनने से प्रेगनेंट महिला को बहुत आराम महसूस होगा। इन्हें खास कुशन सॉफ्ट टेक्नोलॉजी से बनाया जाता है। इसमें ईवीए सोल होता है, पैरों को स्ट्रेस नहीं महसूस करने देता।
स्लिप ऑन
यह एक कैजुअल फुटवियर है, जिसे पहनने के लिए आपको झुकने की जरूरत नहीं। यह स्पोर्ट्स शू की तरह होता है, बस इसमें बांधने के लिए लेस नहीं होता। इसमें अमूमन रबर सोल होते हैं, जो कंफर्ट देते हैं। आप इन्हें मैटरनिटी जींस के साथ पहन सकती हैं।
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com
यह भी पढ़ें –
